- भारत की जीत में ऋतुराज व शुभमन की सलामी जोड़ी की 142 रन की भागदारी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : बेहद गर्मी में 33 बरस के अनुभवी तेज गेंदबाज मैन ऑफ द मैच मोहम्मद शमी के ‘पंजे, पूरे रंग में चल रहे शुभमन गिल की अपने नए सलामी जोड़ीदार ऋतुराज गायकवाड़ के साथ बड़ी शतकीय भागीदारी तथा कप्तान केएल राहुल और सूर्य कुमार के अद्र्धशतकों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में तीन अंतर्राष्टï्रीय वन डे मैचों की क्रिकेट सीरीज के पहले मैच में शुक्रवार को पांच विकेट से हरा कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। भारत की जीत में उसके चार बल्लेबाजों-ऋतुराज, शुभमन, केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव- का अद्र्धशतक जडऩा बेहद सुखद रहा। शुभमन गिल ने अपने मोहाली के गृह मैदान पर और ऋतुराज गायकवाड़ ने वन डे मैचों में अपना पहला अद्र्धशतक पूरा किया। भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने मैच के मिजाज के मुताबिक गियर बदल कर अद्र्धशतक जड़ इस साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफं तीन वन डे अंतर्राष्टï्रीय मैचों की सीरीज में लगातार तीन बार शून्य पर आउट होने के सिलसिले को आखिरकार शुक्रवार को तोड़ दिया। भारत के लिए मोहम्मद शमी का बतौर तेज गेंदबाज तथा सूर्य कुमार यादव का अद्र्धशतक अगले पखवाड़े में शुरू होने वाले वन डे विश्व कप के नजरिए से बहुत सुखद रहा।
बेहद गर्मी में 33 बरस के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (5/51) की करियर की सर्वश्रेष्ठï गेंदबाजी की बदौलत भारत ने टॉस जीत पहले फील्डिंग करते हुए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (52, 75 गेंद, दो छक्के व छह चौके) तथा जवाबी हमला बोलने के अंदाज में उतरे स्टीव स्मिथ के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 94 रन की भागीदारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवर में 276 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस मात्र नौ गेंद खेल कर एक छक्के और दो चौके की मदद से 21 गेंद खेल कर नॉटआउट रहे।
ऋतुराज गायकवाड़ (71 रन, 77 गेंद, 10 चौके) और शुभमन गिल (74 रन, 63 गेंद, दो छक्के और छह चौके) की सलामी जोड़ी की 21.4 ओवर में 142 रन बड़ी तथा कप्तान केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव (50 रन, 49 गेंद, एक छक्का और पांच चौके) की पांचवें विकेट की 80 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने 48.4ओवर मे पांच विकेट पर 281 रन बनाकर मैच जीत लिया। सूर्य कुमार यादव जब पांचवें बल्लेबाज के रूप में तेज गेंदबाज स्यां एबट की गेंद को फ्लिक करने के फेर में डीप स्कवॉयर पर मिचेल मार्श के हाथों लपके गए तो तब भारत जीत से मात्र 12 रन दूर था। कप्तान राहुल ने स्यां एबट की तीसरी गेंद को मिड विकेट के उपर से चौका और चौथी गेंद को उनके सिर के उपर से उड़ा छक्का जड़ कर भारत को शानदार अंदाज में जीत दिलाई। कप्तान केएल राहुल 63गेंद खेल कर एक छक्के चार चौकों की मदद से 58 तथा रवींद्र जडेजा तीन रन बनाकर अविजित रहे।
ऋतुराज ने लेग स्पिनर एडम जंपा की गेंद की भीतर आती गेंद को बेवजह स्वीप करने के फेर में चूके और गेंद सीधे उनके पैड पर लगी और अंपायर ने उन्हे एलबीडब्ल्यू आउट किया। श्रेयस(3) तेज गेंदबाज कैमरून व्हाइट की गेंद पर एक तेज रन चुराने के फेर में रनआउट हुए और शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के सबसे कामयाब गेंदबाज लेग स्पिनर एडम जम्पा (2/57) की तेज फ्लिपर को कट करने के फेर में बोल्ड उनका इस पारी का दूसरा शिकार बने। भारत बेहतरीन आगाज के बाद नौ रन के भीतर तीन विकेट खो दिए और उसका स्कोर तीन विकेट पर 151 रन हो गया। इशान किशन (18 रन, 26 गेंद, दो चौके) ने पारी के 33 वें ओवर और कप्तान पैट कमिंस के सातवें ओवर में बेवजह विकेटकीपर के उपर से खेलने की कोशिश में विकेटकीपर जोश इंग्लिश को कैच थमा दिया और भारत ने चौथा विकेट 185 रन पर गंवाया।
मोहम्मद शमी ने अपने पहले स्पैल में भारत को इस साल मार्च में तीन वन डे मैचों की सीरीज मेंं दो अद्र्धशतक सहित सबसे ज्यादा 194 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श (4) को अपनी और मैच की चौथी कोण बनाती उछाल लेती गेंद पर रक्षात्मक स्ट्रोक खेलने पर मजबूर कर पहली स्लिप में कैच करा शानदार शुरुआत दिलाई। अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (52, 75 गेंद, दो छक्के व छह चौके) ने स्टीव स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 94 रन दौड़ ऑस्ट्रेलिया की गाड़ी पटरी पर लाने की कोशिश लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने ऑफ स्टंप के बाहर उन्हें स्वीप करने पर मजबूर कर वाइड लॉन्ग ऑन पर शुभमन गिल के हाथों कैच करा इस भागीदारी को पारी के 19 वें ओवर में तोड़ कर भारत को राहत दिलाई। शमी ने अपने दूसरे स्पैल में गेंद संभालते ही अनुभवी स्टीव स्मिथ (41 रन,60 गेंद, एक छक्का और तीन चौके) को ड्राइव करने पर मजबूत कर बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 112 कर दिया। जमते दिखते लगे मरनस लबुेशन (45 रन, 49 गेंद, 3 चौके) ने लंबे समय बाद वन डे के लिए टीम इंडिया में वापसी करने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की लेकिन गेंद कप्तान विकेटकीपर केएल राहुल के पैड को लगकर स्टंप पर लगी और वह पारी के 33 वें ओवरस्टंप आउट हो गए। आउटहोने से पहले लबुशेन ने कैमरून ग्रीन के साथ चौथे विकेट के 45 रन जोड़े। कैमरून ग्रीन (31 रन, 31 गेंद, तीन चौके) पारी के 40 वें ओवर में दूसरा रन चुराने के फेर पर सूर्य कुमार यादव के थ्रो पर केएल राहुल द्वारा रनआउट कर दिए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 186 रन हो गया। मरकस स्टोइनस (29 रन, 21 गेंद, पांच चौके) ने आक्रामक तेवर जरूर दिखाई लेकिन मोहम्मद शमी की गेंद को उड़ाने के फेर में बोल्ड हो उनका तीसरा शिकार बने। स्टोइनस के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने छठा विकेट 248 रन पर खोया और टीम के स्कोर में दो रन ओर जुड़े कि विकेटकीपर जोश इंग्लिश ने बुमराह की धीमी ऑफ कटर गेंद को उड़ाने की कोशिश में श्रेयस अय्यर को कवर.कैच थमा दिया और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 250 रन हो गया। अगले ओवर में मैथ्यू शार्ट ने मोहम्मद शमी ने धीमी ऑफ कटर को कोशिश में मिड विकेट पर सूर्य कुमार यादव को कैच थमा उनका चौथा और स्यां एबट (2) उनकी गेंद को उड़ाने के फेर में गेंद की लाइन चूके और बोल्ड उनका पांचवां शिकार बने। अंतिम गेंद पर एडम जम्पा(2) के रनआउट होने से ऑस्ट्रेलिया की पारी 276 रन पर समाप्त हुई।