शुभमन गिल के शतक से भारत ने इंग्लैंड का सफाया कर वन डे सीरीज 3-0 से जीती

With Shubman Gill's century, India defeated England and won the ODI series 3-0

  • विराट अर्द्धशतक जड़ रंग में लौटे, श्रेयस अय्यर ने भी जड़ा अर्द्धशतक
  • भारत ने इंग्लैंड से तीसरा आखिरी वन डे अंतर्राष्ट्रीय 142 रन से जीता

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : उपकप्तान शुभमन गिल के सातवें वन डे अंतर्राष्ट्रीय शतक गेंदबाज, नौजवान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पारी के शुरू, हर्षित राणा के बीच के ओवरों तथा हार्दिक पांडया के आखिरी के ओवरों में चटकाए दो दो विकेट की बदौलत भारत ने मेहमान इंग्लैंड को अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े नरेन्द्र मोदी स्टेडियम मे तीसरे और आखिरी वन डे क्रिकेट मैच में बुधवार को 142 रन से करारी शिकस्त देकर उसका पूरी तरह सफाया कर सीरीज 3-0 से जीत ली। ऑस्ट्रेलिया से पांच टेस्ट की सीरीज 1-3 से हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और चीफ कोच गौतम गंभीर के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचो की सीरीज 4-1 से और वन डे सीरीज 3-0 से जीत अब अगले हफ्ते शुरू हो रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वाकई बहुत हौसला बढ़ाने वाली साबित होगी। शुभमन गिल एक शतक और दो अर्द्धशतक सहित कुल 259 रन बनाकर वन डे सीरीज में मैन ऑफ द’ सीरीज रहे। भार अत ने इंग्लैंड से वन डे सीरीज के शुरू के दोनों मैच चार विकेट के समान अंतर से जीते थे।
मैन ऑफ द’मैच उपकप्तान शुभमन गिल ((112 रन, 102 गेंद, तीन छक्के, 14 चौके) के सातवें वन डे अंतर्राष्ट्रीय शतक और अर्द्धशतक जड़ चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रंग में लौटने वाले विराट कोहली((52 रन, 55 गेंद, एक छक्का, सात चौके) के साथ दूसरे विकेट की 116 रन तथा श्रेयस अय्यर(78 रन, 64 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) के साथ तीसरे विकेट की 104 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर निर्धारित 50 ओवर में 356 रन का विशाल स्कोर बनाया। भारत ने पांचवें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भेजा और उन्होंने इग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद की गेंद पर सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले 29 गेंद खेल कर एक छक्का और तीन चौके लगाए। लेग स्पिनर आदिल रशीद (4/64) इंग्लैंड के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जबकि तेज गेंदबाज मार्क वुड (2/45) ने अपनी पहली ही गेद पर भारत के कप्तान रोहित शमा(1 रन, 2 गेंद) और वाशिंगटन सुंदर को पारी के आखिर ओवर में आउट किया।

जवाब में भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह(2/33), हर्षित राणा (2/31) व हार्दिक पांडया ( 2/38) के साथ बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (2/22) ने आपस में दो दो विकेट बांट बेन डकेट (34 रन, 22 गे 8 चौके) और फिल साल्ट (23 रन, 21 गेंद, चार चौके) की सलामी जोड़ी की 6.2 ओवर म 60 रन की तेज भागीदारी और निचले क्रम में गस एटकिंसन की आखिरी बल्लेबाज के रूप में अक्षर की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 19 गेंद पर एक छक्के और छह चौकों की मदद से 38 रन की तेज पारी के बावजूद इंग्लैंड को 34.2 ओवर में 214 पर ढेर कर भारत को मैच और सीरीज जिता दी।अर्शदीप ने अपने चौथे ओवर में धीमी गेंद पर डकेट को चौंकाया और इसे उड़ाने की कोशिश में वह भारत के कप्तान रोहित शर्मा को मिड ऑन पर कैच थमा बैठे और अपने अगले ओवर में अर्शदीप की उंची गेंद को फिल साल्ट ने अपर कट करने की कोशिश में अक्षर पटेल पॉइंट पर कैच थमा दिया और इंग्लैंड ने दूसरा विकेट 80 रन पर खोया। अपना सीरीज का पहल टॉम बेंटन (38 रन, 41 गेंद, दो छक्के,चार चौके) ने बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के चौथे ओवर की आखिर फ्लाइटेड गेंद पर हवा में मात खा गए और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर केएल राहुल के दस्तानों में चली गई और अंपायर ने आउट दे दिया और इस पर उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा और इंग्लैंड ने 18 वें ओवर में तीसरा विकेट 126 पर खो दिया। इंग्लैंड के स्कोर आठ रन ही और जुड़े कि कि पारी कृ 21 वें ओवर में जो रूट (24 रन, 29 गेंद, दो चौके) ने अक्षर पटेल की कण बनाती गेंद को कवर में खेल एक रन लेने की कोशिश की लेकिन उनके बल्ले का भीतर किना लेकर उनका मिडलस्टंप ले उड़ी। तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपने दूसरे स्पैल के पहले और पारी के 25 वें ओवर की पहली कोण बनाती गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (6 रन, 9 गेंद) को बोल्ड कर इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 154 कर दिया। इंग्लैंड के स्कोर में सात रन ही और जुड़े थे कि हर्षित राणा ने अपने चौथे और पा री के 27 वें ओवर की अंतिम तेज गेंद पर हैरी ब्रुक (19रन, 26 गेंद, एक छक्का, एक चौका) को बोल्ड कर दिया। ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने लियाम लिविंगस्टोन (9 रन, एक चौका, 23 गेंद) को हवा मात दे विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों स्टंप करा इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 174 कर दिया। इंग्लैंड के स्कोर में एक रन ही और जुड़ा कि आदिल रशीद(0 रन, 1 गेद की उछाल लेती गेंद को उड़ाने की कोशिश में अपनी ही विकेट पर खेल कर बोल्ड हो गए। हार्दिक ने अपने अगले ओवर में मार्क वुड (9 रन,7 गेंद, 2 चौके) को शार्ट गेंद को उड़ाने को मजबूर कर स्वीपर कवर पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैव करा इंग्लैंड का स्कोर नौ विकेट पर 193 कर दिया। अक्षर ने एटकिंसन को बोल्ड कद इंग्लैंड की पारी 34.2ओवर में समेट दी।

इससे पहले दूसरे मैच में शतक जड़ने वाले कप्तान रोहित शर्मा (1 रन, 2 गेंद) पारी के दूसरे ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की मिडलस्टंप पर पड़ कोण बना कर बाहर निकलती गेंद पर अपना बराइना गेंद पर खेलने को मजबूर हुए विकेटकीपर फिल साल्ट ने कैच लपक उन्हे पैवेलियन का रास्ता दिखाया और भारत ने पहला विकेट छह रन बन पर खो दिया। रोहित शर्मा को वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 11हजार रन पूरे करने के लिए अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का इंतजार करना पड़ेगा। विराट ने वुड की चौथी गेंद को एक्सट्रा कवर पर खेल एक रन दौड़ कर अपना खाता खोला। शुभमन गिल ने साकिब महमूद के दूसरे और पारी के तीसरे ओवर की चौथी हाफ वॉली को कवर और एक्सट्रा कवर के बीच खेल अपना और भारत की पारी का पहला चौका जड़ा। विराट कोहली ने मार्क वुड के दूसरे और पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर कवर और मिड ऑफ के बीच से खेल अपना पहला चौका जड़ा। शुभमन गिल ने दूसरा चौका भी साकिब महमूद की गेंद को सीधा ड्राइव कर जड़ा। साकिब के चौथे और पारी के सातवें ओवर की दूसाी गेंद को मिडविकेट और मिड ऑन के बीच से तथा अगली गेद को कट लगातार चौके जड़े लेकिन महमूद ने अगली गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर निकाल उन्हें छकाया। शुभमन ने पारी के दसवें और तेज गेदबाज एटकिंसन के पहले ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर चौके जड़ भारत के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। भारत ने पहले पॉवरप्ले में दस ओवर में एक विकेट खो 52 रन बनाए तब शुभमन गिल 32 गेंद खेल छह चौकों की मदद से 28 और विराट कोहली 26 गेंद खेल तीन चौकों की मदद से 17 रन बना कर क्रीज पर थे। विराट कोहली ने पहले पॉवर प्ले के बाद जो रूट के पहले ओवर की आखिरी दो गदों को स्वीप कर लगातार दो चौके जड़े। विराट कोहली ने जो रूट के दूसरे ओवर में भी दो चौके जड़े और इस ओवर में उन्होंने 14 रन दिए और रूट ने शुरू के दो ओवर में 24 रन दिए। भारत ने पारी के 14 वें और गस एटकिंसन के दूसरे ओवर में 14 रन लिए और इसमें शुभमन गिल ने पहली गेंद को लॉन्ग ऑन के उपर से उड़ा छक्का और आखिरी गेंद को पुल कर बैकवर्ड स्कवॉयर लेग पर चौका जड़ा। लेग स्पिनर आदिल रशीद की दूसरी गेंद तेज लेग स्पिन को विराट कोहली (38) खेलने से चूके और इंग्लैड ने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने भी मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा और तब भारत का स्कोर एक विकेट 93 रन था। शुभमन गिल ने राशिद के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद को स्वीपर कवर पर कट कर अपनी पारी का नौंवा चौका जड़ अपना मौजूदा सीरीज का लगातार तीसरा अर्द्धशतक52 गेंद खेल कर पूरा किया और इसमे साथ ही एटकिंसन की गेंद पर एक छक्का भी शामिल है।

विराट कोहली ने लिविंगस्टोन की गेंद पर पहले छक्का और अगली गेंद पर एक रन दौड़ सात चौकों की मदद से50 गेंद खेल कर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। लिविंगस्टोन के दूसरे ओवर में भारत ने 18 रन बनाए। विराट कोहली (52 ) की तेज लेग ब्रेक का रक्षात्मक ढंग से खेलने गेद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर साल्ट के दस्तानों में जा समाई और भारत ने दूसर विकेट 19 वें ओवर में 122 रन पर खोया। श्रेयस ने मार्क वुड के छठे ओवर और पारी 34 वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन दौड़ कर अपना सीरीज का दूसरा अर्द्धशतक 43 गेंद खेल कर एक छ्क्के और चार चौकों की मदद से पूरा करने के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी भी पूरी की। गिल ने मार्क वुड ने मार्क वुड के पांचवें और पारी के 31 वें ओवर की दूसरी गेंद को ऑन ड्राइव कर डीप मिडविकेट पर चौका जड़ 95 गेंद खेल दो छक्कों और 14 चौकों की मदद से अपना सातवां वन डे अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरा किया। मार्क वुड के इस ओवर में भारत ने 11 रन बनाए। आदिल रशीद ने इससे पहले विराट कोहली (52 रन) को तेज लेग ब्रेक का रक्षात्मक ढंग से खेलने गेद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर साल्ट के दस्तानों में जा समाई। शुभमन गिल (112) इंग्लैड के लेग स्पिनर आदिल रशीद के आठवें और पारी के 35 वें ओवर तीसरी तेज स्पिन होती गेंद को स्वीप करने गए और हवा में मात खा बोल्ड हो गए भारत ने तीसरा विकेट 226 रन पर खोया। श्रेयस अय्यर (78) लेग स्पिनर आदिल रशीद के नौवें अेर पारी के 40 ओवर की दूसरी तेजी से लेग की घूमी लेग ब्रेक फ्लिक करने गए और गेंद उनके बल्ले का बारीक बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर साल्ट के दस्तानों में चली गई और भारत ने अपना चौथा विकेट 269 रन पर खोया। हार्दिक पांडया (17 रन, 9 गेंद, दो छक्के ) ने इंग्लैंड के सबसे कामयाब लेग स्पिनर आदिल रशीद(4/64)के आखिरी और पारी के 41 वें ओवर की अंतिम तेजी से घूमी गेंद पर बोल्ड हो उनका चौथा शिकार बनने से पहले उनका गेदबाजी विश्लेषण बिगाड़ गए और भारत ने पांचवां विकेट 289 पर खोया।जो रूट के चौथै और पारी के 44 वें ओवर की पांचवीं गेंद को अक्षर पटेल(13 रन,12 गेंद, दो चौके) को मैदान से बाहर भेजने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ पर बेंटन को कैच थमा बैठे और भारत ने छठा विकेट 307 रन के स्कोर पर खोया। साकिब महमूद (1/68) के दसवें व पारी के केएल राहुल (40) की यॉर्कर को खेलने से चूके अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया और भारत ने सातवां विकेट 333 रन पर खोया। हर्षित राणा (13 रन, 10 गेंद, एक छक्का, एक चौका) की पटकी गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने की कोशिश में एक्सट्रा कवर पर कप्तान जोस बटलर को कैच थमा बैठे और भारत ने आठवां विकेट इसी स्कोर पर खो दिया। वाशिंगटन सुंदर पारी के अंतिम और मार्क के नौवें ओवर की तीसरी गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर हैरी ब्रुक को कैच थमा बैठे अंतिम गेंद पर अर्शदीप (2 गेंद, 2 रन) रनआउट हो गए और भारत की पारी 50 वे अंतिम ओवर की अंतिम गेद पर समाप्त हुई।