शुभमन के शतक से भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए रखा 399 का लक्ष्य

इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए और 332 रन, दूसरी पारी में नौ विकेट बाकी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : आलोचनाओं से जूझ रहे शुभमन गिल के तीसरे टेस्ट शतक की बदौलत पहली पारी में 143 रन की बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम ने विशाखापट्टïनम के वाईएस राजशेखर रेड्डïी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को दूसरे क्रिकेट टेस्ट तीसरे दिन सुबह बिना क्षति 28 रन से आगे खेलना शुरू कर चायकाल के बाद अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य रखा। रविचंद्रन अश्विन (29 रन,61 गेंद, एक छक्का, दो चौके)के इंग्लैंड के लेग स्पिनर रेहान अहमद (3/88) की ऑफ स्टंप पर पड़ कर नीची रहती गेंद पर विकेटकीपर बेन फॉक्स को कैच थमा आउट होने के साथ भारत की दूसरी पारी 78.3 ओवर में तीसरे दिन का खेल खत्म होने से करीब एक घंटा पहले समाप्त हुई। शुभमन गिल ने ड्रिंक्स के बाद ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की गेंद पर दो रन लेकर 132 गेंद खेल कर दो छक्कों और 11 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा कर भारत के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। शुभमन गिल ने रेहान अहमद के एक ओवर में एक छक्के व दो चौके सहित 16 रन बटोरे।

शुभमन गिल का तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए यह पहला टेस्ट शतक है। भारत की पहली पारी के 396 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरे दिन अपनी पारी में 253 रन बनाकर आउट हो गई थी। भारत को पहली पारी में 143 रन की बढ़त मिली थी।
इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल बंद होन तक सलामी बल्लेबाज बेन डकेट बेन डकेट (28 रन, 27 गेंद, छह चौके)का विकेट खोकर 67 रन और उसे जीत के लिए 332 रन और बनाने हैं दूसरी पारी में नौ विकेट बाकी हैं और तब जैक क्राली 50 गेंद खेल कर एक छक्के और तीन चौकों की मदद 29 और रात्रिप्रहरी के रूप में भेजे गए रेहान अहमद 9 गेंद खेल कर दो चौके की मदद से आठ रन बनाकर खेल रहे थे। बराबर तेज प्रहार करने के अंदाज में उतरे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (28 रन, 27 गेंद, छह) ने आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की तेजी से भीतर आती गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश की और सीधी रही गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर उछली और विकेटकीपर केएस भरत ने गोता लगा बढ़िया कैच लपका और इंग्लैंड ने पहला विकेट 50 रन पर खोया। अश्विन अब 500 टेस्ट विकेट से मात्र तीन विकेट दूर हैं और भारत की पकड़ फिलहाल दूसरे टेस्ट पर मजबूत है क्योंकि अब आगे गेंद के और स्पिन और रिवर्स स्विंग होने की उम्मीद है और इसका भारतीय स्पिनरों के साथ तेज गेदबाज जसप्रीत बुमराह के पूरा लाभ उठाने की उम्मीद है। जैक क्राली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने आक्रामक अंदाज में इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू की और खासतौर पर तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को निशाना बना खुलकर चौके बटोरे। भारत के लिए नई गेंद से आगाज करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की और उनकी गेंद पर बराबर जाक क्राली ऑफ स्टंप के बाहर बाहर बराबर चूके लेकिन किसी तरह बचते रहते और उन्होंने शुरू के पांच ओवर में मात्र 9 रन दिए।

इससे पूर्व शुभमन गिल (104, 147 गेंद, 2 छक्के व 11 चौके)ने चायकाल के बाद पांचवें बल्लेबाज के रूप में शोएब बशीर की गेंद को रिवर्स स्वीप कर विकेटकीपर बेन फॉक्स को कैच थमाने से पहले आउट होने से पहले श्रेयस अय्यर (29 रन,52 गेंद 2 चौके)की तीसरे विकेट के 81 और अक्षर पटेल (45 रन, 84 गेंद, छह चौके) के साथ पांचवें विकेट के लिए 89 रन की भागीदारी कर भारत को दूसरी पारी में 250 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। शुभमन गिल के रूप में 56 वें ओवर में पांचवां विकेट 211 रन पर खोने के बाद भारत ने अपने बाकी के पांच विकेट मात्र 44 रन जोड़ कर खो दिए। इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले (4/77) ने श्रेयस अय्यर को अपने कप्तान बेन स्टोक्स के पीछे दौडते हुए लॉन्ग ऑफ पर लपके एक मुश्किल कैच के जरिए आउट कर अपना पहला विकेट लेने के बाद अक्षर पटेल को नीची रहती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कराने के बाद कुलदीप यादव(0)को मिड विकेट पर और जसप्रीत बुमराह (0)को गली में लपकवाया। इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन(2/29)ने शनिवार के अविजित बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (13 रन, 21 गेंद, तीन चौके) को कोण बनाती तेजी बनाती गेंद पर बोल्ड किया और भारत ने पहला विकेट 29 रन पर खो दिया। एंडरसन ने अपने अगले ओवर में पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल (17 रन, 27 गेंद, 3 चौके) को ड्राइव करने पर मजबूर कर पहली स्लिप में जो रूट के हाथों कैच कराया और भारत ने शुरू के दो विकेट मात्र 30 रन पर खो दिए। यशस्वी दूसरे दिन के स्कोर में मात्र दो रन और जोड़ कर आउट हो गए श्रेयस अय्यर के हार्टले का पहला शिकार बन तीसरा विकेट 111 रन पर गंवाने के बाद भारत के स्कोर में 11 रन और जुड़े कि रजत पाटीदार(9) ने लेग स्पिनर रेहान अहमद की नीची रहती गेंद को कट करने की कोशिश में विकेटकीपर बेन फॉक्स को कैच थमा बैठे। भारत ने लंच तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 130 रन बनाए।

शुभमन गिल और अक्षर पटेल ने लंच और चायकाल के बीच अच्छी बल्लेबाजी की और इस दौरान भारत ने 97 रन जोडे लेकिन बदकिस्मती से ये दोनों चायकाल से पहले नौ रन के भीतर आउट होने से भारत की दूसरी पारी लड़खड़ा सी गई। चायकाल के समय भारत ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 227 रन बनाए थे। लेग स्पिनर रेहान अहमद ने चायकाल के बाद श्रीकर भरत (6) को कप्तान बेन स्टोक्स के मिड ऑन पर कुलदीप यादव(0) को मिडविकेट पर डकेट के हाथों कैच करा भारत का स्कोर आठ विकेट पर 229 कर दिया।