सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान सूर्य कुमार यादव के तूफानी शतक की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जोहानिसबर्ग में निर्धारित 20 ओवर में पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर 20 ओवर में सात विकेट पर 201 रन का मजबूत स्कोर बनाया । सूर्य ने पारी और लिजर्ड विलियम्स के आखिरी ओवर की पहली गेंद को ऑन ड्राइव दो रन लेकर मात्र 55 गेंद खेल कर आठ छक्कों और सात चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया, लेकिन उनकी अगली गेंद को उड़ाने के फेर में लॉन्ग लेग पर ब्रिटजकी को कैच थमा दिया और भारत ने अपना पांचवां विकेट 193 पर खोया। लिजर्ड विलियम्स ने अपने चौथे व अंतिम ओवर में सूर्य और जीतेश शर्मा (4) सहित दो विकेट लिए और इसी ओवर में रवींद्र जडेजा (2) रन आउट हुए। सूर्य कुमार यादव ने यशस्वी जायसवाल (60, 41, तीन छक्के , तीन चौकेे) के साथ मात्र 71 गेंदों तीसरे विकेट के लिए 112 रन की अहम भागीदारी कर शुरू के तीन ओवर में तेज आगाज के बाद शुरू के दो विकेट 29 रन पर गंवाने वाली भारतीय टीम को 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। एक समय भारत 200 रन के पार पहुंचता लग रहा था कि अपने मिजाज के उलट अपने शतक के करीब पहुंच सूर्य कुछ धीमे पड़ गए। भारत ने शुरू के 15 ओवर में तीन विकेट 144 रन बनाए थे। भारत ने आखिर के पांच ओवर में चार विकेट गंवाए और 58 रन जोड़े। भारत ने अंतिम चार ओवर में 40 रन ही जोड़े। बाएं हाथ के स्पिनर (2/26) और लिजर्ड विलियम्स (2/46) दक्षिण अफ्रीका के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे।
अपने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नैंड्रे बर्गर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए नई गेंद से शुरुआत की। भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बर्गर की चौथी को कवर ड्राइव कर और अगली गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव कर चौके जडऩे के साथ पारी के पहलेओवर में 14 और यशस्वी जायसवाल दूसरे में ऑफ स्पिनर एडन मरक्रम के ओवर में एक छक्के और दो चौके सहित 15 रन जोड़ भारत के स्कोर को बिना क्षति 29 रन तक पहुंचाया। शुभमन गिल (12 रन, 6 गेंद, 3 चौके) बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज की दूसरी गेंद को स्वीप करने की कोशिश में चूके अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया वह इस पर वह डीआरएस लेते तो बच जाते और भारत ने पहला विकेट 29 रन पर खोया और तिलक वर्मा(0) अगली गेंद को ड्राइव करने के फेर मिड ऑफ पर कप्तान मरक्रम को कैच थमा दिया और भारत ने दूसरा विकेट 29 रन पर खोया। सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने अपने शुरू के दो विकेट जायसवाल (0) और शुभमन गिल(0) के रूप में मात्र छह रन पर गंवा दिए थे। भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने एक बार फिर मात्र तीसरे ओवर में बल्लेबाजी के लिए मैदान के बावजूद अपने चिर परिचित अंदाज में अपनी पारी का आगाज किया और मात्र 4.2 ओवर में टीम के स्कोर को 50 रन पर पहुंचा दिया। भारत छह ओवर के पहले पॉवरप्ले में दो विकेट खोकर 62 रन बनाए तब यशस्वी मात्र 18 गेंद खेल दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 28 और सूर्य मात्र गेंद खेल कर दो छक्कों एक चौके की मदद से 19 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत ने शुरू के दस ओवर में दो विकेट खोकर 87 रन बनाए तब यशस्वी 30 गेंद खेल कर दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 46 और सूर्य 24 गेंद खेल कर दो छक्कों और एक चौकों की मदद से 26 रन बना कर खेल रहे थे। जायसवाल ने पारी के 12 वें और तेज गेंदबाज लिजर्ड विलियम्स की गेंद पर एक रन 36 गेंद खेल दो छक्कों और छह चौकों की मदद से अपना अद्र्धशतक पूरा किया और अगली गेंद पर सूर्य ने एक रन दौड़ कर भारत को 11.2 ओवर में दो विकेट पर 100 रन पर पहुंचाया। लिजर्ड विलियम्स के दूसरे और पारी के 12 वें ओवर में भारत ने दस रन जोड़े। सूर्य ने पारी के 13 वें फेलुकवायो के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर अपनी पारी का पांचवां छक्का जड़ 38 गेंदों में अपना इस सीरीज का लगातार दूसरा अद्र्बशतक जड़ा और फेलुकवायो के इस ओवर में सूर्य ने तीन छक्कों और एक चौका जड़ा इसमें 23 रन आए। लेग स्पिनर तबरेज शम्सी ने अपने तीसरे और पारी के 14 वें ओवर की आखिरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल को लॉन्ग ऑफ पर रेजा हैंड्रिक्स और सूर्य की 71 गेंदों में तीसरे विकेट की 112 रन की भागीदारी को तोड़ा।
नेंड्रे बर्जर ने अपने तीसरे और पारी के 16 वें ओवर में 17 रन दिए इसमें शुरू की तीन गेंदों में दो चौकों एक छक्के सहित सहित सूर्य ने 14 रन जुटा लिए थे। रिंकू सिंह (14 रन, 10 गेंद, एक छक्का) ने तेज गेंदबाज बर्जर के आखिरी और पारी के अंतिम पूर्व ओवर तीसरी गेंद को पुल करने की कोशिश में स्थानापन्न खिलाड़ी ट्रस्टन स्टब्ज फाइन लेग पर लपके और भारत ने अपना चौथा विकेट 188 रन पर खोया। भारत ने पारी और लिजर्ड विलियम्स के आखिरी ओवर में शतक जडऩे वाले कप्तान सूर्य, उपकप्तान रवींद्र जडेजा और जीतेश शर्मा सहित तीन विकेट खोए और इनमें सूर्य और जीतेश काशे विलियम्स ने आउट किया जबकि रवींद्र जडेजा रन आउट हुए।