श्रेयस और अक्षर की चौथे विकेट की 98 रन की भागीदारी से भारत ने बनाए 9 विकेट पर 249 रन

With the 98-run partnership of Shreyas and Akshar for the fourth wicket, India scored 249 runs for 9 wickets

न्यूजीलैंड ने 14 ओवर में दो विकेट पर 53 रन बनाए

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : श्रेयस अय्यर (79 रन,98 गेंद, दो छक्के, चार चौके) और अक्षर पटेल (42 रन, 61 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) की चौथे विकेट की 98 रन की भागीदारी तथा निचले मध्य क्रम में हार्दिक पांडया के 45 गेंदों में दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 45 रन की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड द्वारा पहले बल्लेबाजी की दावत दिए जाने के बाद मात्र उपकप्तान शुभमन गिल (2 रन, 7 गेंद), कप्तान रोहित शर्मा(15 रन, 17 गेंद, एक छक्का, एक चौका) और विराट कोहली ((11 रन, 14 गेंद, 2 चौके) के रूप में शुरू के 6.4 ओवर में शुरू के तीन विकेट मात्र 30 रन पर गंवाने के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मे रविवार को दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में ग्रुप एक अंतिम क्रिकेट मैच में 50 ओवर में नौ विकेट पर 249 रन बनाए। तेज गेंदबाज मैट हैनरी(5/42) न्यूजीलैंड के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जबकि कायल जेमिसन, विल ओ रूक, बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर और रचिन रवींद्र के हिस्से एक एक विकेट आया।

खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने 12 ओवर में रचिन रवींद्र (6रन, 12 गेंद) और विल यंग (22 रन, 35 गेंद, तीन चौके) की सलामी जोड़ी के विकेट खोकर 14 ओवर में दो विकेट पर 53 रन बनाए। रवींद्र ने हार्दिक पांडया के शॉर्ट गेंद पर लैप शॉट खेलने की कोशिश में अक्षर पटेल को डीप थर्डमैन पर कैच थमाया और न्यूजीलैंड ने पहला विकेट चौथे ओवर के आखिरी गेंद पर 17 रन के स्कोर पर खोया। यंग पारी के 12 वें और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के दूसरे ओवर की भीतर होती स्पिन होती गुगली को कट करने की कोशिश में बोल्ड हो गए न्यूजीलैंड ने दूसा विकेट 49 पर खोया,

भारत के उपकप्तान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (2 रन, 7 गेंद) न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी के दूसरे और पारी के तीसरे ओवर की पांचवी इनडिपर को सीधे बल्ले से खेलने से चूके और गेंद सीधे उनके पैड पर पड़ी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और इस पर उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा और भारत ने पहला विकेट 15 रन पर खो दिया। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी और पारी के पहले ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने दो रन दौड़ कर और विराट कोहली ने उनके तीसरे और पारी के पांचवीं ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। कप्तान रोहित शर्मा(15 रन, 17 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज कायल जेमिसन के तीसरे ओवर की पहली गेंद को ऑफ स्टंप से बाहर से पुल करने की कोशिश में स्कवॉयर लेग पर विल यंग को कैच थमा दिया और भारत ने दूसरा विकेट 22 रन पर गंवा दिया। विराट कोहली (11 रन, 14 गेंद, 2 चौके) की ने मैट हेनरी के चौथे ओवर की चौथी गेंद को ऑफ स्टंप से बाहर तेज कट करने गए लेकिन पाइंट पर ग्लेन फिलिप्स ने गजब का कैच लपक कर उन्हें आउट कर पैवेलियन की राह दिखाई और भारत तीसरा विकेट 30 पर गंवा कर गहरे संकट में फंस गया। भारत ने दस ओवर के पहले पॉवर प्ले में तीन विकेट खोकर की औसत से महज 37 रन बनाए। तब श्रेयस 12 गेद खेल पांच और दस गेंद खेल कर तीन रन बना क्रीज पर थे और तब मैट हेनरी का गेंदबाजी विश्लेषण था 5-0-24-2 और कायल जेमिसन का गेंदबाजी विश्लेषण था 6-0-14-1.भारत ने शुरू के 15 ओवर में तीन विकेट पर 46रन बनाए अैर 11 से 15 ओवर में भारत मात्र 9 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल ने करीब नौ ओवर बाद मिचेल सेंटनर की गेंद पर पहला चौका नहीं जड़ा और इस ओवर में11 रन बने। पहले ड्रिंक्स के समय भारत ने 16ओवर में तीन विकेट पर 57 रन बनाए।

श्रेयस ने 30 गेंद खेलने के बाद अपना पहला चौका विल ओ रुक की शॉर्ट गेंद को मिड विकेट पर पुल कर लगाने के बाद इसी ओवर की तीसरी गेंद को एक्सट्रा कवर के उपर से और अगली गेंद को एक हाथ से मिड ऑन के उपर से उड़ा अपना तीसरा चौका जड़ा और भारत न इस ओवर में 13 रन बना भारत के स्कोर को 17 ओवर में तीन विकेट पर 70 रन पर पहुंचाया। भारत ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 78 रन बनाए और तब श्रेयस अय्यर 44 गेंद तीन चौके 31 और अक्षर पटेल 38 गेंद खेल एक चौके की मदद से 16 रन बनाकर क्रीज पर थे। भारत ने 24.4ओवर में तीन विकेट पर अपने 100 रन पूरे किए। भारत ने 25ओवर में तीन विकेट पर 104 रन बनाए तब श्रेयस अय्यर 65गेंद खेल चार चौकों की मदद से 44 और अक्षर पटेल 47 गेद खेल दो चौकों की मदद से 26 रन बना क्रीज पर थे एक । श्रेयस अय्यर नशश 72 गेंद रचिन रवींद्र की गेंद पर एक रन दौड़ कर चार चौकों की मदद से अपना अर्द्धशतक पारी के 28 वें ओवर में पूरा किया। अक्षर पटेल (42 रन, 61 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) बाएं हाथ के स्पिनर रचिन रवींद्र की मिडल स्टंप घूमती गेंद को ऑन साइड पर खेलने की कोशिश में शॉर्ट फाइन लेग पर कैच थमा बैठे और भारत ने चौथा विकेट 128 रनपर पारी के 30 वें अोवर में खो दिया और इसके साथ उनकी और श्रेयस की 98 रन की भागीदारी टूट गई।

भारत ने 33.2 ओवर में श्रेयस के रचिन रवींद्र की गेंद पर जड़े छक्के की मदद से चार विकेट पर अपने 151 रन पूरे किए।श्रेयस अय्यर (79 रन,98 गेंद, दो छक्के, चार चौके) न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विल ओ’रुक की शॉर्ट गेद को उड़ाने गए और विल यंग को कैच थमस बैठे और भारत ने पांचवां विकेट 36.2 ओवर में 172रन पर खो दिया। भारत के स्कोर में दस रन और जुड़े कि केएल राहुल (23न, 29 गेंद, एक चौका) ने न्यूजीलैंड के कप्तान बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर की गेंद को कट करने की कोशिश में विकेटकीपर टॉम लैथम को कैच थमा दिया।