गुरू पूर्णिमा पर वासुदेव देवनानी ने लिया गुरुओं का आशीर्वाद

With the advent of Saavan, the series of Teej festivals begins in Rajasthan

गुरू सांई श्री भगत प्रसाद का किया सम्मान

गोपेन्द्र नाथ भट्ट

जयपुर : राजस्थान विधान सभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अमरापुर पावन स्थल पहुँचकर गुरु सांई भगत प्रसाद जी का शॉल ओढाकर, माला पहनाकर और श्री फल भेंट कर आशीर्वाद लिया।

देवनानी ने इस मौके पर श्री प्रेम प्रकाश सम्प्रदायाचार्य 1008 सद्‌गुरू स्वागी टेंऊराम जी के पावन स्थल श्री अमरापुर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। देवनानी ने सांई मोनूराम जी का भी आशीर्वाद लिया।

देवनानी ने वहां उपस्थित भक्तजन को गुरु पूर्णिमा की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गुरूजन और संतजन का आशीर्वाद और उनके आशीर्वचन से आत्मिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है। इस मौके पर देवनानी के साथ श्री अमित गोयल भी मौजूद थे।

गुरु पूर्णिमा पर राजगढ़ भैरव धाम में की पूजा अर्चना चंपालाल महाराज का लिया आशीर्वाद

देवनानी ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अजमेर जिले के सुप्रसिद्ध राजगढ़ भैरव धाम पहुंचकर दर्शन किए और गुरुवर चंपालाल जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर देवनानी ने कहा कि गुरु पूर्णिमा आत्मिक शक्ति और आस्था का पर्व है। राजगढ़ भैरव धाम की पवित्र भूमि और पूज्य चंपालाल गुरुजी का आशीर्वचन जीवन में दिव्यता, शांति और मार्गदर्शन प्रदान करता है।

अध्यात्मिक वातावरण में उन्होंने मंदिर परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख,समृ‌द्धि और कल्याण की कामना की।