सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : गोलरक्षक डेविड हार्ट और फर्स्ट रशर के रूप में ‘दूसरे गोलरक्षक’ के रूप में कप्तान अमित रोहिदास के मुस्तैद प्रदर्शन और अपने स्ट्राइकर नाथन एफ्रामस के मौकों को भुनाने क कला की बानगी दिखा दागे दो खूबसूरत मैदानी गोल की बदौलत तमिलनाडु ड्रैगंस ने अंतिम स्थान पर चल रही दिल्ली एसजी पाइपर्स को आखिर के दो क्वार्टर में बराबर जवाबी हमले बोलने के बावूजद पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 में कड़े संघर्ष के बाद राउरकेला में सोमवार रात 3-2 से हरा कर छह मैचों चार सीधी जीत, एक शूटआउट में बोनस अंक के साथ जीत और शूटआउट मे एक हार के साथ 15 अंकों के साथ शीर्ष स्थान बरकरार रखा। दिल्ली एस जी पाइपर्स की टीम छह मैचों में तीन ड्रॉ और तीन हार के साथ मात्र चार अंकों के साथ आठवें व अंतिम स्थान पर रही। दिल्ली एस जी पाइपर्स को आठ और तमिलनाडु ड्रैगंस को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले और दोनों बस अपने अपने पहले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। आखिर के दो पेनल्टी कॉर्नर पर जर्मनप्रीत ने ज्यादा मस्तदी दिखाई होती तो वह इन पर लौटती गेंद को गोल में डाल कर दिल्ली एसजी पाइपर्स को निर्धारित समय में बराबर दिला कर मैच शूटआउट में खींच सकते थे।
यिप येनसन के पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक से छठे मिनट में दागे गोल से एक एक की बराबरी पाने के बाद कप्तान अमित रोहिदास की डी के बाहर से तेज स्लैप शॉट नाथन एफ्रामस और ब्लैक गोवर्स के खूबसूरत मैदानी गोल की बदौलत पिछड़ने के बाद तमिलनाडु ड्रैगंस ने 3-1 की बढ़त हासिल कर ली ।
टॉमस डॉमनी ने दूसरे मिनट में पहले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर दिल्ली एसजी पाइपर्स का खाता खोता। नीदरलैंड के ड्रैग फ्लिकर यिप येनसन के चार मिनट बाद दागे पेनल्टी कॉर्नर दागे गोल की बदौलत तमिलनाडु ने एक एक की बराबरी पाई। अमित रोहिदास के दूसरे क्वॉर्टर के चौथे मिनट में स्लैप शॉ पर डी के भीतर नाथन एफ्रामस ने गेंद को फ्लिक कर गोल में डाल तमिलनाडु को 2-1 से आगे कर दिया। अमित रोहिदास के डी के बाहर एक और बेहतरीन स्लैप शॉर्ट पर ब्लैक गोवर्स ने दो बाद गोलरक्षक पवन को छका खड़े खड़े रिवर्स फ्लिक से गोल कर तमिलनाडु ड्रैगंस को 3-1से आगे कर दिया। टॉमस डॉमनी ने दिल्ली एस जी पाइपर्स को तीसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर गोलरक्षक डेविड हार्ट छका गोल कर स्कोर 2-3 कर दिया।