जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के आशीर्वाद से प्रचंड होगा जिहाद के विरुद्ध यति संन्यासियों का संघर्ष

With the blessings of Jagadguru Shankaracharya Swami Avimukteshwaranand Saraswati Ji Maharaj, the struggle of the ascetics against Jihad will be fierce

दीपक कुमार त्यागी

  • हमारा आशीर्वाद हमेशा महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी के साथ है _जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज
  • जगद्गुरु शंकराचार्य जी के इंगित पर प्राण देना भी हमारे लिए गौरव की बात है – महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी

गाजियाबाद : ज्योतिषपीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का शिवशक्ति धाम डासना गाजियाबाद में आज पदार्पण हुआ, जहां उन्होंने जगदम्बा महाकाली डासना वाली और महादेव के दर्शन किए। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमारा आशीर्वाद सदैव उनके साथ है। हम सनातन के प्रति उनके समर्पण और वीरता का उच्च मूल्यांकन करते हैं। अभी मर्यादाओं ने हमें बांध रखा है परंतु अगर सनातन के शत्रुओं ने अपनी सीमाओं का उल्लंघन यूं ही जारी रखा तो हमें भी अपनी मर्यादाओं से ऊपर उठाकर संघर्ष करने में कोई विलंब नहीं होगा। सनातन धर्म की रक्षा के लिए जो भी बलिदान देना पड़े,वो हम खुशी से देंगे। हम सरकार से आग्रह करते हैं कि महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज की इस्लाम संबंधी बातों की सच्चाई की जांच के लिए एक आयोग बनाया जाए ताकि विश्व के सामने सत्य प्रकट हो सके।

जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज के आगमन पर उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने कहा कि जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज हमारे सर्वोच्च धर्माधिकारी हैं।उनका यहां आकर हमें आशीर्वाद देना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उनके आशीर्वाद मात्र से हमारे संघर्ष को बहुत बल मिलेगा।अब हम और अधिक ऊर्जा से जिहाद से लड़ सकेंगे और एक दिन जिहाद को खत्म करके ही दम लेंगे। हम जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज के चरणों में बस यह निवेदन करना चाहते हैं कि उनके एक इंगित मात्र पर अपने प्राण न्योछावर करके हम स्वयं को सौभाग्यशाली मानेंगे।

शिवशक्ति धाम डासना में यति रणसिंहानंद, यति अभयानंद, दिनेश अग्रवाल, डॉ उदिता त्यागी, सहदेव भगत, पवन सिंहल, पंकज मित्तल, मनोज त्यागी, बहन बीना मित्तल, संजय त्यागी, रविन्द्र त्यागी, एड,सतेंद्र चौहान, शशि चौहान, मोहित नागर, राजेंद्र भड़ाना, विष्णु शुक्ला, अजय अग्रवाल तथा अन्य गणमान्य भक्तगण उपस्थित थे।