हिम्मत व मयंक की शतकीय भागीदारी से ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को दी छह विकेट से शिकस्त

With the century partnership of Himmat and Mayank, East Delhi Riders defeated North Delhi Strikers by six wickets

  • ईस्ट दिल्ली राइडर्स लगातार पांचवीं जीत से शीर्ष पर बरकरार

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान हिम्मत सिंह व मयंक रावत के अविजित अर्द्धशतकों के साथ सिमरजीत सिंह (3/30) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत विजयरथ पर सवार ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को रविवार रात यहां अडानी दिल्ली प्रीमियर लीग टी 20 क्रिकेट लीग में छह विकेट से हरा कर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और शीर्ष पर बरकरार रही।

वैभव कांडपाल (44 गेंद पर 66 रन) और सार्थक रंजन (42 गेंद पर 60) ने तेज अर्द्धशतक जड़े और पहले विकेट के लिए 85 गेंदों में 133 रन जोड़ कर पहले बल्लेबाजी की दावत पाने वाली नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को तूफानी शुरुआत दी लेकिन15 वें हिमांशु ने रंजन को आउट कर इस भागीदारी को तोड़ा और अगले ओवर में हर्ष त्यागी ने कांडपाल को आउट कर ईस्ट दिल्ली राइडर्स की मैच में वापसी कराई। सिमरजीत सिंह (3/30) और भगवान सिंह (1/17) ने आखिरी के दो ओवर में मात्र 11 रन देकर तीन विकेट चटका कर नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 179 पर रोक दिया।

जवाब में ईस्ट राइडर्स ने आठवें ओवर मं सुजल सिंह (3) व अनुज रावत (1) की सलामी जोड़ी , समर्थ सिंह (9) और हार्दिक सिंह (3) के रूप में मात्र 59 रन के भीतर चार विकेट मात्र 59 के भीतर खो दिए लेकिन कप्तान हिम्मत सिंह और मयंक रावत की पांचवें विकेट की 66 गेंदों में 122 रन की भागीदारी की बदौलत ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने में नौ गेंदों के बाकी रहते चार विकेट पर 180 रन बनाकर मैच जीत लिया। कप्तान हिम्मत सिंह 50 गेंदों में 85 तथा मयंक रावत 37 गेंदों में 66 रन बनाकर अविजित रहे। कप्तान हिम्मत सिंह ने सही समय चौके जड़े। 16 वें ओवर की समाप्ति पर ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने चार विकेट पर 143रन बनाए थे और उसे जीत के लिए आखिरी के चार अेवर में 37 रन बनाने थे। मयंक को 17वें ओवर में जीवनदान भी मिला और इसका लाभ उठा उन्होंने 32 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया और ईस्ट दिल्ली ने 18 वें ओवर में 27 रनबनाए और अगले ओवर में छह विकेट के बाकी रहते मैच जीत लिया।

बडोनी के हरफनमौला खेल से साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स विजयी
कप्तान आयुष बडोनी (57 रन व 2/23) के हरफनमौला खेल की बदौलत साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने वेस्ट दिल्ली लॉयंस को 69 रन से शिकस्त दी। कप्तान आयुष बडोनी (28 गेंद, 57 रन) और तेजस्वी दहिया (23 गेंद, 57 रन) के तेज अर्द्धशतकों तथा प्रियांश के 26 गेंदों में पांच छक्कों व दो चौकों की मदद से 45 रनकी तेज पारी की बदौलत पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 228 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। आयुष ने अपना अर्द्धशतक मात्र 24 गेंद खेल कर छह छक्कों व दो चौकों की मदद से पूरा किया और उन्हे पवन डाबला ने आउट किया। तेजस्वी ने अपना अर्द्धशतक मात्र 21 गेंद खेल कर पांच छक्कों औा तीन चौकों की मदद से पूरा किया और उन्हें रोहित यादव ने यादव किया। कप्तान आयुष बडोनी (2/23), कुलदीप यादव (2/19) ने धारदार अंकित कुमार के 24 गेंदों में 47 तथा आर्यन दलाल के 28 गेंदों में 32 रन के बवजू वेस्ट दिल्ली लॉयंस को 17.4 ओवर में 159 रन पर ढेर कर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को 59 रन से जीत दिला दी।