- दो रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद विराट व केएल राहुल ने दिखाई गजब की सूझबूझ
- जडेजा व कुलदीप यादव ने स्पिन का जाल बुन ऑस्ट्रेलिया को 199 रन पर समेटा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : मात्र दो रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद चेज मास्टर विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ गजब की सूझबूझ से चौथे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी कर पारी को संभाल कर मेजबान भारत को पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नै के चेपॉक मैदान पर आईसीसी वन क्रिकेट विश्व कप 2023 के अपने पहले मैच में रविवार को छह विकेट से जीत दिलाई। कहते हैं किस्मत बहादुरों का साथ देती है। विराट कोहली (12 रन) ने हेजलवुड के चौथे और पारी के आठवें ओवर में उनकी शॉर्ट गेंद को पुल करने की कोशिश और गेंद विकेटकीपर अलेक्स और मिचेल मार्श के बीच गिरी और वह आउट होने से बाल बाल बचे। विराट ने इसका लाभ उठाकर वन डे विश्व कप में अपना सातवां अद्र्धशतक पूरा किया। विराट (85 रन, 116 गेंद छह चौके) अंतत: पारी के 38 वें और हेजलवुड के नौवें ओवर की तीसरी क्रॉस सीम से फेंकी गेंद को पुल करने की कोशिश में मरनस लबुशेन के हाथों मिडविकेट पर कैच हुए। विराट के रूप में भारत ने चौथा विकेट 167 रन पर खोया। जब वह आउट होकर लौटे तब भारत जीत से मात्र 33 रन रन दूर था। मैन ऑफ दÓ मैच केएल राहुल ने पारी के 42 और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के सातवें ओवर की दूसरी गेंद पद छक्का जड़ भारत को 52 गेंदों के बाकी रहते शानदार जीत दिलाई। मैन ऑफ दÓ मैच केएल राहुल 97 रन अंत अविजित रह भले ही शतक नहीं जड़ पाए लेकिन उन्हें इस बात की खुशी होगी कि उन्होंने भारत को मझधार से निकाल जीत दिलाई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों रविवार की जीत के साथ उससे 1987 में इसी मैदान पर एक रन से हार का हिसाब भी चुकता कर लिया।
बाएं हाथ के लेग स्पिनर रवींद्र जडेजा (3/28), लेग स्पिनर कुलदीप यादव (2/42) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (1/34) की स्पिन त्रिमूर्ति के बुने स्पिन के जाल तथा अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (2/35) की गेंद से रफ्तार के साथ दिखाई धार की बदौलतभारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली ऑस्ट्रेलिया को ं 49.3 ओवर में 199 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया का एक भी बल्लेबाज अद्र्धशतक तक नहीं जड़ पाया । वहीं भारत के लिए रविवार को गेंदबाजी करने वाले उसके सभी छहों गेंदबाजों ने विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ((46 रन, 71 गेंद, पांच चौके) और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (41 रन, 52 गेंद, छह चौके) अद्र्धशतक तक पहुंचे।
तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (3/38) और मिचेल स्टार्क (1/31) की अगुआई मेंं ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार कर शुरू के दो ओवर में सलामी बल्लेबाज इशान किशन(0), कप्तान रोहित शर्मा (0) और श्रेयस अय्यर(0)को शुरू के दो ओवर में मात्र दो रन पर पैवेलियन लौटा भारत के शीर्ष क्रम को बुरी बिखेर दिया। तब लगा कि नियमित सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के डेंगू के कारण मैच से बाहर रहने के कारण भारत कहीं मैच हार न जाए। विराट कोहली (85 रन, 116 गेंद छह चौके) की संकट की इस घड़ी में अपने लंबे अनुभव का पूरा इस्तेमाल कर केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 165 रन भागीदारी की बदौलत भारत ने 41.2 ओवर में चार विकेट पर 201 रन बनाकर शानदार अंदाज में मैच जीत लिया। केएल राहुल 115 गेंद खेल कर दो छक्कों और आठ चौकों की मदद से 97 तथा उपकप्तान हार्दिक पांडया मात्र गेंद खेल कर एक छक्के की मदद से11 रन बनाकर अविजित रहे। के एल राहुल और हार्दिक ने पांचवें विकेट के लिए 34 रन की असमाप्त भागीदारी कर भारत को 52 गेंदों के बाकी रहते जीत दिला दी। विराट कोहली ने पारी के ऑस्ट्रेलिया के कप्तान तेज गेंदबाज पैट कमिंस के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर दो रन दौड़ कर 75 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद से अपना अद्र्धशतक पूरा करने के साथ 25.3 ओवर में भारत के स्कोर को तीन विकेट पर 100 रन तक पहुंचाया। केएल राहुल ने कमिंस के पांचवें ओवर में उनकी गेंद पर एक लेकर 72 गेंद खेल कर पांच चौकों की मदद से अपना अद्र्धशतक पूरा किया। मिचेल स्टार्क ने भारत की पारी की चौथी बाहर होती स्विंग होती गेंद पर इशान किशन को बल्ला चलाने पर मजबूत कर पहली स्लिप में कैमरून ग्रीन के हाथों कैच करा कर पैवेलियन लौटाया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज हेजलवुड के पहले ओवर में उनकी भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया और इस उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन बेकार गया और इसी ओवर में उनकी अंतिम गेंद को श्रेयस अय्यर ने ड्राइव करने के फेर में शॉर्ट कवर में डेविड वॉर्नर को कैच थमा दिया और भारत दो ओवर ने मात्र दो रन पर तीन विकेट खो दिए थे।
चेन्नै सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में लंबे समय खेलने वाले रवींद्र जडेजा ने अपने ‘दूसरे घरÓ चेन्नै के चेपॉक मैदान पर उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन किया। रवींद्र जडेजा ने तीनों विकेट 21 से 30 वें ओवर के बीच चटकाए। भारत हार्दिक पांडया (1/28) ने एडम जम्पा (6) को मिड ऑफ पर विराट कोहली के हाथों कैच करा पहली कामयाबी पाई और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट पर 189 कर दिया। मोहम्मद सिराज ने अपने सातवें और पारी के 50 वें व अंतिम आोवर की तीसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क ( 28 रन, 35 गेंद, एक छक्का और दो चौके) श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कर ऑस्ट्रेलिया की पारी 199 रन पर समेटी। भारतीय गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने सही वक्त पर विकेट चटकाए ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खेल के सबसे अहम मिडल ओवर में स्ट्राइक ‘रोटेटÓ करने का भी मौका नहीं दिया। रवींद्र जडेजा ने सबसे पहले अपने पांचवें ओवर में जम कर खेल रहे स्टीव स्मिथ और अगले ओवर में मरनस लबुशेन(27 रन,41 गेंद, एक चौका) और अलेक्स कैरी (0) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट मात्र 9 रन पर निकाल कर बीच के ओवरों में ऑस्ट्रेलिया की पारी ऐसी बिखेरी की वह संभल ही नहीं पाई। बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने पहले स्पैल में जम कर खेल रहे डेविड वॉर्नर को अपनी ही गेंद लपका और अपने दूसरे स्पैल में खतरनाक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ((15 ) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 140 कर उसकी संघर्ष की रही सही उम्मीद भी खत्म कर दी। डेविड वॉर्नर पारी के 17 और कुलदीप यादव के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद को टर्न के लिए खेले और गेंद ऑफ स्टंप पर गिर बाहर की ओर निकली खुद कुलदीप ने कैच लपक उनकी और स्मिथ की खतरनाक होती दूसरे विकेट की 68 रन की भागीदारी को तोड़ा। बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने ड्रिंक ब्रेक के बाद लंगर डाल कर खेल रहे स्पिन के माहिर स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 28 वें ओवर में 110 कर दिया। जडेजा की यह गेंद मिडल ऑफ स्टंप पर पड़ तेजी से घूमी और स्मिथ का ऑफ स्टंप उड़ा ले गई। जडेजा ने अपनी पहली कामयाबी अपने पांचवें ओवर में हासिल की। स्मिथ ने आउट होने से पहले लबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 36 रन की भागीदारी की। जडेजा की गेंद ऑफ स्टंप पर गिर कर जरा घूमी और लबुशेन ने इसे स्वीप करने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का हल्का सा किनारा लेकर विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों में जा पहुंची और ऑस्ट्रेलिया ने चौथा विकेट 119 रन पर खोया। जडेजा ने दो गेंद बाद ही अलेक्स कैरी(0) एलबीडब्ल्यू आउट किया और ऑस्ट्रेलिया 30 ओवर में पांच विकेट 119 रन पर गंवा कर गहरे संकट में फंस गया। बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के दूसरे स्पैल में उनकी गेंद को बैकफुट पर जाकर कट करने की कोशिश में ग्लेन मैक्सवेल(15 रन, 25 गेंद, एक चौका) बोल्ड हो गए और ऑस्ट्रेलिया ने छठा विकेट 140 रन पर खो दिया। ऑस्ट्रेलिया अगले ओवर में अपने स्कोर बिना कोई रन जोड़े कैमरून ग्रीन (8) का भी विकेट गंवा दिया। चेन्नै में अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कैमरून ग्रीन (8) को बैकवर्ड पाइंट पर उपकप्तान हार्दिक पांडया के हाथों कैच कराया। वॉर्नर के साथ ऑस्ट्रेलिया की पारी का आगाज करने वाले मिचेल मार्श(0) बिना कोई रन बनाए जसप्रीत बुमराह के दूसरे और पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद ऑफ स्टंप पर पिच होकर तेजी से बाहर निकली गेंद पर पहली स्लिप मेंं विराट कोहली को पहली स्लिप में कैच थमा कर पैवेलियन लौट गए।ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट मात्र 5 रन गंवा दिया। बुमराह ने अपना दूसरा शिकार ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (15 रन, 24 गेंद एक छक्का, एक चौका) को अपने आठवें और पारी 43 ओवर में लॉन्ग ऑन पर श्रेयस अय्यर के हाथों आउट कर उसका स्कोर आठ विकेट पर 168 रन हो गया।