- बीक और मर्व ने द. अफ्रीका को 207 पर ढेर कर नीदरलैंड को जिताया
सत्येन्द्र पाल सिंह
विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट एडवडर्स की अविजित 78 रन की बेहतरीन पारी, तीन बेहतरीन कैच व चतुर कप्तानी तथा तेज गेंदबाज लोगन वान बीक (3/60) की धारदार गेंदबाजी से नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को मंगलवार को धर्मशाला में 38 रन से हराकर आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप 2023 का दूसरा बड़ा उलटफेर कर उसकी लगातार दो जीत के सिलसिले को तोड़ अपनी पहली जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका का हर विकेट गिरने के बाद ‘मैच अप को जेहन में रखकर नीदरलैंड के कप्तान एडवडर्स का ‘पर्चीÓ देख सही गेंदबाज को मोर्चे पर लगाना बेहद कारगर रहा। अफगानिस्तान ने रविवार को मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से हरा मौजूदा संस्करण का पहला सबसे बड़ा उलटफेर किया था। नीदरलैंड ने बीते बरस दक्षिण अफ्रीका को टी-20 विश्व कप में हरा कर खिताब की होड़ से बाहर कर बड़ा उलटफेर किया था। नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर 15.1 ओवर में शुरू के चार विकेट 50 रन पर गंवा दिए थे। वहीं मैच-अप के मुताबिक नीदरलैंड ने स्पिनर खासतौर पर वान डेर मर्व को मोर्चे पर लगाया और पारी के शुरू में दक्षिण अफ्रीका में दो विकेट चटकाए और 11.2 ओवर में उसका स्कोर चार विकेट 44 कर दिया। मर्व का अपने शुरू के दो ओवर के बाद गेंदबाज विश्लेषण था 2-0-5-2 ।
अपने शुरू के 22 वें ओवर में पांच विकेट पर मात्र 82 रन गंवा के बावजूद कप्तान मैन ऑफ दÓ स्कॉट एडवडर्स के 69 गेंद पर एक छक्के और दस चौकों की मदद से तूफानी अविजित 78 की बदौलत नीदरलैंड ने बारिश के कारण मैच प्रति टीम 43-43 ओवर का किए जाने पर मंगलवार को आठ विकेट पर 245 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। विकेटकीपर बल्लेबाज एडवडर्स ने वान डेर मर्व (29 रन, 19 गेंद, एक छक्का और तीन चौके) साथ आठवें विकेट के लिए 64 और भारतीय मूल के आर्यन दत्त (अविजित 23रन ,9 गेंद, तीन छक्के) के साथ 19 गेंदों में 41 रन की असमाप्त भागीदारी कर नीदरलैंड को उम्मीद से बड़े स्कोर तक पहुंचाया।आखिर के 13 ओवर में नीदरलैंड ने 113 रन जोड़े। नौजवान आर्यन दत्त की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने लुंगी एंगिडी और जेरल्ड कोइत्जी की धीमी गेंदों पर तीन जोरदार छक्के जड़ कर कप्तान एडवडर्स के साथ मिलकर सभी का दिल जीत लिया।
नीदरलैंड के तेज गेंदबाज लोगन वान बीक(3/60), पॉल वॉन मीकरन (2/40), बास डी लिडे (2/36) और बाएं हाथ के स्पिनर राल्फ वन डेर मर्व (2/34) के गेंद से कमाल के सामने जवाब में डेविड मिलर (43 रन, 52 गेंद, एक छक्का, चार चौके) और हेनरी क्लासेन (28 रन, 28 गेंद चार चौके) की छठे विकेट 45 रन की भागीदारी तथा केशव महाराज (40 रन, 37 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम 42.3 में 207 रन पर आउट होकर मैच हार गई। केशव महाराज ने बीक की ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर वान बीक की गेंद पर बल्ला अड़ा अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले लुंगी एंगिडी के साथ 41 रन जोड़े। बीक ने दक्षिण अफ्रीका के हेनरी क्लासेन , मंगलवार को सबसे ज्यादा रन बनाने वाले डेविड मिलर और आखिरी बल्लेबाज केशव महाराज के बेशकीमती विकेट निकाल कर दक्षिण अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत में अहम रोल अदा किया। कप्तान तेंबा बाउमा और क्विंटन डी कॉक ने तेज आगाज कर 36 रन जोड़े थे कि कॉक (20 रन, 22 गेंद, 3 चौके,) पारी के आठवें और ऑफ स्पिनर कॉलिन एकरमैन के पहले ओवर की गेंद को पैडल करने की कोशिश और गेंद उनके दस्ताने अपने और कंधे को लेकर उछली और विकेटकीपर स्कॉट एडवडर्स ने कैच लपक लिया। बाएं हाथ के स्पिनर मर्व की तेजी से अंदर गेंद को कप्तान बाउमा (19) टर्न के लिए खेले लेकिन गेंद उनका विकेट उड़ा ले गई और दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा 39 रन खोया। दक्षिण अफ्रीका के स्कोर में तीन रन और जुड़े कि एडन मरक्रम (4) ने पॉल वान मीरकन की तेजी से भीतर आती नीची रही गेंद को गेंद को खेलने से चूके और बोल्ड हो गए और दक्षिण अफ्रीका अपना चौथा विकेट 44 रन । हेनरिक क्लासेन (28 रन, 28 गेद, चार चौके) और डेविड मिलर ने पांचवें विकेट के लिए 45 रन जोड़ दक्षिण अफ्रीका को संभालने की कोशिश की। क्लासेन ने वान बीक की उछाल लेती गेंद को उड़ाने के फेर में विक्रमजीत सिंह ने फाइन लेग पर लपक लिया और दक्षिण अफ्रीका ने 19 वें ओवर पांचवां विकेट 89 पर खोया। वान मीकरन ने पारी के अधबीच मार्को येनसन (9) को बोल्ड कर दिया और दक्षिण अफ्रीका ओवर में छह विकेट 109 पर खो कर बड़े संकट में फंस गई। इससे पूर्व दक्षिण अफ्रीका का स्कोर जब 103 पर मर्व की गेंद डे मिलर का कैच छोड़। लोगन वान बीक के पांचवें ओवर की अंतिम गेंद को डेविड मिलर बड़ा शॉट लगाने फेर में बोल्ड हो गए और दक्षिण अफ्रीका ने पारी के 31 वें ओवर में अपना सातवां विकेट जब 145 रन पर खोया तो मैच उसके हाथ से लगभग निकल चुका था कि क्योंकि तब उसे 12 ओवर में जीत के लिए 101 रन की जरूरत थी लेकिन खतरनाक होते दिख रहे कोइत्जी(22 रन, 23 गेंद, एक छक्का व दो चौके) ने तेज गेंदबाज बास डी लिडे की ऑफ स्टंप के बाहर गेंद को पुल करने की कोशिश और कप्तान एडवडर्स ने दबाव में धैर्य से कैच लपक लिया और दक्षिण अफ्रीका ने 33.1 ओवर में आठवां विकेट 147 रन खो दिया और कसिगो रबाड़ा ने बास डी लीडे की गेंद को उड़ाने की कोशिश में नौवां विकेट एंजेलब्रेट को लॉन्ग ऑन पर कैच थमा दिया। बीक ने पारी के 43 वें और अंतिम ओवर में महाराज को आउट कर दक्षिण अफ्रीका की पारी समेट कर नीदरलैंड को जीत दिलाई।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के रफ्तार के सौदागर कसिगो रबाड़ा (2/56) ने नीदरलैंड के भारतीय मूल के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह (2) को पुल करने पर मजबूर कर स्लिप से दौड़े हेनरिक क्लासेन के हाथों करा पहला झटका देने के बाद अपनी ऑफ स्टंप कर गिर तेजी से अंदर गेंद को अंदर लाकर बास ली लिडे (2) को आउट कर पारी के 11 वें ओवर में उसका स्कोर तीन विकेट पर 40 कर दिया और इन दोनों के विकेट के बीच मैक्स ओÓ दाउद (18 रन, 25 गेंद, चार चौके) को मार्को येनसन ने अपनी कोण बनाती गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच कराया। कोइत्जी ने पारी के 16 वें ओवर में कॉलिन एकरमैन को बोल्ड कर नीदरलैंड का स्कोर चार विकेट पर 50 रन कर दिया। साइब्रैंड एंजेलब्रैक्ट (19 रन, 37 गेंद एक छक्का , एक चौका) ने तेजा निदामानुरू के साथ पांचवें विकेट के लिए 32रन जोड़े लेकिन तभी साइब्रैंड ने एंगिडी की शार्ट गेंद को उड़ाने में फाइन लेग पर मार्को येनसन ने लपकने में कोई गलती नहीं की। येनसन ने पारी के 27 वें में तेजा (20 रन,, 25 गेंद, 3 चौके) को एलबीडब्ल्यू आउट कर नीदरलैंड का स्कोर छह विकेट पर 112 कर दिया और उसकी पारी सिमटती नजर आई। लोगन वान बिक (10) ने रोलैफ वान डेर मर्व के साथ छठे विकेट के लिए 28 रन जोड़ कर स्कोर को 140 रन पर पहुंचाया कि तभी वान बिक ने बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज की गेंद पर हवा में मात खा बैठे और विकेटकीपर क्विंटन ने उन्हें स्टंप करा पैवेलियन लौटाया। दक्षिण अफ्रीका के लिए कसिगो रबाडा, लुंगी एंगिडी, मार्को येनसन ने दो-दो तथा कोइत्जी और केशव महाराज ने एक-एक विकेट लिया।