रूट व डकेट के अर्द्धशतकों से इंग्लैंड 300 पार रवींद्र जडेजा ने 35 रन देकर चटकाए तीन विकेट

With the half-centuries of Root and Duckett, England crossed 300. Ravindra Jadeja took three wickets for 35 runs

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (65 रन, 56 गेंद, 10 चौके) और जो रूट(69 रन, 72 गेंद, छह चौके) के तेज अर्द्धशतकों से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ कटक में दूसरे वन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 304 रन का मजबूत स्कोर बनाया। लियाम लिविंगटोन दो छक्कों व दो चौकों की मदद से 41 बनाकर नौवें बल्लेबाज के रूप में रनआउट हुए। लिविंगस्टोन सहित आदिल रशीद 14 गेंद, 5 गेंद, तीन चौके) व मार्क वुड (0 रन, 1 गेद) इग्लैंड के अंतिम तीन बल्लेबाज रनआउट हुए। भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (3/35) ने इंग्लैंड के बेन डकेट को लॉन्गऑन पर हार्दिक पांडया के हाथों ,जो रूट को विराट कोहली के हाथों बाउंड्री पर विराट कोहली के हाथों और जैमी ओवरटन (6) को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों स्टंप कराया। इंग्लैंड ने अंतिम 13ओवर में सात विकेट गंवाए और 97 रन जोड़े।

फिल साल्ट (26 रन, 29 गेंउ, एक छक्का, दो चौके) और बेन डकेट (65 रन, 56 गेंद, 10 चौके) ने तेज आगाज कर 10.5 ओवर में इंग्लैंड के लिए पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े थे। अपने वनडे अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपने दूसरे ओवर साल्ट को फ्लाइटेड गेंद पर हवा में मात दे बड़ा स्ट्रोक लगाने के लिए मात देर मिड ऑन पर रवींद्र जडेजा को कैच थमा इंग्लैंड को पहला झटका दिया। साल्ट को आठ रन के निजी स्कोर पर तब जीवनदान मिला जब उन्होंने हार्दिक पांडया के पहली ओवर की आखिरी उछाल लेती को बाउंड्री के उपर से बाहर कोशिश की और थर्डमैन पर अक्षर पटेल ने नका बेहद आसान कैच टपका दिया। बेन डकेट ने बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा की गेंद को उड़ाने की कोशिश में हवा में मात खा लॉन्ग ऑन पर हार्दिक पांडया की को कैच थमा बैठे और इंग्लैंड ने दूसा विकेटउ 16 वें आशवर में 102 रन पर खोया। बनट डकेट को भी अर्द्धशतक पूरा करने के बाद तब जीवनदान मिली जब वह हर्षित राणा के बाउसर पर को उंचा खेल उड़ाने गए लेकिन लॉन्ग ऑफ पर गेंद श्रेयस अय्यर के हाथ मे आने के बाद फिसल गई थी। जो रूट के साथ हैरी ब्रुक्स (31 रन, 52 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने विकेट के लिए 66 रन जोड़ने के बाद हर्षित राणा की शॉर्ट गेंद को उड़ाने गए शुभमन गिल ने मिड ऑफ से दौड़ कर बेहतरीन कैच लपक कर पैवेलियन लौटाया। कप्तान जोस बटलर (34 रन, 35 गेंद, 2चौके) ने हार्दिक की गेंद को कवर के उपर से उड़ाने की कोशिश में मिड ऑफ पर शुभमन गिल को कैच थमा बैठे और इंग्लैंड ने चौथा विकेट 39 वें ओवर में 219 पर खेल दिया। जो रूट(69 रन, 72 गेंद, छह चौके) पारी के 43 वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा की गेंद को एक्सट्रा कवर के उपर से उड़ाने की कोशिश में विराट कोहली के हाथों डीप में लपके गए और इंग्लैंड ने पांचवा विकेट 43 वेंओवर में 248 रन पर खोया। रूट खाता खोलने से पहले और 40 रन पर दो बार वरुण चक्रवर्ती की गेंद डीआरएस से आउट होने से बचे। रवींद्र जडेजा ने अपने दसवें और आखिरी तथा पारी के 45 वें आवर की आखिरी गेंद पर जैमी ओवरटन(6 रन, 10 गेंद) हवा में मात खा गए और विकेटकीपर केएल राहुल ने उन्हें स्टंप करने में कर इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 258 कर दिया। गट एटकिंसन(3 रन, 7 गेंद) ने मोहम्मद शमी के सातवें और पारी के 48 वें ओवर की पहली गेंद को उड़ाने गए और विराट कोहली को लॉन्ग ऑफ कैच थमा दिया और इंग्लैंड ने सावतं विकेट 272 पर खोया। आदिल रशीद (15 रन)