- पाक के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड के बावजूद पलटवार से भारत को चौकस रहना होगा
- ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मौके का पूरा लाभ उठाते दिख रहे हैं
- पाक के सामने बुमराह की अगुआई में भारत के तेज गेंदबाजों से निपटने की चुनौती
- अगर-मगर से बचने के लिए भारत को पाक पर हर हाल में जीत की जरूरत
- सूर्य व हार्दिक को पाक के अफरीदी, नसीम ,आमिर व रउफ से चौकस रहना होगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : दुनिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने भारत को ‘चेज मास्टर’ के रूप में बल्ले से धमाल कर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपनी कप्तानी मे 2021 में दुबई में सातवें संस्करण को छोड़ पिछले लगातार पांच आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कपों मेंं चार में शानदार जीत दिलाई है। भारत ने क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट के विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 2021 में दुबई में विराट की कप्तानी उनके अर्द्धशतक के बावजूद दस विकेट से मिली सात मैचों में इकलौती हार को छोड़ कर उससे बाकी छह मैच जीते और अपना दबदबा साबित किया है। सबसे खास बात यह है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट ही नहीं किसी भी खेल में कौशल से ज्यादा जेहनी मजबूती और जीवट के इम्तिहान का होता। दोनों टीमों के हर खिलाड़ी को मालूम है जो जीता हीरो, जो हारा जीरो। क्रिकेट कौशल के साथ जेहनी मजबूती और जीवट में विराट का भारत ही नहीं दुनिया में क्रिकेट में कोई पासंग नहीं है। चुनौती जितनी ‘विराट Óहोती है विराट का प्रदर्शन अपने नाम के मुताबिक उतना ही ‘ विराटÓ होता है। विराट और उनके सलामी जोड़ीदार कप्तान रोहित शर्मा के बूते भारत अब न्यूयॉर्क के नसउ काउंटी इंटरनैशनल क्रिकेट मैदान की दोहरे उछाल वाली असमतल पिच पर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को ग्रुप ‘ए’ में लगातार दूसरी जीत के साथ अपनी श्रेष्ठïता बरकरार रख अमेरिका को शीर्ष से उतार खुद शीर्ष पर पहुंचने के मकसद से उतरेगा। इन दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच रविवार के इस मैच पर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें रहेंगी। पाकिस्तान के सामने जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारत के तेज गेंदबाजों से निपटने की बड़ी चुनौती है।
अमेरिका ग्रुप ए में पहले कनाडा और फिर भारतीय मूल के अपने कप्तान मोनांक पटेल के बल्ले और सौरभ नेत्रवलकर के गेंद से धमाल की पाकिस्तान पर सुपर ओवर में ‘सुपर’ जीत के साथ फिलहाल शीर्ष पर है। भारत की कोशिश किसी भी अगर मगर से फंसने से बचने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज की होगीा।
बेशक पाकिस्तान की टीम मेजबान अमेरिका के हाथों डलास में ग्रुप ‘ए’ में सुपर ओवर में हाथों सनसनीखेज हार से पस्त दिखाई दे रही है। घायल ‘शेरÓ मौका मिलते ही पंजा मार पलटवार करता है। ठीक इसी तरह भारत को पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्व कप में अपने पिछले सात मैचों में 6-1 के शानदार रिकॉर्ड के बावजूद उसके पलटवार से चौकस रहने की दरकार है।
टी-20 क्रिकेट के इतिहास में विराट कोहली अब तक कुल 28 मैचों १४ अर्द्बशतक सहित 1142 रन बना सबसे आगे हैं वहीं वहीं कप्तान रोहित शर्मा अब ४० मैचों में दस अर्द्बशतक के साथ कुल 1015 रन बना तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ 2012 से 2022 के पांच टी-20 विश्व कप में चार अर्द्धशतकों सहित सबसे ज्यादा रन 308 रन भी उन्हीं के नाम हैं। विराट कोहली के कप्तान रोहित शर्मा के सलामी जोड़ीदार के रूप में मौजूदा संस्करण में उतरने से ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मौके का पूरा लाभ उठाते दिख रहे हैं। कप्तान रोहित(रिटायर्ट हर्ट 52) के अर्द्धशतक और ऋषभ पंत के तीसरे नंबर पर नई भूमिका में शानदार अविजित 36 रन की बदौलत भारत ने अपने अभियान का आगाज आयरलैंड को इकतरफा मैच में आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर किया। भयंकर सड़क हादसे के बाद ईश्वर की कृपा से ‘दूसरा/ जीवन पा डेढ़ बरस से भी ज्यादा के बाद मौजूदा टी-20 विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच से टीम इंडिया में वापसी करने वाले ऋषभ पंत और कप्तान रोहित शर्मा को आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में तेज गेंदबाज जोश लिटिल की गेंद कंधे और हाथ में गेंद लगी। पिच की असमतल उछाल के चलते इस पर सीधे ही ताबड़तोड़ की बजाय पिच पर कुछ ठहर कर बल्लेबाजी करने की ज्यादा जरूरत है और इस पर रोहित, विराट और ऋषभ का कुछ गेंदों को समझ कर स्ट्रोक खेलने का अंदाज ज्यादा बेहतर है जबकि 360 डिग्री शुरू से ही दे दनादन में यकीन करने वाले सूर्य कुमार यादव को कुछ दिक्कत पेश आ सकती है ऐसे में उन्हें अपनी रणनीति बदलने की जरूरत है। भारत के मध्यक्रम में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडरों- शिवम दुबे हार्दिक पांडया और बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल- को खासतौर पर बीच के ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने की जरूरत होगी। रोहित और ऋषभ ने वैकल्पिक ‘नेटस सत्रÓ में शुक्रवार को खासतौर पर पाकिस्तान के -नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर और हैरिस रउफ- की रफ्तार की चौकड़ी से मैच में निपटने के लिए जेहनी तौर पर जमकर अभ्यास किया। रोहित को नेटस पर अभ्यास के दौरान एक अचानक उठती गेंद लगी तो उन्होंने नेटस से हटकर थ्रोडाउन करने चले गए। विराट ने पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ एक रन पर आउट होने के बाद मुश्किल पिच पर ऋषभ पंत के साथ मिलकर जमकर शॉट खेले। ऋषभ पंत ने स्पिनरों के खिलाफ रिवर्स स्वीप का जमकर अभ्यास किया।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी कप्तान बाबर आजम व मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी के साथ हैरिस रउफ और ऑलराउंडर शादाब खान पर जरूरत से ज्यादा निर्भर दिखाई देती है। पाकिस्तान की टीम शीर्ष क्रम में मुमकिन है अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए सैम अयूब को उतार सकती है।भारत के दुनिया के सबसे छोटे फॉर्मेट के नंबर एक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज की मौजूदगी में पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के लिए खासी दिक्कत पेश आने वाली है। बाबर (44) और शादाब खान(40) को छोड़ कर पाकिस्तान का शीर्ष क्रम जिस तरह अमेरिका के खिलाफ अपने पहले मैच ध्वस्त हुआ उसके मद्देनजर खासतौर पर बुमराह और अपनी उछाल से चौंकाने वाले भारत के उपकप्तान हार्दिक पांडया से पार पाना पाकिस्तान के लिए मुश्किल होगा कि बीच के ओवर में दोनों ‘कंजूसÓ गुजरातियों जडेजा और अक्षर पटेल के खिलाफ दनादन क्रिकेट के मिजाज के मुताबिक तेज रन बना पाकिस्तान के लिए टेढ़ी खीर होगा।
मैच का समय : भारत वि. पाक, रात आठ बजे(भारतीय समयानुसार)।