विराट के बूते आरसीबी की कोशिश 18 वीं आईपीएल में खिताब जीतने की अधूरी साध पूरी करने की

With the help of Virat, RCB is trying to fulfill its incomplete dream of winning the title in the 18th IPL

  • आरसीबी के सामने मौजूदा चैंपियन केकेआर के खिलाफ जीत से आगाज करने की चुनौती
  • लार के इस्तेमाल की इजाजत से भुवी आरसीबी व रसेल साबित हो सकते हैं केकेआर के तुरुप के इक्के

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के विराट कोहली,रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा जैसे सदाबहार और, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के साथ ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस,ट्रेविज हेड,दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, इंग्लैंड के जोस बटलर व मोइन अली, न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉनवे और रचिन रवींद्र के साथ श्रीलंका के मतिशा पथिराना जैसे दुनिया धुरंधर क्रिकेटर दुनिया की शनिवार से शुरू हो रही सबसे महंगी इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल) क्रिकेट के 18 वें संस्करण में अपनी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन उसे खिताब जिताने का सपना लिए खेलने उतरेंगे। अब अंतर्राष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके विराट कोहली के लिए आरसीबी, धोनी व जडेजा के लिए चेन्ने तथा वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर सुनील नारायण तथा आंद्रे रसेल के लिए केकेआर के लिए संभवत: आखिरी आईपीएल हो सकता है।आईपीएल के ये सभी धुरंधर इस बाद अपनी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए यादगार प्रदर्शन कर इसे संभवत: विदा करना चाहेंगे। बेशक आईपीएल के खुद को दुनिया की सबसे महंगी और कमाउ लीग के रूप में स्थापित करने से दुनिया भर के क्रिकेट खेलने वाले देश रश्क करते है। आईपीएल के 18 वें संस्करण का आगाज मौजूदा व कुल तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और अब तक तीन बार फाइनल में फाइनल में स्थान बनाने के बावजूद खिताब जीतने को तरसने वाली रॉयल चैलेजर्स (आरसीबी) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन पर खेले जाने वाले पहले मैच से होगा। धोनी चेन्नै सुपर किंग्स को और रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को सबसे ज्यादा पांच पांच बार खिताब जिता चुके हैं। भारत और दुनिया के मौजूदा सर्वकालीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली की आईपीएल के अब तक सभी 17 संस्करणों मे खेल कुल 252 मैच खेल सबसे ज्यादा आठ शतकों और 55 अर्द्धशतकों सहित कुल सबसे ज्यादा 8004 रन बनाने के बावजूद अपनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को खिताब जिताने की साध अब तक अधूरी है। आरसीबी पिछले संस्करण में अपने शुरू के आठ में सात मैच हारने के बाद अगले लगातार छह मैच जीत चेन्नै सुपर किंग्स को अपने बेहतर नेट रन रेट के आधार पर पीछे छोड़ प्ले ऑफ में स्थान बनाने के बाद इलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से हार कर बाहर हो गई थी। आईपीएल के 18 वें संस्करण में 18 नंबर की जर्सी पहन कर खेलने वाले अपने करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली की मदद से अब तक तीन बार उपविजेता रही आरसीबी इस बार अपनी खिताब जीतने की हसरत को पूरा करने उतरेगी। अब तक तीन बार फाइनल में पहुंचने वाली आरसीबी के सामने मौजूदा और तीन बार की चैंपियन तथा एक बार की उपविजेता अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली केकेआर से पार पा जीत के साथ अपना अभियान शुरू करने की चुनौती होगी।

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में पिछले आठ में छह मैच बेशक केकेआर ने जीते हैं और आरसीबी ने मात्र दो ही जीत मिली है लेकिन दिलचस्प बात यह है कि ज्यादातर मुकाबले बेहद करीबी रहे हैं। ऐसे में केकेआर और आरसीबी के बीच शनिवार को इसके उदघाटन मैच में बेहद रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान लार के इस्तेमाल की जरूरत बताई थी और उनका तर्क था यदि नियमों मे बदलाव नहीं हुआ तो क्रिकेट पूरी तरह बल्लेबाजों के पक्ष में मुड़ जाए। इसी के चलते 18 वीं आईपीएल में इस बार गेंद पर लार का इस्तेमाल करने की छूट दे दी है। आईपीएल में शिरकत कर रही टीमों के ज्यादातर कप्तानों की सहमति से आईपीएल में गेंद पर लार के इस्तेमाल से प्रतिबंध हटा दिया गया। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस फैसले का स्वागत करत हुए कहा कि गेंद पर लार लगाने से गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में मदद मिलेगी।

चोट से वापसी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के जोस हेजलवुड और स्विंग के उस्ताद भुवनेश्वर कुमार , बाएं हाथ के यश दयाल, रफ्तार के सौदागर रसीक सलाम और ऑलराउंडर टिम डेविड के रूप में मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण तो है ही ऑलराउंडर क्रुणाल पांडया, लंबे समय तक केकेआर के लिए खेल चुके लेग स्पिन सुयश शर्मा और लियाम लिविंगस्टोन के रूप में संतुलित स्पिन आक्रमण है। आरसीबी की बल्लेबाजी फिल साल्ट,विराट कोहली ,कप्तान रजत पाटीदार के साथ ऑलराउंडर लिविंगस्टोन,टिम डेविड, क्रुणाल पांडया के साथ विस्फोटक जितेश शर्मा पर निर्भर है। कम से कम कागजों पर विराट,साल्ट, पाटीदार, लिविंगस्टोन व क्रुणाल की मौजूदगी में आरसीबी की विस्फोटक बल्लेबाजी में केकेआर का इस बार गणित बिगाड़ने की कूवत है।

पिछले सीजन में खिताब जिताने वाले अपने कप्तान श्रेयस अय्यर के इस सीजन में पंजाब किंग्स से जुड़ जाने के कारण 18 वीं आईपीएल में केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे। केकेआर की बल्लेबाजी खुद कप्तान रहाणे, उपकप्तान वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक,अंगकृष रघुवंशी व रिंकू सिंह और ऑलराउंडर आंद्रे रसेल व सुनील नारायण पर निर्भर करेगी। बेशक भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती व सुनील नारायण, ऑलराउंडर मोइन अली की स्पिन त्रिमूर्ति के साथ तेज गेदबाज हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, रसेल व आंद्रे नोकिया उसके तेज गेंदबाजी आक्रमण को विविधतापूर्ण बनाते हैं। आरसीबी के स्विंग के उस्ताद भुवनेश्वर कुमार और केकेआर के रसेल लार के इस्तेमाल की इजाजत मिलने के चलते अपनी अपनी टीम की गेंदबाजी के तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं।

मुंबई इंडियंस से खेलने वाले रोहित शर्मा अब तक सभी संस्करणों में खेलने वाले रोहित शर्मा 257 मैच खेल दो शतकों व 43 अर्द्धशतकों सहित 6628 रन बना कर अब क्रिकेट को अलविदा कह चुके 222 मैच खेलने वाले दो शतकों और 51 अर्द्धशतकों के साथ 6769 रन बनाने वाले शिखर धवन के बाद रन बनाने में तीसरे नंबर पर हैं। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 264 मैच खेलने वाले चेन्नै सुपर किंग्स के योद्धा और इसमें 43 बरस की सबसे बड़ी उम्र में शिरकत कर रहे महेंद्र सिंह धोनी 24 अर्द्धशतकों सहित कुल 5243 रन बना कर सबसे ज्यादा रन बनाने में पांचवें स्थान पर हैं। इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करने और सभी 17 सस्करणों में शिरकत कर चुके 185 मैच खेलने वाले अजिंक्य रहाणे इसके इतिहास में दो शतकों और 30 अर्द्धशतकों सहित कुल 4642 रन बना 12वें स्थान पर हैं।

आईपीएल के इतिहास में सबसे 200 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले इकलौते गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं और उन्होंने 160 मैच खेल कर सबसे ज्यादा 205 विकेट चटकाए हैं। भुवनेश्चर कुमार ने176 मैचो में 181 विकेट चटका इसके इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने में पांचवें नंबर पर हैं। वहीं केकेआर के लिए सुनील नारायण ने 176 मैच खेल खेल 180 विकेट चटका छठे नंबर पर हैं।

धोनी की कप्तानी में चेन्ने व रोहित की अगुआई में मुंबई ने जीते हैं अब तक पांच पांच आईपीएल खिताब
महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में चेन्नै सुपर किंग्स ( 2010, 2011, 2018,2021, 2023) ने रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (2013, 2015, 2017, 2019, 2020) ने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा पांच पांच बार खिताब जीते हैं। धोनी की कप्तानी में चेन्नै सुपर किंग्स साथ ही पांच बार (2008,2012, 2013, 2015, 2019) उपविजेता भी रही है जबकि मुंबइ+ इंडियंस एक बार 2010 में उपविजेता रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर की कप्तानी में दो बार (2012 व 2014) व श्रेयस अययर (2024) की कप्तानी में एक बार सहित कुल तीन बार खिताब जीता है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (2021) में एक बार उपविजेता रही है। शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स (2008), एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में डेकन चार्जर्स (2009) , डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद (2016) तथा हार्दिक पांडया की कप्तानी में गुजरात टाइटंस(2022) ने अब तक हुए आईपीएल के 17 संस्करणों में एक एक बार खिताब जीता है। वहीं आरसीबी 2009 में डेकन चार्जर्स से फाइनल में 6 रन, 2011 में चेन्नै सुपर किंग्स से 58 रन से तथा 2016 में सनराइजर्स से फाइनल में 8 रन से हार तीन बार फाइनल में हार कर उपविजेता रही और उसकी अब तक खिताब जीतने की साथ अधूरी रही है। दिलचस्प होगा कि क्या आरसीबी की इस बार रजत पाटीदार की कप्तानी में उसकी आईपीएल में खिताब जीतने की साध पूरी होगी। राइजिंग सुपर जायंटस 2017 में मुंबई इंडियंस से फाइनल में 1 रन से, दिल्ली कैपिटल्स 2020 में मुंबई इंडियंस से फाइनल में पांच विकेट से तथा 2014में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से तीन विकेट से हार फाइनल मे स्थान बनाने के बावजूद अब तक खिताब नहीं जीत पाई है। ऋषभ पंत की कप्तानी मे 18 वें सीजन में उतरने वाली लखनउ सुपर जायंटस की टीम इसमें शिरकत करने उतर रही दस टीमों में अकेली ऐसी टीम है जो कि अब तक फाइनल में स्थान नहीं बना पा सकी है।