विराट के बूते आरसीबी अब हैदराबाद को भी हरा कर शीर्ष दो की ओर मजबूत कदम बढ़ाने उतरेगी

With the help of Virat, RCB will now try to beat Hyderabad as well and take a strong step towards the top two

हैदराबाद के तेज गेंदबाज कमिंस व हर्षल से आरसीबी को चौकस रहना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत को बीते बरस वेस्ट इंडीज में आईसीसी टी 20 विश्व कप जिताने के बाद टी 20 और बीते हफ्ते टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कहने वाले विराट कोहली की एक अधूरी हसरत यह है कि वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) को अब तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट खिताब नहीं जिता पाए हैं। 2025 आईपीएल में सबसे ज्यादा सात अर्द्धशतकों सहित 505 रन बनाने वाले विराट कोहली के बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत आरसीबी फिलहाल 12 मैचों में आठ जीत व केकेआर के खिलाफ अपना पिछला मैच बारिश के चलते बेनतीजा समाप्त होने से मिले एक अंक और तीन हार के साथ कुल 17 अंकों के साथ अपनी बेहतर नेट रन रेट के चलते दूसरे स्थान पर है और प्ले ऑफ में स्थान बना चुकी है।

अपने सबसे कामयाब सबसे ज्यादा 18 विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेदबाज जोश हेजलवुड के सरहद पर पाकिस्तान की नापाक हरकत के मौजूदा आईपीएल के स्थगित होने और चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया लौट जाने से जरूर आरसीबी का गेंदबाजी संतुलन गड़बड़ाया है। अनुभवी विराट कोहली और दो दो अर्द्धशतक जड़ने वाले कप्तान रजत पाटीदार (11 मैच, 239 रन) और ओपनर फिल साल्ट (9 मैच, 239) के बूते आरसीबी अब लखनउ में प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी फिलहाल आठवें स्थान पर चल रही सनराइजर्स हैदरबाद (एसआरएच) के खिलाफ पूरी तरह चौकस हो अब शुक्रवार को लखनउ स्थानांतरित किए गया मैच भी जीत शीर्ष दो की ओर मजबूत कदम बढ़ाने उतरेगी। आरसीबी ने केकेआर के खिलाफ बारिश से धुलने से पहले अपने पिछले लगातार चार मैच जीते थे और वह अपनी इसी बढ़िया लय को लखनउ में एसआरएच के खिलाफ भी जारी रखने के मकसद से उतरेगा। आरसीबी ने एसआरएच से अपने पिछले पांच में तीन मैच जीते हैं और इसी सिलसिले का आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

अब गुजरात टाइटंस (12 मैच, 18 अंक), आरसीबी(12 मैच, 17 अंक), पंजाब किंग्स (12 मैच, 17 अंक) और मुंबई इंडियंस अपने घर मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स पर बुधवार रात 58 रन से जीत के साथ उसे बाहर कर 13 मैचों में आठ जीत और पांच हार के साथ कुल 16 अंकों के साथ प्ले ऑफ में स्थान पक्का कर चुकी है। एक दिलचस्प बात यह है कि गुजरात टाइटंस, आरसीबी और पंजाब किंग्स सभी के दो दो लीग मैच बाकी है और तीनों टीमों 20 या इससे ज्यादा अंको के साथ लीग का अपना अभियान समाप्त कर चुकी है। प्ले ऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी एसआरएच के पास खोने को कुछ नहीं लेकिन उसने जिस तरह पिछले मैच में लखनउ सुपर जायंटस को उसके घर लखनउ में छह विकेट से हराया उसके चलते आरसीबी उसके खिलाफ जरा भी ढील गवारा नहीं कर सकती है। आरसीबी को अपना आखिरी मैच इसी मैदान पर लखनउ सुपर जायंटस से खेलना है।

आरसीबी की ताकत बेशक शीर्ष क्रम में विराट कोहली और फिल साल्ट की सलामी जोड़ी के साथ रजत पाटीदार और एक अर्द्धशतक जड़ चुक बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांडया हैं लेकिन चोट के चलते आईपीएल के अधबीच ही इससे बाहर चुके देवदत्त पड्डीकल की जरूर अखरेगी। आरसीबी के लिए अच्छी बात यह है कि उसके पास एक एक अर्द्बशतक जड़ चुके क्रुणाल के साथ ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड के रूप में बेहतरीन फिनिशर भी हैं।सनराइजर्स हैदराबाद के बाद हर्षल पटेल (11मैच, 15 विकेट), कप्तान ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ( 12 मैच, 13 विकेट) व मोहम्मद शमी ( 9 मैच, 6 विकेट) से आरसीबी के शीर्ष क्रम को चौकस रहना होगा। एसआरएच के लिए खेल रहे हर्षल लंबे समय तक आरसीबी के लिए खेल चुके हैं और वह उसके बल्लेबाज की ताकत और कमजोरियों से वाकिफ हैं और वह उसके तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं। आरसीबी के पास जयदेव उनादकट (5 मैच, 7 विकेट) व लेग स्पिनर जीशान अंसारी (10 मैच, 6 विकेट), कुशल मेंडिस (5 मैच, 2 विकेट) के अच्छे सहयोगी गेंदबाज भी हैं।

एसआरएच के लिए उसके सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 12 मैचों में एक शतक और दो अर्द्धशतक सहित 373 रन, हेनरिक क्लासेन ने एक अर्द्धशतक 358 रन, अस्वस्थ होने के कारण पिछले मैच से बाहर रहे ट्रेविज हेड ने दो अर्द्धशतक सहित 281 रन बनाने वाले ट्रेविज हेड,इशान किशन ने एक शतक सहित 12 मचों में 231 रन, अनिकेत वर्मा के एक अर्द्बशतक सहित 198 रन बनाए हैं। आरसीबी को भारत के पाकिस्तान के खिलाफ सरहद पर ऑपरेशन के चलते ऑस्ट्रेलिया लौट चुके अपने सबसे कामयाब तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (10 मैच, 18 विकेट) की कमी बेहद अखरेगी। आरसीबी की गेंदबाजी अब बाएं के अनुभवी चतुर स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (10 मैच, 12 विकेट), बाएं हाथ के यश दयाल (11 मैच, दस विकट) व लुंगी एंगिडी (दो मैच तीन विकेट) पर निर्भर करेगी। साथ ही आरसीबी क पास ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड के रूप में बतौर तेज गेंदबाज एक और विकल्प भी ह।

आरसीबी के पास एसआरएच पर खासतौर पर बीच के ओवरों में लगाम लगाने मे सक्षम खासे कामयाब बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पांडया (12 मैच, 13 विकेट) व कंजूस लेग स्पिनर सुयश शर्मा (10 मैच, 4 विकेट), लियाम लिविगस्टन (7 मैच, 2 विकेट) भी हैं।