सत्येन्द्र पाल सिंह
भुवनेश्वर : गोलरक्षक विंसेंट वनाश के मुस्तैद प्रदर्शन की बदौलत मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन बेल्जियम ने मजबूत जर्मनी को 15 वें एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में पूल बी के बेहद रोमांचक मैच में मंगलवार को दो-दो गोल की बराबरी पर रोक कर अंक बांटे। जर्मनी और बेल्जियम के दोनों के अब दो -दो मैच में एक-एक जीत और एक एक ड्रॉ से समान रूप से चार-चार अंक है। बेल्जियम अपने बेहतर गोलअंतर के कारण शीर्ष पर है। जर्मनी के लिए स्ट्राइकर निकल्स वेलन ने बेहतरीन मैदानी और टॉम ग्रैमबुश के पेनल्टी स्ट्रोक पर एक एक गोल दागा। वहीं बेल्जियम के लिए सेड्रिक चार्लियर औैर विक्टर वेगनेज ने एक -एक गोल किया। बेल्जियम के गोलरक्षक विंसेंट वनाश ने स्ट्राइकर क्रिस्टोफर रुइर और जस्टिस वीजेंड के डी के तीसरे क्वॉर्टर के शुरू के तीन मिनट के भीतर जमाए खतरनाक शॉट को रोक जर्मनी की जीत की उम्मीद जरूर जगाई।
अनुभवी सेड्रिक चार्लियर ने थ्री डी स्किल दिखाते हुए दाएं से डी में पहुंच कर आगे बढ़ आए जर्मनी के गोलरक्षक अलेक्जेंडर स्टैडलर को छका मैच के नौवें मिनट में गोल कर मौजूदा चैंपियन बेल्जियम का खाता खोला। जर्मनी के क्रिस्टोफर रुइर ने इससे ठीक एक मिनट पहले गेंद को संभाल अकेले ही जोरदार फर्राटा लगा डी में पहुंच तेज वॉली लगाई गोलरक्षक विंसेंंट वनाश ने गजब की मुस्तैदी बेल्जियम को 0-1 से पिछडऩे से बचा लिया। निकल्स वेलन ने सबसे बेहतरीन खेल दिखाने वाले स्ट्राइकर क्रिस्टोफर रुइर के दूसरे क्वॉर्टर के अधबीच मंगलवार अकेले ही बढिय़ा कौशल दिखाकर डी में पहुंच तेज वॉली गोलरक्षक बेल्जियम के गोलरक्षक विंसेंट वनाश को छका गोल कर जर्मनी को एक-एक की बराबरी दिला दी। जर्मनी के स्ट्राइकर क्रिस्टोफर रुइर, टॉम ग्रैमबुश और मार्को मिलताउ ने मध्यपंक्ति मे थीस प्रिंस और जस्ट वीजेंड द्वारा बराबर आगे बढ़ाई बढिय़ा गेंद पर गेंद पर डी के भीतर पहुंच तेज शॉट जरूर लगाए लेकिन ज्यादातर मौकों पर गोलरक्षक के रूप में मौजूद बेल्जियम की दीवार को भेदने में नाकाम रहे। क्रिस्टोफर रुइर को गलत ढंग से रोकने पर मैच के 52 वें मिनट में मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर टाम ग्रैमबुश ने गोल में बदल कर जर्मनी को 2-1 से आगे कर दिया। दो मिनट बाद ही विक्टर वेगनेज ने गोल कर बेल्जियम को दो-दो की बराबरी दिला जर्मनी को लगातार दूसरी जीत की उम्मीद पर पानी फेर उसे अंक बांटने पर मजबूत कर दिया।
जुंगजुन ली के दो गोल से द. कोरिया ने जापान को दी शिकस्त
ड्रैग फ्लिकर केन नागायोशी के दूसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर बेहतरीन ड्रैग फ्लिक से दागे गोल से ली बढ़त को जापान बरकरार नहीं रख पाया। तेज तर्रार स्ट्राइकर जुंगजुन ली के जवाबी हमले बोल कर लगातार दागे दो मैदानी गोल की बदौलत दक्षिण कोरिया ने पिछडऩे के बाद यहां कलिंगा स्टेडियम में 2-1 से हरा कर पहली जीत दर्ज की। पहले मैच में जर्मनी 0-3 से हारने वाले जापान की यह लगातार दूसरी हार है। दक्षिण कोरिया ने भले ही यह बेहद संघर्षपूर्ण मैच जीता लेकिन उसे इस बात का जरूर मलाल रहेगा कि वह कुल मिले आठ में से एक भी पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में नाकाम रहा। वहीं जापान ने पहले ही पेनल्टी कॉर्नर पर नागायोशी के गोल से बढ़त लेने के बाद अगले छह में से एक को भी गोल में नहीं बदल पाया।