- भारत को विराट से टी-20 की तरह वन डे में भी रंगत पाने की आस
- चोट से शमी के बाहर होने से भारत के सामने संतुलित एकादश चुनने की चुनौती
- बांग्लादेेश के मुस्ताफिजुर व इबादत से भारत को चौकस रहना होगा
- तमीम व तस्कीन के चोट से बाहर होने पर बांग्लादेश की उम्मीदें लिटन पर
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : नियमित कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल और हर फॉर्मेट के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली की बांग्लादेश के खिलाफ रविवार से मीरपुर में पहले वन डे क्रिकेट मैच से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज से वापसी से भारतीय टीम अब पूरे दमखम और बुलंद हौसले से खेलने उतरेगी। इन तीनों धुरंधरों की वापसी से ही भारत अगले साल अपने घर में वन डे क्रिकेट विश्व कप की तैयारियों की गंभीरता से शुरुआत कर देगा। रोहित, केएल राहुल और विराट की गैरमौजूदगी में मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ शिखर धवन की अगुआई में भारत की दूसरी पंक्ति के खिलाडिय़ों से सज्जित टीम मेजबान टीम से बारिश से प्रभावित तीन वन डे सीरीज की सीरीज 0-1 से हार गई थी। ऐसे में बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया में शामिल किए जाने के बावजूद शीर्षक्रम में इशान किशन, रजत पाटीदार और राहुल पाटीदार के लिए वन डे सीरीज के लिए अंतिम एकादश में जगह बनाने के मौके कम हो जाएंगे ।
विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ वन डे में एक हजार रन का आंकड़ा पार करने वाला दूसरा विदेशी बल्लेबाज बनने के लए मात्र 30 रन की जरूरत है। विराट ने टी-20 में जिस तरह अपनी लय वापस पाई है भारत उनसे वन डे क्रिकेट में भी अब उसी तरह की रंगत पाने की आस कर रहा है। हालांकि इस साल वन डे में विराट को रनों के लिए जूझना पड़ा है। सदाबहार अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभ्यास के दौरान कंधे में चोट के चलते बांग्लादेश के खिलाफ उसके घर में वन डे सीरीज से बाहर होने से अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर जैसे स्पिन ऑलराउंडरों और शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर जैसे सीम ऑलराउंडरों की मौैजूदगी में भी भारत के लिए शेरे-बांग्लादेश नेशनल स्टेडियम मीर की पिच पर संतुलित एकादश को चुनने की चुनौती होगी। बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ 1988 से मात्र पांच वन डे जीते हैं । बांग्लादेश ने भारत को अंतिम बार 2015 में हराया था। भारत के बल्लेबाजों को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान, व इबादत हुसैन और ऑलराउंडर महमूदउल्लाह से चौकस रहना होगा।
भारत शीर्ष क्रम में कप्तान रोहित व शिखर धवन की सदाबहार सलामी जोड़ी,तीसरे नंबर पर विराट,चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर, पांचवें पर केएल राहुल और छठे नंबर पर ऋषभ पंत से शीर्ष क्रम में बड़ी पारियों की आस करेगा। ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप में खास मौका नहीं मिला और न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित तीन टी-20 और वन डे में वह जिस तरह रनों के लिए जूझते दिखे उससे उनसे बांग्लादेश के खिलाफ भारत सधी और बड़ी पारी खेल रंगत पाने की आस करेगा। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर का खासतौर पर बल्ले से न्यूजीलंैड के खिलाफ रंग जमा बांग्लादेेश के खिलाफ बढिय़ा ढंग से तैयार होकर लौटना खासा सुखद है। मीरपुर की पिच जिस तरह बल्लेबाजों के लिए मुफीद रही है उससे भारत अपने शीर्ष क्रम से बड़ी पारियों की आस करेगा। अच्छी बात यह है कि मीरपुर में बारिश की कोई आशंका नहीं है और मौसम अपेक्षाकृत ठंडा मौसम भारतीय खिलाडिय़ों को रास आएगा।
बेशक फुटबॉल के दीवाने बांग्लादेश सहित इस समय दुनिया भर में कतर में खेले जा रहे फीफा पुरुष फुटबॉल विश्व कप की धूम है। बावजूद इसके यह भी कहना गलत नहीं होगा मेजबान बांग्लादेश के क्रिकेट प्रेमी अपने घर में तीन वन डे इस वन डे सीरीज में रोहित, केएल राहुल और विराट जैसे भारत और दुनिया के धुरंधर क्रिकेटरों की बल्लेबाजी का जलवा देखने को बेताब होंगे। भारतीय टीम नौ बरस के इंतजार के बाद बांग्लादेेश के खिलाफ उसी की धरती पर रविवार को सात बरस के बाद उसी धरती पर वन डे क्रिकेट सीरीज खेलेगी। भारत हाल ही में न्यूजीलैंड से उसी के घर में बारिश के साए में सम्पन्न तीन वन डे और टी-20 मैचों की क्रिकेट सीरीज तमीम इकबाल और तस्कीन जैसे धुरंधरों की गैरमौजूदगी में कार्यवाहक कप्तान लिटन दास टीम के सीनियर खिलाडिय़ों के साथ मिलकर बांग्लादेश की भारत के नैया किनारे लगाने को बेताब होंगे। लिटन दास ने इस साल बांग्लादश के लिए 500 रन बनाए हैं लेकिन तमीम की गरैरमौजूदगी में इस बार उन पर बतौर कप्तान अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी। ऐसे में बांग्लादेश के लिए अनुभवी शाकिब अल हसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं।
बांग्लादेश को नियमित वन डे कप्तान तमीम इकबाल के जांघ में चोट और तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद के पीठ में चोट के कारण उपलब्ध न होना बहुत अखरेगा। तमीम ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर बांग्लादेश को सीधे ही अगले साल भारत में होने वाले वन डे विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई कराने में अहम रोल निभाया। तस्कीन अपनी रफ्तार और धार के कारण बांग्लादेश के तेज गेंदबाजी आक्रमण के इक्के हैं। ऐसे में अब कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले लिटन दास को चोट के चलते वन डे सीरीज से बाहर होने वाले मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी के बावजूद मोहम्मद सिराज, शार्दूल और दीपक चाहर जैसे तेज गेंदबाजों की त्रिमूर्ति की मौजूदगी में दमदार तेज गेंदबाज आक्रमण के सामने मेजबान बांग्लादेश को मजबूत आगाज दिलाने की चुनौती होगी। बतौर कप्तान लिटन दास के लिए एक अच्छी बात यह है कि उसके पास अनुभवी ऑराउंडर शकिब अल हसन और विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। साथ ही अफीफ हुसैन, यासिर अली और अनामुल हक से भी जरूरत पडऩे पर बांग्लादेश अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निभाने की आसान करेगा। 2015 में रहीम ने भारत के खिलाफ वन डे सीरीज से गेंद से कमाल दिखाने के साथ ही बांग्लादेश की वन डे में अपनी पहचान बनाई थी। भारत मेजबान बांग्लादेश को खासतौर पर उसके घर में हल्के में कतई नहीं लेगा। बांग्लादेश 2016 से अपने घर में कोई द्विपक्षीय वन डे सीरीज नहीं हारा है।
मैच का समय : सुबह साढ़े 11 बजे से(भारतीय समयानुसार)