हेड व मार्श की 82 रन की भागीदारी भी ऑस्ट्रेलिया के काम न आई
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के कप्तान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के गेंद से रफ्तार और धार दिखाकर चटकाए तीन-तीन विकेट के चलते ट्रेविज हेड (89 रन, 101 गेंद, 8 चौके) व मिचेल मार्श (47रन, 67 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) की छठे विकेट की 82 रन की भागीदारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया जीत के लिए 534 रन के पहाड़ के से लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच टेस्ट की बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी के पर्थ में पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को खेल के आखिरी सत्र में दूसरी पारी में 238 रन पर आउट होकर 295 रन से मैच हार गई। नियमित कप्तान रोहित शर्मा के अपने बेटे के जन्म के कारण उपलब्ध न होने पर कार्यवाहक कप्तान मैन ऑफ द’ मैच तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुकरणीय गेंदबाज दोनों पारियों कुल 72 रन देकर चटकाए आठ विकेटों की बदौलत भारत ने पर्थ का पहला टेस्ट जीतने के साथ पांच टेस्ट की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहली पारी में 150 रन पर आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी मात्र 104 रन पर समेटने के बाद 46 रन की बढ़त ले यशस्वी जायसवाल (161) और विराट कोहली (अविजित 100) के शतकों की बदौलत अपनी दूसरी पारी तीसरे दिन आखिरी सत्र में छह विकेट पर 487 रन बनाकर समाप्त घोषित कर दी थी। भारत को दूसरी पारी में विशाल स्कोर खड़ा करने में केएल राहुल (77) की नौजवान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट की 201 की रन की भागीदारी की अहम भूमिका रही। भारत की यह जीत इसलिए भी खास है कि उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह जीत अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा के निजी कारणों और शुभमन गिल के अंगूठे की चोट के कारण उपलब्ध नहीं होने के बावजूद हासिल की। भारत इस जीत की बदौलत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में सबसे ज्यादा 61.11 पर्सेटाइल अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया जबकि ऑस्ट्रेलिया 57.69 पर्सेंटाइल अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत के लिए यह जीत इसलिए भी अहम है क्योंकि वह अपने घर में मेहमान न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट की सीरीज 0-3से हारने और बिना कोई अभ्यास मैच खेले मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पर्थ में खेलने उतरा था।
ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिले 534 रन के पहाड़ के से लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन के तीन विकेट पर 12 रन से सोमवार सुबह चौथे दिन आगे खेलना शुरू किया और लंच तक सुबह अपनी दूसरी पारी में 30 ओवर में पांच विकेट पर 104 रन बनाए और तब ट्रेविज हेड 63 अैर मिचेल मार्श पांच रन बनाकर क्रीज पर थे। ऑस्ट्रेलिया ने लंच से पहले चौथे दिन सुबह उस्मान ख्वाजा(4) और स्टीव स्मिथ (17) के रूप के रूप में दो विकेट और खोकर 92 रन जोड़े थे। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (4 रन, 13 गेंद) को शॉर्ट गेंद को पुल करने को मजबूर किया और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कई मीटर अपने दाईं ओर दौड़ते हुए उनका कैच लपक भारत को सुबह पहली सफलता दिला ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 17 रन कर दिया। स्टीव स्मिथ (17 रन, 60 गेंद) ने मोहम्मद सिराज की मिडस्टंप पर गिर कर जरा सीधी रही गेंद को खेला और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक अैर बेहतरीन कैच लपक कर अपना दूसरा विकेट चटका ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 79 कर दिया। स्टीव स्मिथ ने आउट होने से पहले पाचवे विकेट के लिए 62 रन की अहम भागीदारी की। तब आक्रामक अंदाज में खेलने के लिए ख्यात ट्रेविज हेड क्रीज पर स्टीव स्मिथ का साथ देने उतरे और अपने स्ट्रोक खेलते हुए अपना अर्द्धशतक पूरा किया। हेड ने अपना अदर्बशतक 63 गेंद खेल कर छह चौकों की मदद से पूरा किया।
चायकाल के समय ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 53.4 ओवर में आठ विकेट पर 227 रन बनाए थे। चायकाल से पहले की चौथी गेंद पर भारत क ऑफ स्पिनर वाशिंगटनल सुंदर की कोण बनाती गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में मिचेल स्टार्क(12 रन,35 गेंद) ने शार्ट लेग पर ध्रुव जुरेल को कैच कर लिया अैर इसी के साथ साथ चाय का समय घोषित कर दिया। चायकाल के बाद सुंदर के इसी ओवर की अंतिम गेंद को नाथन लियोन (0 रन 2 गेंद) रक्षात्मक ढंग से खेलने गए और बोल्ड और ऑस्ट्रेलिया ने नौवां विकेट भी 227 रन पर खो दिया। अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले 22 बरस के हर्षित राणा ने अलेक्स कैरी (30 रन, 58 गेंद, 2 चौके) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 58.4 में 238 पर समेट कर भारत को यागदार जीत दिलाई। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (3/42), मोहम्मद सिराज (3/51), हर्षित राणा(1/69),नीतिश रेड्डी (1/21) ने आठ विकेट आपस में बांट कर तथा ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने 48 रन देकर दो विकेट चटका ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को सस्ते में समेट भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
ट्रेविज हेड(66) लंच के बाद पारी के 31 वें और वाशिंगटन सुंदर के छठे ओवर की पहली ही गेंद को खेलने से चूके और गेंद सीधे उनके पैड पर लगी लेकिन अंपायर ने इस पर एलबीडब्ल्यू नहीं दिया अैर न ही भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने रिव्यू लिया। अगले और हर्षित राणा के आठवें ओवर की चौथी गेंद को मिचेल मार्श (13) उड़ाने गए लेकिन मिडविकेट पर देवदत्त पड्डीकल की उंगलियों से उपर गेंद बाहर निकल गई और तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 119 रन था। लंच के बाद मिचेल मार्श और ट्रेविज हेड ने जमकर प्रहार किए और शुरू के सात ओवर में 47 जोड़े और ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को पांच विकेट पर 151 रन के पार पहुंचाया। लंच के बाद तेज गेंदबाज बुमराह की गेंद ऑफ स्टंप पर गिर कर जरा बाहर निकली और इस पर ट्रेविज हेड ( 89) इसे बैकफुट पर ड्राइव करने गए और गेंद उनके बल्ले का हल्का सा किनारा लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्तानों में जा पहुंची और ऑस्ट्रेलिया ने छठा विकेट 161 रन पर खो दिया। बुमराह ने अपने दसवें ओवर में अपना तीसरा विकेट चटकाया और तब उनका गेंदबाजी विश्लेषण था 0-1-33 -3। हेड ने आउट होने से पहले मार्श के साथ छठे विकेट के लिए 82 रन की तेज भागीदारी की। इससे पहले बुमराह ने हेड को तेज बाउंसर से छकाया और गेंद उनके व हेड के भी सिर के उपर से बाहर चार रन के लिए चली गई थी औा अंपायर ने इसे वाइड भी घोषित किया था। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज नीतिश रेड्डी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद ऑफ स्टंप पर गिर कर जरा बाहर निकली और इसे बैकफुट पर जाकर ड्राइव करने की कोशिश में मिचेल मार्श (47) को विकेट पर खेल बोल्ड हो गया और ऑस्ट्रेलिया ने सातवां विकेट 182 पर खो दिया। हेड और मार्श की भागीदारी टूटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इन दोनों के विकेट 19 रन के भीतर खो दिए।
मैंने साथियों से कहा कि अपनी क्षमता पर यकीन रखें : बुमराह
मैन ऑफ द’ मैच भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपनी टीम की जीत के बाद कहा,‘मैं अपनी भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में पर्थ में जीत पर बेहद खुश हूं। ऑस्ट्रेलिया ने हमें पहली पारी में दबाव में रखा लेकिन हमने जिस तरह से दबाव दिया वह शानदार था। मैं पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में टेस्ट मैच में भारत के लिए खेला था और मुझे याद तब पिच सॉफ्ट थी। इस पिच में कम दम था और हमने बढ़िया ढंग से तैयारी की थी। मैंने अपनी टीम में अपने सभी साथियों से कहा कि वे अपनी क्षमता पर यकीन रखें। यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में दूसरी पारी में अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली और उन्होंने बढ़िया ढंग से गेंदों को छोड़ा। मुझे नहीं लगता कि विराट आउट ऑफ फॉर्म थे मुश्किल पिचों पर इसका आकलन मुश्किल है। विराट नेटस में बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे। हमनें दर्शकों से मिले समर्थन का पूरा लुत्फ उठाया।’
अपनी टीम की हार से बहुत निराश हूं : कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी टीम की हार के बाद कहा, ‘मैं अपनी टीम की हार से बहुत निराश हूं। हमारी तैयारियां अच्छी थी और सभी बेहतर प्रदर्शन को बेताब थे । देखने की बात यह है कि बहुत कुछ ठीक नहीं हुआ और बस यही अंतर है। हम कुछ दिन के आराम के बाद एडिलेड में दूसरे टेस्ट की तैयारियों में जुटेंगे। हमने पहले दिन के आखिर में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हमारी टीम खासी अनुभवी है और इस पर चर्चा होगी कि इन स्थितियों में हम क्या बेहतर कर सकते हैं।