
भारत ने आयरलैंड को तीसरे व अंतिम वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच में दी 304 रन से शिकस्त
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : नवोदित ओपनर मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रतीका रावल व कप्तान स्मृति मंधाना के शानदार तूफानी शतकों अनुभवी ऑफ स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के चटकाए तीन विकेटों की बदौलत भारत की महिला क्रिकेट टीम ने राजकोट में आयरलैंड को तीसरे व आखिरी वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को 304 रनों से बड़ी शिकस्त देकर उसका सूपड़ा साफ करते हुए सीरीज 3-0 से जीत ली। प्रतीका रावल ने अपने वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला शतक पूरा किया। कप्तान स्मृति मंधाना ने अपना 97 वां वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलते हुए अपना दसवां वन डे शतक पूरा किया। भारत ने वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने हेड कोच अमोल मजूमदार के मार्गदर्शन में लगातार दूसरी वन डे अंतर्राष्ट्रीय सीरीज जीती। स्मृति मंधाना ने जब 13 गेंदों पर 12 बनाए थे तब तेज गेदबाज अर्लेन कैली की गेंद पर विकेटकीपर क्रिस्टिना रिले ने उनका कैच टपका दिया और इसका लाभ उठाकर भारत की कप्तान ने तूफानी शतक पूरा किया। भारत की नवोदित ओपनर प्रतीका रावल को एक शतक और दो अर्द्धशतक सहित कुल 301 रन बनाने पर सीरीज की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
ओपनर प्रतीका रावल (154 रन,129 गेंद, एक छक्का, 129 गेंद) की अपनी सलामी जोड़ीदार स्मृति मंधाना (135 रन, 80 गेंद, सात छक्के, 12 चौके) के साथ पहले विकेट की 233 रन तथा ऋचा घोष (59 रन, 42 गेंद, एक छक्का, दस चौके) के साथ दूसरे विकेट की 104 रनों की भागीदारी की बदौलत भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50ओवर में पांच विकेट खोकर 435 रन का वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच का सर्वोच्च स्कोर बनाया। यह पहला मौका जब भारतीय महिला क्रिकेट ने वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 400रन का स्कोर पार किया।
स्मृति और मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रतीका रावल ने 13 वें पहले विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की और इन दोनों की भारत के लिए वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच में छठी बार पारी का आगाज करते हुए चौथी शतकीय भागीदारी की ।
जेमिमा रॉड्रिग्ज छह गेंद खेल चार तथा दीप्ति शर्मा आठ गेंद खेल एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर अविजित रहीं। भारत की महिला टीम ने मौजूदा सीरीज के दूसरे मैच में राजकोट के इसी मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ 50 ओवर में पांच विकेट पर 370 रन बनाए थे जो इससे पहले उसका वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर था। प्रतीका रावल आखिरकार पारी के 44वें ओवर में ऑफ स्पिनर फ्रेया सार्जेंट की गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ पर ज्यॉर्जिना डेम्पासे के हाथों लपक गई और भारत ने तीसरा विकेट 387 रन पर खोया। हरलीन देयोल (15 रन, 10 गेंद, तीन चौके) तेजी से रन बनाने की कोशिश में ज्यॉर्जिना डेम्पसे की गेंद को उड़ाने की कोशिश में मिड विकेट पर पारी के 48ओवर में प्रेंडरगास्ट के हाथों लपकी गई और भारत ने चौथा विकेट 415 रन पर गंवाया। भारत के स्कोर में चार रन ही और जुड़े कि अगले ओवर में तेजल हसनबज (28 रन, 25 गेंद, 2 चौके) तेज गेंदबाज ओर्ला प्रेंडरगास्ट (2/71) की धीमी बाउंसर को पुल करने की कोशिश में पॉइंट पर डेलानी को कैच थमा बैठे।
जवाब में ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा (3/27 ) , बाएं हाथ की स्पिनर तनुजा कंवर (2/31 ) और मीनू मणि (1/22)
की स्पिन त्रिमूर्ति के बुने स्पिन के जाल और विकेटों के बीच घटिया दौड़ के चलते दो खिलाड़ियों के रनआउट सारा फॉर्ब्स ( 41 रन, 44 गेंद, सात चौके) और ओल्गा प्रेंडरगास्ट ( 36 रन, 43 गेंद, छह चौके) की तीसरे विकेट की 64 रन की भागीदारी के बावजूद आयरलैंड को 31.4ओवर में 131 पर ढेर कर भारत को बेहद आसान जीत दिला दी। दीप्ति ने फ्रेया सार्जेंट(1) को मिडविकेट पर मीनू मणि के हाथों कैचा करा आयरलैंड की पारी समेट दी। फॉर्ब्स को दीप्ति शर्मा ने विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों और डेम्पसे (0) को तनुजा कंवर के थ्रो पर विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों कैच कराया।
इससे पहले स्मृति मंधाना ने अपना शतक 70 गेंद खेल कर चार छक्कों और सात चौकों की मदद से पूरा किया। स्मृति ने तेज शतक पूरा करने के बाद भी आयरलैंड की गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी। स्मृति अंतत अपना शतक पूरा करने के बाद अपने स्कोर में 35 रन और जोड़ कर पारी के 27 वें ओवर में आयरलैंड की तेज गेंदबाज ओर्ला प्रेंडरगास्ट की गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में कैनिंग को फाइन लेग पर कैच थमा दिया और भारत ने पहला विकेट 233 रन पर खोया। विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष (59) तब पिच पर प्रतीका का साथ देने उतरी और दोनों ने मिलकर बल्ले से दे दना जारी रखा। ऋचा घोष आयरलैंड की तेज गेंदबाज अर्लिन कैली को उड़ाने की कोशिश में चूकी और बोल्ड हो गई और भारत ने दूसरा विकेट 334 रन पर खोया। प्रतीका रावल ने अपना शतक ठीक सौ गेंद खेल कार 14 चौकों की मदद से पूरा किया।