हरमनप्रीत और जुगराज के दो दो गोल से भारत ने फ्रांस को 5-4 से हरा पहली जीत दर्ज की

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह और जुगराज सिंह पेनल्टी कॉर्नर पर दो-दो तथा विवेक सागर प्रसाद के एक गोल की बदौलत भारत की पुरुष हॉकी टीम ने फ्रांस को स्पेन (वेलेंशिया) मेंं पांच देशों के हॉकी टूर्नामेंट में बुुधवार रात 5-4 से हराकर चार मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज की। फ्रांस के लिए इतेनी तेनवेज के दो तथा लुकस मोंटेकॉट व गैस्पर्ड बॉमगार्टन ने एक एक गोल किया।

लुकास मोंटेकॉट ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर पहला क्वॉर्टर खत्म होने से चार मिनट पहले गोल कर फ्रांस को 1-0 से आगे दिया। नौजवान आक्रामक मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद ने दूसरे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में गोल कर भारत को एक की बराबरी दिला दी। ड्रैग फ्लिकर जुगराज सिंह ने चार मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर भारत को 2-1 से और कप्तान हरमनप्रीत सिंह पांच मिनट बाद एक और पेनल्टी कॉर्नर पर बेहतरीन ड्रैग फ्लिक से गोल कर भारत को 3-1 से आगे कर दिया। फ्रांस क तेनवेज ने तीन मिनट बाद गोल कर स्कोर 2-3 कर दिया।

गैस्पर्ड बॉमगार्टन ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट पहले मैदानी गोल कर फ्रांस को तीन तीन की बराबरी दिला दी। तेनवेज ने पेनल्टी कॉर्नर पर मैच चौथे क्वॉर्टर के आठवें मिनट में गोल कर फ्रांस को 4-3 से आगे कर दिया। हरमनप्रीत सिंह ने दो मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर पर मैच का दूसरा गोल कर भारत को चार-चार की बराबरी दिला दी। जुगराज सिंह ने मैच के अंतिम मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर मैच का अपना दूसरा गोल कर भारत को 5-4 से मैच जिता दिया।