सत्येन्द्र पाल सिंह
चेन्नै : नजमी जजलान के पेनल्टी कॉर्नर पर और शैलो सिल्वारियूज के आखिरी क्वॉर्टर के शुरू में दागे बेहतरीन दो-दो गोल, फैजल सारी व अबू कमल अजराई के एक -एक गोल से मलयेशिया ने पिछले संस्करण के चैंपियन दक्षिण कोरिया को पिछडऩे के बाद पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के शुक्रवार को यहां मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेले पहले सेमीफाइनल में 6-2 से हरा दिया। दक्षिण कोरिया के लिए वू चियाशन जी और जोंगहयुन जांग ने एक एक गोल किया। दक्षिण कोरिया को तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट पहले पेनल्टी स्ट्रोक गंवाना महंगा पड़ा। मलयेशिया की टीम हाफ टाइम तक 4-2 की बढ़त ले ली । वू चियाशन जी ने दूसरे ही मिनट में बाएं से बनाए जोरदार अभियान पर बेहतरीन मैदानी गोल कर दक्षिण को 1-0 से आगे कर दिया। अगले ही मिनट अबू कमल अजराई ने मैदानी गोल कर मलयेशिया को एक-एक की बराबरी दिला दी। नजमी जजलान ने नौवें मिनट में मैदानी गोल कर मलयेशिया को 2-1 से आगे कर दिया। कप्तान जोंगहयुन जांग ने पहला क्वॉर्टर खत्म होने से मिनट भर पहले मिले दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर ंदक्षिण कोरिया को दो-दो की बराबरी दिला दी। फैजल सारी ने दूसरे क्वॉर्टर के चौथे मिनट में पांचवें पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर टीम को 3-2 और नजमी जजलान ने छठे पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल मैच में अपना दूसरा गोल पेमलयेशिया को 4-2 से आगे कर दिया। शैलो सिल्वारियूज नेफित्री सारी के पास पर चौथे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में और अगले ही मिनट अकेले ही हॉकी की कलाकारी डी में पहुंच जोरदार वॉली जमा गोल कर मलयेशिया को 6-2 की जीत से फाइनल में पहुंचा दिया।
पाक ने चीन को हरा पांचवां स्थान पाया : ड्रैग फ्लिकर मुहम्मद खान तथा स्ट्राइकर मुहम्मद अम्माद के दो-दो तथा अब्दुल शाहिद और अब्दुल राणा के एक -एक मैदानी गोल की बदौलत पाकिस्तान ने चीन को 6-1 से हरा कर पांचवां स्थान हासिल किया। चीन के लिए एकमात्र गोल बेनहई चेन ने तीसरे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर दागा। चीन की छठे और अंतिम स्थान पर रही।