सुखजीत और हरमनप्रीत के दो दो गोल से भारत ने जर्मनी से दूसरा मैच 5-3 से जीता

With two goals each from Sukhjeet and Harmanpreet, India won the second match from Germany 5-3

  • सीरीज एक -एक के बराबर रहने के बाद शूटआउट में जीत से विनर्स ट्रॉफी जर्मनी ने जीती

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के स्ट्राइकर सुखजीत सिंह, अभिषेक नैन और शिलानंद लाकरा और ने तीसरे क्वॉर्टर में लहरे की तरह हमले बोल कर जर्मनी की मजबूत दीवार को तोड़ दिया।स्ट्राइकर सुखजीत के दो और अभिषेक के एक बेहतरीन मैदानी गोल तथा मैन ऑफ द‘ मैच कप्तान हरमनप्रीत सिंह के पेनल्टी कॉर्नर पर बेहतरीन ड्रैग फ्लिक से दागे दो गोल की बदौलत भारत ने एक गोल से पिछड़ने के बाद विश्व चैंपियन और ओलंपिक रजत पदक विजेता जर्मनी को दूसरे हॉकी मैच में 5-3 से हरा दिया। जर्मनी के लिए दो गोल स्ट्राइकर इलियान मजकौर ने और हेनरिक मार्टजेंस ने एक गोल किया। जर्मनी ने भारत से पहला मैच 2-0 से जीता था।

सीरीज के एक -एक से बराबर रहने के बाद फैसले के लिए शूटआउट का लागू किया और इसमें जर्मनी ने भारत पर 3-1 से जीत से विनर्स ट्रॉफी जीती। जर्मनी के लिए शूटआउट मे फ्लोरियन स्पिलिंग, और माल्टे हेलविग ने गोल किए जबकि भारत के लिए अकेले अभिषेक गोल किया। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह और आदित्य लालगे और रहील चूके वहीं जर्मनी के लिए मजूकोर और माल्टे हेलविग मौके चूके।

सुखजीत ने शिलानंद लाकरा के बैकहेंड पर गेंद पर डी में पहुंच जर्मनी के गोलरक्षक डेनबर्ग को छका गोल कर भारत को एक – एक की बराबरी दिलाई। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 42 वें औार 43वें 11 वें और 12 वे पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर भारत की बढ़त 3-1 कर दी। लंबे एरियल बॉल को अभिषेक नैन ने संभाल कर गोल में डाल कर भारत की बढ़त 4-1 कर दी। सुखजीत सिंह ने बाएं से जोरदार फर्राटा लगा कर चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के तीसरे मिनट में जर्मन गोलरक्षक को छका मैच का दूसरा गोल कर भारत की बढ़त 5-1 कर दी।

भारत ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत की लेकिन सुखजीत सिह मैच के शुरू में गोल करने चूके। बाएं से अभिषेक गेंद को लेकर जर्मनी की डी में पहुंच गेंद पर कर नियंत्रण खो दिया। जर्मनी के फ्लोरियन स्पर्लिंग ने दाएं से गेंद को कब्जे ले जवाबी हमला बोल गेंद बाएं से तेजी ये बढ़़ते इलियान मजकूर को दी और उन्होंने तेज वॉली लगा कर मैच के छठे मिनट में तेज शॉट भारत के गोलरक्षक कृष्ण बहादुर पाठक को छका गोल कर जर्मनी को 1-0 से आगे कर दिया। भारत के लिए अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज करने सवाले आदित्य अर्जुन लालगे ने शमशेर के पास शॉट लगाया लेकिन जर्मनी के गोलरक्षक ज्यां पॉल डेनबर्ग ने रोक कर मेजबान टीम को बराबरी पाने से रोक दिया।

भारत के अभिषेक, मनदीप और शमशेर और आदित्य लालगे बराबर गेंद को आगे बढ़ा कर जर्मनी के गोल पर हमले बोल दबाव बनाया। आक्रामक सेंटर हाफ मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद के प्रयासों को पेनल्टी कॉर्नर दिलाए लेकिन दो पर तो गेंद ही नहीं रूकी और हरमनप्रीत सिंह के पेनल्टी कॉर्नर दो फ्लिक को जर्मनी के गोलरक्षक डेनबर्ग ने रोक कर बेकार कर दिया। जर्मनी के कप्तान टॉम ग्रैमबुश और थाइस प्रिंज गेंद को लेकर भारत की डी में पहुंचे लेकिन जर्मनप्रीत ने गेंद को कब्जे में लेकर अपनी टीम पर आया खतरा टाल दिला। भारत के लिए लिंकमैन शमशेर ने मनप्रीत सिंह और विवेक सागर के साथ मिलकर आगे स्ट्राइकर अभिषेक और मनदीप और आदित्य लालगे के लिए गेंद बढ़ाई लेकिन गोल नहीं कर पाए जर्मनी को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन दूसरे क्वॉर्टर में भारत के गोलरक्षक सूरज करकेटा ने अच्छे बचाव किए।

भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, ’मैंने कहा था हम दूसरे मैच में बढ़िया प्रदर्शन करेगे। हम पिछड़ कर वापसी करने में सफल रहे। हमने आदित्य लालगे, राजिंदर सिंह को आजमाया । ये ही भारत के आने वाले कल के सितारे हैं।‘