विराट के अविजित विस्फोटक शतक से भारत ने बांग्लादेश को हरा लगाया जीत का ‘चौका’

  • भारत की जीत में बुमराह, जडेजा व सिराज ने भी चटकाए दो-दो विकेट

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सदाबहार चेज मास्टर विराट कोहली के शानदार अविजित विस्फोटक शतक की भारत ने बांग्लादेश को पुणे में बृहस्पतिवार को सात विकेट से हरा कर आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप 2023 में जीत का ‘चौका’ लगाया। भारत ने साथ बांग्लादेश के खिलाफ लगातार चौथे विश्व कप में जीत दर्ज कर उसके खिलाफ भी अपनी श्रेष्ठता साबित एक बार फिर साबित कर दी। मैन ऑफ द मैच विराट कोहली का यह वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए 48 वां शतक है। विराट अब वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में दुनिया में सबसे अधिक 49 शतकों के रिकॉर्ड से बस एक कदम के फासले पर है। विराट कोहली ने वन डे विश्व कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए पहला शतक जड़ा। यह उनका विश्व कप में कुल तीसरा शतक है। विराट ने पारी के 42 वें और तेज गेंदबाज नसुम अहमद के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद को मिड विकेट से उपर से उड़ा मात्र 97 गेंदों में अपना शतक पूरा करने के साथ भारत को 51 गेंदों के बाकी रहते जीत दिला कर दम लिया। भारत और न्यूजीलैंड के चार-चार मैचों में चार चार जीत के साथ समान रूप से आठ-आठ अंक हैं। न्यूजीलैंड अपनी बेहतर नेट रन के कारण अभी शीर्ष है। अब पहले स्थान पर चल रही न्यूजीलैंड अब दूसरे स्थान पर चल रहे भारत के बीच रविवार को धर्मशाला में होगा। अपने उपकप्तान हार्दिक पांडया का पारी के आठवें और अपने पहले अपनी तीसरी गेंद पर टखना मुडऩे के कारण मैच से बाहर होने का भारत का दर्द कुछ कम हो गया है। हार्दिक के इस अधूरे ओवर को विराट कोहली ने बाकी तीन गेंद फेंक कर पूरा किया। वहीं बांग्लादेश को चोट के कारण अपने नियमित कप्तान ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का न खेलना बेहद अखरा।

बाएं हाथ के 22 बरस के नौजवान बल्लेबाज तंजिद हसन (51 रन, 43 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) और अनुभवी लिटन दास (66 रन, 72 गेंद, सात चौके) के अद्र्धशतकों और पहले विकेट के लिए 93 रन की भागदारी के बावजूद टा$ॅस जीत कर सपाट पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली बांग्लादेश की टीम निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट 256 रन ही बना सकी। ऑलराउंडर महमूदउल्लाह (46 रन, 36 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) ने जसप्रीत बुमराह और पारी के आखिरी ओवर में आठवें बल्लेबाज के रूप में बोल्ड होने से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (38 रन, एक छक्का, एक छक्का) के साथ छठे विकेट के 22, नसुम अहमद (14 रन, 18 गेंद, दो चौके) के साथ सातवें विकेट की 32 और मुस्तफिजुर रहमान के साथ आठवें विकेट के लि 15 रन की छोटी छोटी भागीदारी कर बांग्लादेश को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बेशक भारत के लिए अनुभवी जसप्रीत बुमराह (2/41) की अगुआई नौजवान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (2/60) और शार्दूल ठाकुर (1/59) ने सही मौके पर विकेट चटकाए, लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (2/38) और कुलदीप यादव (1/47) की जुगलबंदी की तारीफ करनी होगी इन दोनों ने बीच के ओवर में तीन विकेट बांट बांग्लादेश को बड़े स्कोर से रोकने में अहम रोल अदा किया।

जवाब में कप्तान रोहित शर्मा (48 रन, 40 गेंद, दो छक्के, सात चौके ) और नौजवान शुभमन गिल (53 रन, 55 गेंद, दो छक्के) की सलामी जोड़ी की मात्र 12.4 ओवर में 88 रन और चेज मास्टर विराट कोहली की भरोसेमंद केएल राहुल के साथ चौथे विकेट की 83 रन की असमाप्त भागीदारी की बदौलत भारत ने 41.3 ओवर में मात्र तीन विकेट खोकर 261 रन बनाकर शानदार अंदाज में मैच जीत लिया। विराट कोहली 97 गेंद खेल कर चार छक्कों और छह चौकों की मदद से 103 और केएल राहुल 34 गेंद खेल कर एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 34 रन बनाकर अविजित रहे। आफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज (2/47) बांग्लादेश के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जबकि एक विकेट हसन महमूद ने लिया। विराट ने दूसरे विकेट के लिए शुभमन के साथ 34 रन की भागीदारी की। रोहित पारी के 13 वें तेज गेंदबाज हसन महमूद की गेंद को उड़ाने के फेर में डीप स्कवॉयर लेग पर तोहिद हृदय को कैच थमा आउट हुए। रोहित ने आउट होने से पहले हसन महमूद की गेंद पर छक्का जड़ा था। हसन महमूद ने इस ओवर में रोहित का विकेट जरूर चटकाया लेकिन 22 रन दिए क्योंकि विराट ने उतरते ही उनकी गेंद पहले चौका और अगली पर छक्का जड़ा। शुभमन गिल (53 रन, 55 गेंद, दो छक्के , पांच चौके) ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेरीफुल इस्लाम के चौथे और पारी के 19 वें ओवर की पहली गेंद पर हल्के से खेल एक रन दौड़ मात्र 52 गेंद पर दो छक्कों और पांच चौके की अपना वन डे विश्व कप का पहला अद्र्बशतक पूरा। अगले ओवर में ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज की गेंद को लेग स्टंप पर गिरी गेंद को उड़ाने के फेर डीप मिडविकेट पर महमूदउल्लाह को कैच थमा दिया और भारत ने अपना दूसरा विकेट 132 रन पर खोया। श्रेयस अय्यर (19 रन, 25 गेंद, दो चौके) पारी के 30 वें ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज के ओवर की पहली गेंद को उड़ाने के डीप मिडविकेट पर उसी तरह महमूदउल्लाह के हाथों लपके गए जिस तरह से शुभमन गिल आउट हुए थे। विराट ने अपना अद्र्धशतक तेज गेंदबाज नसुम अहमद के छठे ओवर की अंतिम गेंद पर एक रन लेकर मात्र 48 गेंद खेल कर एक छक्के और चार चौकों की मदद से पूरा किया। विराट का भारत के यह अंतर्राष्टï्रीय वन डे मैचों में 69 वां अद्र्धशतक था।

भारत के गेंदबाजों को अपने क्षेत्ररक्षकों की चुस्त फील्डिंग खासतौर पर विकेटकीपर केएल राहुल की तारीफ करनी होगी कि जिन्होंने सिराज की गेंद पर मेहदी हसन मिराज(3) और नसुम अहमद (14 रन, 18 गेंद, 2 चौके) के दो बेहतरीन कैच लपके। साथ ही बाउंड्री पर शुभमन गिल ने पहले रवींद्र जडेजा की गेंद पर लिटन दास और फिर शार्दूल ठाकुर की गेंद पर तौहीद हृदय (16) के कैच लपके। बांग्लादेश के खिलाफ सबसे बेहद और खूबसूरत कैच बुमराह की गेंद पर मुशफिकुर रहीम का जडेजा ने बैकवर्ड पॉइंट पर लपका। भारत के कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करनी होगी कि बांग्लादेश की पारी के आठवें ओवर अपने पहले ही ओवर में हार्दिक पांडया के टखना मुडऩे के कारण मात्र तीन गेंद फेकने के बाद मैदान से बाहर जाने के बावजूद अपने गेंदबाजों का सही का चतुराई से इस्तेमाल किया। बांग्लादेश की पहली विकेट की 93 रन की बड़ी भागीदारी करने के बावजूद भारत के गेंदबाजों ने बतौर टीम धैर्य रख इस भागीदारी को तोडऩे के साथ सही वक्त पर विकेट उसे बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका। बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने ड्रिंक्स ब्रेक के बाद पारी के 15 वें अपने तीसरे ओवर की चौथी तेज गेंद पर बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन (51 रन, 43 गेंद, 5 चौके, तीन छक्के) को स्वीप करने पर मजबूर किया और वह चूके और अंपायर ने उन्हे एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया। तंजिद के रूप में बांग्लादेश ने पारी के 15 ओवर की दूसरी गेंद पर अपना पहला विकेट 93 रन पर खोया। तंजिद का विकेट गिरने से भारत के गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए खासी मेहनत करनी पड़ी। चोट के चलते बाहर नियमित कप्तान शाकिब अल हसन की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले कार्यवाहक नजमुल हसन शांतो (7) को बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने पारी के 20 वें अपने दूसरे ओवर की अंतिम तेजी से अंदर की ओर घूमी गेंद पर एलबीडब्ल्यू कर बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 110 रन कर उसकी रनों की तेज रफ्तार पर लगाम लगा दी। बांग्लादेश ने शुरू के दस ओवर में बिना क्षति 63 रन बनाने के बाद अगले दस ओवर में 47 रन जोड़ कर तंजिद हसन और नजमुल हसन शांतो के विकेट चटकाए। सिराज के दूसरे स्पेल की पहली गेंद को मेहदी हसन मिराज (3) ने लेग साइड पर फ्लिक करने गए और विकेटकीपर केएल राहुल ने अपने बाएं तेजी से गोता लगा बेहतरीन कैच लपक कर पारी के 25 वें ओवर में पैवेलियन लौटा कर बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 129 कर दिया। बांग्लादेश के स्कोर में आठ रन ही जुड़े कि जम कर खेल रहे सलामी बल्लेबाज लिटन दास(66 रन, 82 गेंद, सात चौके) ने रवींद्र जडेजा की गेंद को मैदान के बाहर उड़ाने के फेर में लॉन्ग ऑफ पर मुस्तैद क्षेत्ररक्षक शुभमन गिल को कैच थमा दिया। बांग्लादेश ने अच्छा आगाज करने के बाद 15 से 28 ओवर के बीच चार विकेट 44 रन जोड़ कर खो दिए अच्छी शुरुआत का लाभ बहुत हद तक गंवा दिया।

तोहिद हृदय (16 रन, 35 गेंद) ने पारी 38 वें और तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर के आठवें ओवर की शॉर्ट गेंद को उड़ाने की कोशिश में शार्ट मिडविकेट पर शुभमन गिल को कैच थमा। हृदय ने पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले अनुभवी मुशफिकुर रहीम के साथ पांचवें विकेट के लिए42 रन जोड़ बांग्लादेश के स्कोर को पांच विकेट पर 179 पर पहुंचाया। शार्दूल ठाकुर ने पहले ओवर में 16 रन देने के बाद हृदय का विकेट चटकाया। अनुभवी जसप्रीत बुमराह ने अपने दूसरे स्पैल के दूसरे और पारी के 43 वें ओवर की तीसरी गेंद पर मुशफिकुर रहीम (38 रन, 46 गेंद, एक छक्का, एक चौका) को बैकवर्ड पॉइट पर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच करा बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 201 कर उसके बड़े स्कोर की रही सही उम्मीद पर पानी फेर दिया।

बाएं हाथ नौजवान तंजिद हसन और अनुभवी लिटन दास की सलामी जोड़ी ने संभल कर भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के खिलाफ शुरुआत करने के बाद शुरू के पांच में 12 रन बनाने के बाद अगले छह ओवर में एकदम तेज रफ्तार पकड़ते हुए 51 रन जोड़ शुरू के दस ओवर में 63 रन बनाए और इसमें पारी के दसवें और शार्दूल ठाकुर के पहले ओवर में तंजिंद ने स्पिनर की तरह क्रीज छोड़ कर उनकी गेंदों पर दो छक्कों और एक चौके सहित बनाए 16 रन भी शामिल है। 22 बरस के तंजिद हसन ने शार्दूल ठाकुर के तीसरे और पारी के 14 वें ओवर पांचवी गेंद को कवर में खेल कर एक रन 41 गेंद खेल तीन छक्कों और पांच चौके की मदद से अपना मात्र नौंवा वन डे अंतर्राष्ट्रीय खेल हुए अपना पहला अद्र्धशतक पूरा किया। तंजिद अहमद ने बुमराह, सिराज और शार्दूल ठाकुर की गेंदों पर अपनी क्रीज छोड़ कर बेहद आसानी से शॉट खेले और पारी के नौवें ओवर में तीसरी गेंद पर उपकप्तान तेज गेंदबाज हार्दिक पांडया का टखना मुड़ गया और इससे बाकी का ओवर विराट कोहली ने पूरा किया। हार्दिक के टखने के स्कैन के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हार्दिक के चोट के चलते मैदान से हटने से पहले लिटन दास ने कवर के बीच और बेहद खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव लगा दो चौके जड़े। लिटन दास ने बांग्लादेश की पारी के 21 वें और कुलदीप की गेंद पर एक रन लेकर 62 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से पूरा किया।