- चेन्नै के खिलाफ जीत के सिलसिले को जारी रखने उतरेगी जांबाज पंजाब
- कॉनवे, गायकवाड़, रहाणे व दुबे को पंजाब के अर्शदीप व करेन से चौकस रहना होगा
- शिखर, जीतेश, करेन को चेन्नै के देशपांडे व जडेजा से चौकस रहनर होगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : चतुर कप्तान महेंद्र सिंह की धोनी की अगुआई वाली चैन्ने सुपर किंग्स (सीएसके) लगातार तीन जीत के बाद पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से उसके घर में 32 रन से हार के बाद अब अपने घर चेपॉक में जांबाज पंजाब किंग्स पर आईपीएल 2023 में रविवार को जीत के साथ फिर शीर्ष पर पहुंचने को बेताब है। फिलहाल चैन्ने सुपर किंग्स आठ मैचों में पांच जीत और तीन हार के साथ दस अंक लेकर अपनी कमतर नेट रन रेट के कारण चौथे स्थान पर है। वहीं पंजाब किंग्सं चार जीत और चार हार के साथ आठ मैचों से कुल आठ अंक लेकर छठे स्थान पर है। पंजाब किंग्स बेशक पिछले मैच में लखनउ सुपर जायंटस से आईपीएल के इतिहास के रिकॉर्ड सबसे बड़े स्कोर वाले मैच में 56 रन से हारी गई हो लेकिन उसके बल्लेबाजों ने जाबांज प्रदर्शन कर दर्शाया कि उनमें आखिर तक लडऩे का जज्बा है। ऐसे में अब अपने नियमित कप्तान शिखर धवन के फिट होकर तीन मैचों के बाद वापस से पंजाब किंग्स बेशक चेन्नै को उसके गढ़ में कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है। एक दिलचस्प बात यह है कि पंजाब किंग्स ने चेन्नै सुपर किंग्स से पिछले पांच आईपीएल मैचों में लगातार तीन जीते हैं और अपने इसी जीत के सिलसिले को जारी रखने के मकसद से उतरेगी।
चार अद्र्धशतक जडऩे सहित रन बनाने में सबसे आगे चल रहे डेवॉन कॉनवे (कुल 322 रन), दो दो अद्र्बशतक जडऩे वाले उनके सलामी जोड़ीदार ऋतुराज गायकवाड़ (कुल 317 रन), अजिंक्य रहाणे (कुल 224) और मध्यक्रम में तीन अद्र्बशतक जडऩे वाले पारी को जरूरी रफ्तार देने वाले बाएं हाथ के शिवम दुबे (कुल 236 रन) के साथ खुद कप्तान धोनी, रवींद्र जडेजा और मोइन अली के रूप मे तीन बेहतरीन फिनिशर की मौजूदगी में चेन्नै रविवार को पंजाब किंग्स से मिली पिछली लगातार तीन हार के सिलसिले को पलटने के मकसद से उतरेगी। पंजाब किंग्स के लिए विकेट लेने में सबसे आगे चल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (14 विकेट), नाथन एलिस ( कुल 7 विकेट), तेज गेंदबाज सैन करेन (कुल छह विकेट), कसिगो रबाड़ा (तीन मैच, 5विकेट) से जरूर चेन्नै के शीर्ष क्रम को चौकस रहना होगा। अर्शदीप सिंह में दबाव में भी बड़े दिल से गेंदबाजी करने और विकेट चटकाने का दम दिखा कर भारत के पूर्व चीफ कोच रवि शास्त्री जैसे हर क्रिकेटर धुरंधर का दिल जीता है। अर्शदीप सिंह को लय मिल गई तो वह नई गेंद से शुरू और आखिर के मारधाड़ वाले ओवरों में चेन्नै के बल्लेबाजों पर लगाम लगा उसकी बड़ा स्कोर करने की उम्मीद पर पानी फेर सकते हैं। चेन्नै के बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ (कुल 4 विकेट) और लेग स्पिनर राहुल चाहर (कुल दो विकेट) को जरूर बीच के ओवर में कम से चेन्नै के बल्लेबाजों पर लगा अपने अपनी पंजाब टीम के अपने साथी तेज गेंदबाजों का साथ निभाना होगा।
पंजाब के पास दो अद्र्धशतक जडऩे वाले कप्तान शिखर धवन (5 मैच, कुल 234) को छोड़ कर शीर्ष क्रम में कोई नामी बल्लेबाज नहीं है लेकिन उसके निचले मध्यक्रम में सैम करेन (कुल 163 रन), जीतेश शर्मा (कुल 169 रन) के साथ सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (कुल 169 रन) और अथर्व ताइडे (कुल 115 रन) के रूप में उपयोगी पारियां खेल टीम को बड़े स्कोर तक अथवा उसके पार पहुंचाने का दम रखने वाले जाबांज बल्लेबाज हैं। पंजाब के बल्लेबाजो को चेन्नै सुपर किंग्स के लिए विकेट लेने में सबसे आगे चल रहे लेकिन सबसे महंगे साबित हुए तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (कुल 14 विकेट), आकाश सिंह (कुल 5 विकेट), अपने स्लिजिंग एक् शन के कारण पहेली बने मतीश पथिराना( (कुल 5विकेट) के साथ सदाबहार ऑलराउंडर लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा (कु़ल 11 विकेट), महेश तीक्ष्णा (कुल पांच विकेट) और लेफ्ट आर्म स्पिनर मिचेल सेंटनर से जरूर कुछ चौकस रहना होगा।
मैच का समय : दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से