रविवार दिल्ली नेटवर्क
कानपुर : जनपद कानपुर नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला अधिकारी कंपाउंड से सटे परिसर से 24 जून से लापता कारोबारी की पत्नी का शव बरामद होने के बाद मामले को लेकर एडिशनल कमिश्नर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट हरीश चंदर ने प्रेस वार्ता कर सम्पूर्ण मामले से अवगत कराया। प्रेससवार्ता के दौरान एडिशनल कमिश्नर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट हरीश चंदर ने बताया कि 24 जून 2024 को थाना कोतवाली में 328 / 366 का मुकदमा जिम ट्रेनर के खिलाफ दर्ज किया गया था जिसमे ग्रीनपार्क में जिम सेंटर में जिम करने वाली महिला लापता हो गयी थी। जिसको लेकर पुलिस द्वारा लगातार तफ्तीश की जा रही थी। इसी क्रम में अभियुक्त को गिरफ्तार कर जांच और पूंछतांछ में महिला की हत्या से सम्बंधित जानकारी का पता चली।
प्रकरण की जानकारी देते हुए एडिशनल कमिश्नर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट हरीश चंदर ने बताया कि हत्या करने के बाद महिला के शव को ऑफिसर्स क्लब कंपाउंड में लगे पेड़ पौधों के पास दफनाई गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को एक लाख का ईनाम देने के साथ ही मामले को जल्दी से जल्दी चार्ज शीट लगाकर फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सजा दिलाई जाये। वहीं जिम ट्रेनर्स का करैक्टर वेरिफिकेशन करवाने के साथ ही इन पर नजर रखी जाने का निर्णय लिया गया है।