मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया जागरुक

Women made aware under Mission Shakti

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बदायूँ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में “मिशन शक्ति अभियान के फेज-5 ” के तहत जनपद बदायूँ में आज जनपद के समस्त थानों पर पुलिस की पाठशाला ,चौपाल लगाकर, महिलाओं बालिकाओं छात्राओं को नारी सुरक्षा,नारी स्वावलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में जनपद की एन्टीरोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों में चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक कर उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता करना, सार्वजनिक स्थानो पर घूम रहे शोहदो को चेतावानी देना, महिलाओं से संबंधित अपराध व अपराध से संबंधित सजा के बारे में जागरुक करना, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों व साइबर क्राइम के विषय में व महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090 वीमेन पॅावर लाइन,181 महिला हेल्प लाइन, 108 एम्बुलेंस सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, डायल 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन,102 स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय मे पुलिस की पाठशाला/चौपाल लगाकर जागरूक किया जा रहा है