
दीपक कुमार त्यागी
- सुप्रसिद्ध शिक्षाविद्, समाजसेविका, लेखिका, स्नात्कोत्तकर महाविद्यालय में प्राचार्य रहीं डॉ. रमा सहारिया की स्मृति में आयोजित हुआ कार्यक्रम
- एमबीकेएम फाउंडेशन के ओर से द्वितीय डॉ. रमा सहारिया मैमोरियल अवार्ड-2025 का आयोजन
- कार्यक्रम में मीडिया मैप मासिक पत्रिका के नवीनतम अंक व सुधांशु मिश्रा की कविता संग्रह की पुस्तक का विमोचन किया गया।
नोएडा : सेक्टर-31 स्थित आईएमए हाउस में एमबीकेएम फाउंडेशन के ओर से द्वितीय डॉ. रमा सहारिया मैमोरियल अवार्ड-2025 का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त महिलाएं डॉ. रमा सहारिया मैमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इसके बाद एमबीकेएम फाउंडेशन के महासचिव राजीव माथुर ने फाउंडेशन की उपलब्धियों व संचालित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संरक्षक आरएस अतरोले ने एमबीकेएम फाउंडेशन के फाउंडेशन के लक्ष्य, आगामी कार्यो के संबंधीी जानकारी दी।
विशिष्ट अतिथि बीके सुशांत भाई जी ने आध्यात्म के बारे में अपना व्याखान दिया। उन्होंने कहा कि आध्यात्म के माध्यम से ही स्वयं में सकारात्म सोच से अपने जीवन को चिंतामुक्त बनाकर स्वस्थ व सुख्रमय जीवन जी सकते हैं।
पूर्व आईएएस व रक्षा सचिव रहे योगेन्द्र नारायण ने कार्यक्रम अध्यक्षीय उद्बोधन में एमबीकेएम फाउंडेशन के ओर से किये जा रहे कार्यो की सराहना की। उन्होने वर्तमान में असंतुलित पर्यावरण व बढ़ती बेरोजगारी की समस्या पर चिंता जताते हुए सुझाव दिया कि फाउंडेशन यदि पर्यारवरण व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाली महिलाओं को भी आगामी कार्यक्रम में सम्मान करने पर विचार करना चाहिए।
मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि आज के परिवेश में लोगों में पारस्परिक संवाद का अभाव होता जा रहा है। समाज के प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें ढूंढ कर आगे बढाने के प्रयास नहीं किये जाते। सुबोध कांत सहाय ने कहा कि एमबीकेएम फाउंडेशन के इस दिशा में कार्य करना बहुत प्रशंसनीय है। उन्होंने सभी अवार्ड पाने वाली महिलाओं को बधाई देते हुए सभी से अन्य महिलाओं को भी विचारों के माध्यम में जागृति लाने के लिए काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में एमबीकेएम फाउंडेशन के ओर से द्वितीय डॉ. रमा सहारिया मैमोरियल अवार्ड-2025 कार्यक्रम में जिन महिलाओं को डॉ. रमा सहारिया मैमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया, उनमें उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने के लिए असिस्टैंट प्रोफेसर डॉ. प्रियंका, मीडिया व लेखन के लिए पत्रकार जेबा हसन, महिला अधिकार जागरुकता एवं महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली समाजसेविका साधना भारती व फाइन आर्ट, कला एवं संगीत के क्षेत्र के लिए संगीत की अध्यापिका रिम्पा कुमारी सम्मानित की गईं।
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि प्रो. लल्लन प्रसाद, से साथ ही वरिष्ठ पत्रकार केबी माथुर, सईद नुरोजमा, सुधांशु मिश्रा, डॉ. अर्चना वर्मा, अनिल माहेश्वरी, नवरतन के संस्थापक अशोक श्रीवास्तव, लक्ष्मण राय, मुज्जफर गजाली आदि ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रक्षा मंत्रालय में सचिव रहे योगेन्द्र नारायण व संचालन मेघा माथुर ने किया। फाउंडेशन के चेयरमैन प्रो. प्रदीप माथुर व आकांक्षा माथुर ने सभी अतिथियों, अवार्डी व उपस्थितजनों का कार्यक्रम में पधारने का आभार जताया।