- भारत की कोशिश मैदानी गोल के ज्यादा से ज्यादा पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : गोलरक्षक सविता की अगुआई में अब तक अजेय पिछली उपविजेता भारतीय महिला हॉकी टीम की निगाहें अब मंगलवार को हांगकांग से हंगजू(चीन) में अपना अंतिम पूल मैच जीत कर एशियाई खेलों में पूल ए से सेमीफाइनल में स्थान बनाने पर लगी हैंै। भारत ने पांच बार चैंपियन रह चुकी दक्षिण कोरिया से रविवार को अपना पिछला मैच एक-एक गोल से ड्रॉ खेला था। अनुभवी लिंकवूमैन नवनीत कौर और संगीता कुमारी ने भारत के लिए अब तक तीन मैचों में चार चार गोल किए हैं। भारत और दक्षिण कोरिया के अब तक तीन तीन मैचों में दो दो जीत एक एक ड्रॉ के साथ सात-सात अंक हैं। भारत अपने मजबूत गोलअंतर के कारण अपने पूल में अभी शीर्ष पर है।
बेशक भारत की टीम हांगकांग के खिलाफ जीत की प्रबल दावेदार है लेकिन मॉडर्न हॉकी में कोई भी टीम बड़े मंच पर किसी भी टीम को हल्के लेने की गलती नहीं कर सकती है। भारत ने तीन मैचों में 20 गोल किए हैं और अब तक मात्र एक गोल दक्षिण कोरिया के खिलाफ ही खाया है जबकि हांगकांग को अभी अपनी पहली जीत की तलाश है। भारत और हांगकांग की महिला हॉकी टीम अब तक अब तक मात्र एक बार 2013 में एशिया कप में भिड़ी हैं और तब भारत 13-0 से जीता था।
भारत को दक्षिण कोरिया के खिलाफ इसलिए एक एक से ड्रॉ पर मजबूर होना पड़ा था क्योंकि वह मिले पेनल्टी कॉर्नर का खासतौर खेल के आखिरी क्वॉर्टर में ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पाया था। दक्षिण कोरिया के खिलाफ हालांकि भारत के लिए बराबरी का गोल ड्रैग फ्लिकर दीप ग्रेस एक्का के फ्लिक पर गोलरक्षक के पैड से लगकर वापस लौटती गेंद पर नवनीत कौर ने किया था। भारत की कोशिश हांगकांग के खिलाफ मंगलवार को मैदानी गोल करने के साथ ज्यादा से ज्यादा पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने की होगी। भारत की चीफ कोच यांकी शॉपमैन को सबसे बड़ी कमी पेनल्टी कॉर्नर पर माहिर ड्रैग फ्लिकर की खल रही है क्योंकि पूरी तरह फिट होने के कारण उसे अपनी तुरुप की ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर एशियाई खेलों के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
हम एक और जीत दर्ज करने को बेताब हैं: सविता
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता ने हांगकांग के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘ इन एशियाई खेलों में हमारे लिए हर मैच अहम है और हमारा आगाज दमदार रहा है लेकिन हम क्षणिक भी ढील गवारा रनहीं कर सकते हैं। हांगांग एक जुझारू टीम है और हमारे सामने जो भी प्रतिद्वंद्वी होती है हम उसका सम्मान करते हैं। हमारा हांगकांग के खिलाफ मैच में फोकस अपने खेल, अपनी रणनीति और मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठï देने पर रहेगा। हम एक और जीत दर्ज करने को बेताब हैं।’
लक्ष्य निरंतर सधा और बेहतर प्रदर्शन करना : दीप ग्रेस एक्का
भारत की उपकप्तान फुलबैक दीप ग्रेस एक्का ने कहा, ‘हमारी पिछली जीत जरूर हमारे लिए हौसला बढ़ाने वाली है लेकिन हम जानते हैं कि हर मैच एक अलग ही चुनौती होता है। दक्षिण कोरिया के खिलाफ हमारा मैच ड्रॉ रहना हमें यह याद कराता है हमें बराबर अपना खेल निरंतर बेहतर करने की कोशिश करनी चाहिए। हम पूरी तरह एक टीम के रूप में अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करने को बेताब है। हमारा लक्ष्य निरंतर सधा और बेहतर प्रदर्शन करना है।’
मैच का समय: भारत वि. हांगकांग , सुबह पौने आठ बजे।