श्रमिक शिक्षा दिवस एवं बोर्ड 67वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न

Workers' Education Day and Board's 67th Foundation Day celebrations concluded

विनोद कुमार सिंह

फरीदबाद : दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, के क्षेत्रीय निदेशालय फरीदाबाद द्वारा श्रमिक शिक्षा दिवस एवं बोर्ड का 67वां स्थापना दिवस समारोह बड़े हर्षोउल्लास के साथ एस.आर.एस. रॉयल हिल्स सोसाइटी,सेक्टर-87 ग्रेटर फरीदाबाद में आज दिनांक 17सितम्बर 2024मनाया गया।इस अवसर पर बोर्ड द्वारा सोसाइटी में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का भारत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण किया गया ताकि सभी सफाई कर्मचारियों को भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का सीधे सीधे लाभ हो सके। इस अवसर पर बोर्ड के शिक्षा अधिकारीआदित्य भट्टाचार्य द्वारा सभी अतिथियों का एवं सफाई कर्मचारियों का स्वागत किया तथा बोर्ड द्वारा श्रमिकों के लिए की जा रही गतिविधियों के बारे में बताया।बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक अमिताभ प्रकाश द्वारा मुख्य अतिथि अशोक कुमार,सदस्य,क्षेत्रीय सलाहकार समिति,क्षेत्रीय निदेशालय फरीदाबाद का,कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथियों अवनीश कुमार,अध्यक्ष एवं योगेश कुमार,सदस्य,एस.आर.एस. रॉयल हिल्स रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी,सेक्टर-87 ग्रेटर फरीदाबाद का पुष्पगुच्छों द्वारा स्वागत किया तथा सभी को अवगत कराया की हमारा बोर्ड दिनांक 16 सितम्बर 2024 को 66 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण कर 67वें वर्ष में पदार्पण कर रहा है। क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि किस प्रकार सफाई कर्मचारी भारत देश की स्वच्छता को बनाये रखने का महत्वपूर्ण कार्य करते है और सभी देशवासियो को बीमारियों से बचाते हैं।उन्होंने इस अवसर पर सोसाइटी के गणमान्य सदस्यों को विशेष रूप से धन्यवाद् दिया के किस प्रकार इनके सहयोग से ही सभी सफाई कर्मचारियों का आज इन.सी.एस. पोर्टल पर पंजीकरण किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार जी द्वारा सभी को बोर्ड के स्थापना दिवस एवं श्रमिक शिक्षा दिवस तथा विश्वकर्मा दिवस की बहुत बहुत बधाई दी गई।उन्होंने सभी सफाई कर्मचारियों को भारत सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओ से अधिक से अधिक जुड़ने की सलाह दी तथा बताया किस प्रकार भारत सरकार आने वाले समय में हर वर्ग के श्रमिक एवं उनके परिवारवालो को सीधे सीधे लाभान्वित करेगी।अवनीश कुमार, अध्यक्ष, एस.आर.एस. रॉयल हिल्स रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी, सेक्टर-87 ग्रेटर फरीदाबाद द्वारा सभी प्रतिभागियों को कहा के उन्हें बिना किसी डर एवं संकोच के अपनी बात को सभी के सामने रखना चाहिए।उन्होंने सफाई कर्चारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उनके सामाजिक एवं स्वास्थ्य कल्याण के लिए सोसाइटी का प्रत्येक सदस्य तथा समाज का सरकारी एवं गैर सरकारी वर्ग प्रतिबद्ध है।अवनीश कुमार द्वारा कहा गया कि सभी कर्मचारियों को अपने अपने बच्चो को पढ़ाने एवं आगे बढ़ाने में हर संभव प्रयास करना चाहिए।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बोर्ड के कर्मचारीगण रवि कुमार,सौरव मंडल एवं दिलीप कुमार द्वारा अपना अपना योगदान दिया गया तथा कार्यक्रम में प्रेमलाल,श्रीमती रानी एवं दिवेश द्वारा सभी कर्मचारियों का इन.सी.एस. पोर्टल पर पंजीकरण किया गया।