गंडक नदी पार करने गए मजदूर बाढ़ के पानी में फंसे, एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

Workers who went to cross Gandak river got trapped in flood water, rescue operation started with the help of SDRF

रविवार दिल्ली नेटवर्क

चंपारण : बिहार के पश्चिमी चंपारण के बगहा में गंडक नदी पार करके खेतों में काम करने गए लगभग 60 मजदूर बाढ़ के पानी में फंस गए हैं। बताया जा रहा है कि फंसे लोगों में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं। हालांकि, जिला प्रशासन के द्वारा आनन-फानन में एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। सूचना के अनुसार, शनिवार सुबह ये मजदूर खेतों में काम करने गए थे। अचानक गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया और वे चारों तरफ से पानी से घिर गए। सूचना मिलने पर रविवार की सुबह से जिला प्रशासन की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया है ।