रविवार दिल्ली नेटवर्क
आगरा : आगरा में इंडियन सोसाइटी ऑफ़ ऑटोलॉजी की तीन दिवसीय 32वीं राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल द्वारा किया गया। इंडियन सोसाइटी ऑफ़ ऑटोलॉजी की इस कार्यशाला में देश-विदेश के 1200 से अधिक नाक कान गले के वरिष्ठ चिकित्सक सर्जन ने भाग लेकर कान, नाक, गले से सम्बंधित बीमारियों पर चर्चा की।
मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि बहुत से ऐसे युवा हैं जो मूकबधिर है अगर उनकी बचपन में ही सर्जरी हो जाती तो आज वो सुन सकते थे, इसलिए हमें कान की इस तरह की सर्जरी के बारे में प्रसार-प्रचार करने की आवश्यकता है।





