अंजली पहली बार भारतीय टीम में, देविका की लंबे समय बाद वापसी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अनुभवी ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर और स्नेह राणा को मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 दिसंबर से एसवाई पाटील स्टेडियम में 9 दिसंबर से पहले मैच से शुरू हो रही पांच टी-20 मैचों की क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम में शामिल नहीं किया गया है। पूजा वस्त्रकार को चोट के कारण भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है जबकि स्नेह राणा को टीम से बाहर रखने का कोई आधिकारिक कारण हालांकि नहीं बताया गया है। अनाधिकारिक रूप से यही बताया जा रहा है कि स्नेह राणा को चोट के चलते टीम में जगह नहीं दी गई है। भारत अंतर राज्य महिला टी-20 चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट 17 विकेट चटकाने वाली रेलवे की लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अंजली सर्वनी को पहली बार भारत की महिला टीम में शामिल किया गया है। आठ बरस पहले भारत के लिए पहली बार खेलने वाली देविका वैद्य ने लंबे अंतराल के बाद टीम में वापसी की है। 25 बरस की देविका ने 2018 में टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा जरूर थी लेकिन अंतिम एकादश में जगह पाने में नाकाम रही थी। 2018 में देविका भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ वन डे सीरीज में खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की महिला टी-20 टीम का चयन अखिल भारतीय चयन समिति ने शुक्रवार को किया और टीम की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने की।
भारत का जोर अब भविष्य की तेज गेंदबाजों को तैयार करदे पर है और इसी लिए शिखा पांडे को अंतर राज्य टी-20 में दमदार गेंदबाजी के बावजूद शिखा पांडे को टीम में शामिल नहीं किया गया है। भारत की तेज गेंदबाजी की अगुआई रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह के साथ अंजली सर्वनी करेंगी। बहुत मुमकिन है कि स्नेह राणा को चोट के चलते ही बाहर रखा है। भारत के स्पिन आक्रमण की अगुआई -ऑफ स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, लेफ्ट आर्म स्पिनर राधा यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ करेगी।
भारत और मेहमान ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 9 दिसंबर, दूसरा 11 दिसंबर, तीसरा 14 दिसंबर, चौथा 17 दिसंबर और पांचवां व अंतिम मैच 20 दिसंबर को खेला जाएगा। पांच मैचों की इस टी-20 सीरीज के सभी मैच डीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई में खेले जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टी-20 महिला टीम इस प्रकार है : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया(विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना यिंह, अंजली सर्वनी, देविका वैद्य, एस. मेघना, ऋचा घोषण(विकेटकीपर), हरलीन देयोल।
नेट गेंदबाज : मोनिका पटेल, अरुधंति रेड्डïी, एसबी पोखरकर, सिमरन बहादुर।