वाह शेफाली! महिला टेस्ट क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड

Wow Shefali! World record in women's test cricket

रविवार दिल्ली नेटवर्क

अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी की। शेफाली वर्मा ने अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शेफाली वर्मा ने जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया। अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी की। शेफाली वर्मा ने अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। महिला टेस्ट मैच में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाली एकमात्र बल्लेबाज बनीं। शेफाली ने 194 गेंदों (205) में अपना दोहरा शतक पूरा किया।

इसके अलावा स्मृति मंधाना ने भी पहली पारी में भारत के लिए जबरदस्त बल्लेबाजी की। मंधाना ने 149 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 292 रनों की साझेदारी की। शेफाली और मंधाना की 292 रन की साझेदारी महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी है।