पहलवान अमन सहरावत ने कांस्य पदक जीता, विनेश मामले की सुनवाई पूरी

Wrestler Aman Sehrawat won bronze medal, hearing of Vinesh case completed

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भारत ने परिस ओलिम्पिक की कुश्ती स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। पहलवान अमन सहरावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीता। 21 वर्षीय अमन ने कांस्य के लिए खेले गए मुकाबले में पुअर्तो रिको के डारियान टोई क्रूज को 13-5 के अंतर से हराया। इससे पहले, दिल्ली के छत्रसाल अखाड़े के प्पहलवान अमन ने गुरुवार को प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में दमदार प्रदर्शन किया था, लेकिन पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के सेमीफाइल में जापान के शीर्ष वरीय रेई हिगुची से एकतरफा अंदाज में हार गए। लेकिन इस मुकाबले में वह छा गये और उन्होंने आसानी से विजय पा ली। इस पदक के साथ भारत के इस ओलिम्पिक में पदकों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। फिलहाल भारत को 76 किलोग्राम वर्ग में रितिका हुड़्ड़ा से उम्मीद है जो शनिवार अखाड़े में उतरेंगी।

उधर विनेश फोगाट को रजत पदक दिये जाने के मामले में सुनवाई पूरी हो गई है। भारत के शीर्ष वकील हरीश साल्वे ने विनेश की ओर से विवाद सुलझाने वाले पंचाट में अपनी दलील दी। अब इस पर फैसला खेलों के खत्म होने के ठीक पहले दे दिया जायेगा लेकिन स्वर्ण पदक विजेता को दे दिया गया है।