लेखक एवं पत्रकार प्रमोद भार्गव को मिलेगा नासिक में विद्योतमा सम्मान

Writer and journalist Pramod Bhargava will receive Vidyotama Award in Nashik

रविवार दिल्ली नेटवर्क

11 जनवरी को माहेश्वरी धर्मशाला में होगा भव्य समारोह

शिवपुरी : शिवपुरी के वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार प्रमोद भार्गव को कहानी लेखन के क्षेत्र में “विद्योत्तमा सम्मान” से अलंकृत किया जाएगा।श्री भार्गव को उनका 2024 में प्रकाशित कहानी संग्रह “प्रमोद भार्गव की चुनिंदा कहानियां” पर दिया जाएगा। नए साल में 11 जनवरी को यह सम्मान नासिक महाराष्ट्र की माहेश्वरी धर्मशाला में आयोजित होने वाले एक भव्य समारोह में दिया जाएगा।

प्रमोद भार्गव की विभिन्न प्रकाशन संस्थानों से अब तक 25 पुस्तकें छप चुकी हैं।भारत सरकार के राष्ट्रीय पुस्तक न्यास से भी उनकी दो पुस्तकें छपी हैं। उनके दशावतार और आर्यावर्त उपन्यास बहुत चर्चित हुए हैं। आर्यावर्त उपन्यास आज तक के यू ट्यूब चैनल साहित्य तक ने 2025 के 10 श्रेष्ठ उपन्यासों में शामिल किया है।यह चैनल इस उपन्यास पर दो बार चर्चा भी कर चुका है।दशावतार का अंग्रेजी अनुवाद भी प्रकाशित हो चुका है।उनकी पुरातन विज्ञान पुस्तक भी चर्चित पुस्तकों में दर्ज है।प्रमोद भार्गव को अब तक सरकारी एवं गैर सरकारी दो दर्जन से ज्यादा सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। इनमें मध्यप्रदेश सरकार की साहित्य अकादमी एवं जनसंपर्क विभाग के सम्मान शामिल हैं।उन्हें साहित्य के क्षेत्र में मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति,हिंदी भवन भी नरेश मेहता वांग्मय सम्मान से विभूषित कर चुकी है।