रविवार दिल्ली नेटवर्क
मुंबई : अभिनेता यदुवंशी राजेश अभिनेत्री सोनम तिवारी के प्यार में टूट चुके हैं और कह रहें हैं तोहार डोली हमार लास।।लेकिन,यह वास्तविक रूप से नहीं बल्कि फिल्म के गाने में कह रहें हैं।हाल ही में भोजपुरी फिल्म लव स्टेशन का गाना तोहार डोली हमार लास दीवाना म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया हैं।जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा हैं।एक से दो दिन में 20 हजार से अधिक व्यूज हो चुके हैं।वहीं फिल्म का ट्रेलर और अन्य गाना भी रिलीज पहले ही हुआ हैं।
हमार डोली तोहार लास एक दर्द भरा गीत हैं।जो हर प्रेमी प्रेमिका को उसके टूटे दिल का एहसास कराती हैं।गायक नीलकमल सिंह ने जिस दर्द के एहसास के साथ गाना गाया हैं।उसी अंदाज में यदुवंशी राजेश ने भी अभिनय किया हैं।जो गाने को और भी बेहतर बनाता हैं।
यह एक रोमांटिक सेड सॉन्ग हैं।जिसके गीतकार शेखर मधुर ,म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा, निर्माता वीर सावरकर यादव और निर्देशक अरुण राज हैं।
अभिनेता यदुवंशी राजेश ने कहा कि फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शक पसंद कर रहें हैं।जल्दी ही पूरी फिल्म रिलीज की जायेगी।साथ ही आगामी फिल्म की घोषणा भी बहुत जल्द करेंगे।जिसकी शूटिंग अगले माह से शुरू होगी।