यश ढुल इंडिया ‘ए’ का श्रीलंका मे एसीसी पुरुष इमर्जिंग टीमों के एशिया कप मे नेतृत्व करेंगे

  • इंडिया ‘ए’ अपना अभियान यूएई ए के खिलाफ 13 जुलाई को मैच से शुरू करेगी
  • इंडिया ‘ए’ 15 जुलाई को पाकिस्तान ‘ए’ से भिड़ेगी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत को अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले दिल्ली के नौजवान बल्लेबाज यश धुल कोलंबो(श्रीलंका) में 13 से 23 जुलाई तक होने वाले आठ एशियाई देशों के 50-50 ओवरों के एसीसी पुरुष इमर्जिंग टीमों के एशिया कप में इंडिया ‘ए’ क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगे। पंजाब के अभिषेक शर्मा को इंडिया ए’ का उपकप्तान बनाया गया है। जूनियर क्रिकेट समिति ने इसके लिए यश की अगुआई में इंडिया ‘ए’ टीम की घोषणा की। इंडिया अपने अभियान का आगाज टूर्नामेंट के पहले दिन यूएई ए के खिलाफ मैच से करेगी। यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मानद सचिव जय शाह ने दी। इस टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है लेकिन भारत के 15 खिलाड़ी 23 बरस या इससे कम उम्र के हैं। भारत की इस इमर्जिंग टीम में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं सौराष्ट के 29 बरस के विकेटकीपर बल्लेबाज स्नैल पटेल।

इंडिया ए टीम में कप्तान यश ढुल के साथ उनकी अंडर -19 विश्व कप जीतने वाली टीम के ऑलराउंडर निशांत सिंधु , ऑलराउंडर राजवद्र्धन हंगरगेकर के साथ आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए दमदार प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह, राजस्थान रॉयल्स के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले ध्रुव जुरेल, गुजरात टाइटंस के सई सुदर्शन , कोलकाता नाइट राइडर्स के खेलने वाले लंबे कद के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी भी जगह मिली है।

इंडिया ‘ए’ को नेपाल , संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ए और पाकिस्तान ‘ए’ के साथ ग्रुप बी में रखा गया गया है। वहीं मेजबान श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए, अफगानिस्तान ‘ए’ और ओमान ‘ए’ की टीमें ग्रुप ए में हैं। दोनों ग्रुपों की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी। ग्रुप ए की शीर्ष टीम पहले सेमीफाइनल में 21 जुलाई को ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी। ग्रुप बी में शीर्ष पर रहने वाली टीम दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी। फाइनल 23 जुलाई को खेला जाएगा।

इंडिया ‘ए’ टीम इस प्रकार है: यश ढुल (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), सई सुदर्शन, निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, रियान पराग, निशांत सिंधू, प्रभसिमरन सिंह(विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुतार, युवराज सिंह डोडिया, हर्षित राणा,, आकाश सिंह, नीतिश कुमार रेड्डïी, राजवद्र्धन हंगरगेकर।

स्टैंडबाय खिलाड़ी : हर्ष दुबे, नेहाल वढेरा, स्नैल पटेल, मोहित रेडकर।

कोचिंग स्टाफ : सितांशु कोटक(हेड कोच), सैराज बाहुतुले (गेंदबाजी कोच), मुनीष बाली (फील्डिंग कोच)।
13 से 23 जुलाई,एसीसी पुरुष इमर्जिंग टीमों का एशिया कप (50-50 ओवर)

इंडिया ए के मैचों कार्यक्रम :
13 जुलाई : इंडिया ए वि. यूएई ए , एएससी
15 जुलाई : इंडिया ए वि. पाकिस्तान ए एसएससी।
18 जुलाई : इंडिया ए वि. नेपाल, पी सारा ओवल
21 जुलाई : पहला सेमीफाइनल (ग्रुप ए पहला वि. ग्रुप बी दूसरा) ।
21 जुलाई : दूसरा सेमीफाइनल (ग्रुप बी पहला वि. ग्रुप ए दूसरा)।
23 जुलाई: फाइनल।