यशराज फिल्म्स इस सप्ताह रिलीज़ करेगा वॉर 2 का पहला गाना “आवन जावन”

Yash Raj Films will release the first song of War 2 "Aavan Jaavan" this week

ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी पर फिल्माया गया ग्रूवी, रोमांटिक सॉन्ग

मुंबई (अनिल बेदाग) : वॉर 2 के निर्देशक अयान मुखर्जी ने आज अपने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि फिल्म का पहला गाना आवन जावन है, जो एक ग्रूवी, रोमांटिक सॉन्ग है और इसमें सुपरस्टार्स ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी पहली बार एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे।

अयान ने यह भी खुलासा किया कि ब्रह्मास्त्र के ब्लॉकबस्टर गाने केसरिया की टीम एक बार फिर आवन जावन के लिए साथ आ रही है। इंस्टा पर अयान ने लिखा, “प्रीतम दादा। अमिताभ (भट्टाचार्य)। अरिजीत (सिंह)। ऋतिक और कियारा की खूबसूरत एनर्जी जब वे पहली बार स्क्रीन पर साथ आए।

ग्रूवी और रोमांटिक आवन जावन इटली शूट के दौरान यह हमारा साउंडट्रैक था, और इसे बनाना वॉर 2 की सबसे खुशी भरी यादों में से एक रहा हमारे लिए। इस हफ्ते सभी को यह सुनाने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।”
वॉर 2 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।