यशस्वी और शुभमन की 156 की अटूट भागीदारी, जिम्बाब्चे को दस विकेट से हरा भारत ने सीरीज जीती

Yashasvi and Shubman's unbroken partnership of 156, India defeated Zimbabwe by ten wickets and won the series

  • कप्तान रजा की ४६ रन की तेज पारी भी जिम्बाब्वे के काम न आई

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और नए कप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी की १५.२ ओवर में १५६ रन की असमाप्त पहले विकेट की १५६ रन की भागीदारी की बदौलत भारत की दूसरी पंक्ति के खिलाड़ियों से सज्जित नौजवान टीम ने जिम्बाब्वे को हरारे में शनिवार को चौथे टी-२० अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दस विकेट से करारी शिकस्त देकर लगातार तीसरी जीत के साथ ३-१ की निर्णायक बढ़त के साथ पांच मैचों की सीरीज जीत ली। यशस्वी ५३ गेंद खेल कर दो छक्कों और १३ चौकों की मदद से ९३ और कप्तान शुभमन गिल ३९ गेंद खेल दो छक्कों और छह चौकों की मदद से ५८ रन बनाकर अविजित रहे।

भारत ने कप्तान सिकंदर रजा की ४६ रन की तूफानी पारी और डियॉन मायर्स (१२ रन, १३ गेंद) के साथ पांचवें विकेट की ४६ रन की भागीदारी के बावजूद जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी की दावत देकर निर्धारित २०ओवर में सात विकेट पर १५२ रन पर रोक दिया। सिकंदर रजा जिम्बाब्वे की रन रफ्तार तेज करने की कोशिश में पांचवें बल्लेबाज के रूप में अंतिम पूर्व ओवर में भारत के लिए टी २० अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले तेज गेंदबाज तुषार पांडे की गेंद को उड़ाने की कोशिश में एक्सट्रा कवर पर कैच थमा उनका पहला शिकार बने। रजा के रूप में जिम्बाब्वे ने अपना पांचवां विकेट १४१ रन पर खोया और उन्होंने मात्र २८ गेंद खेल कर अपनी पारी में तीन छक्के और दो चौके जड़े। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (२/३२)ने अपने चौथे और पारी के आखिरी ओवर में डियोन मायर्स को खुद ही लपकने के बाद और इसी ओवर की अंतिम गेंद पर क्लाइड मेडोंडे को रिंकू सिंह के हाथों लपकवाया। तदीवनाशी मरुमानी और वेस्ली मेडवरे की सलामी जोड़ी ने भारत द्वारा पहले बल्लेबाजी की दावत दिए जो पर जिम्बाब्वे की पारी आतिशी अंदाज में शुरू कर मात्र ८.४ ओवरों ६३ रन जोड़े। तभी ऑलराउंडर बाएं हाथ के स्पिनर अभिषेक शर्मा ने मरुमानी (३२ रन, ३१ गेंद, तीन चौके) को शॉर्ट गेंद को पुल करने पर मजबूर कर रिंकू सिंह के हाथों डीप मिडविकेट पर कैच करा भारत को पहली कामयाबी क्या दिलाई की फिर मेजबान टीम के विकेटों झड़ी लग गई। जिम्बाब्वे के स्कोर में चार रन और जुड़े कि तेज गेंदबाज शिवम दुबे ने मेडवरे(२५ रन, २४ गेंद, चार चौके) पर डीप स्कवॉयर लेग पर लपके गए। जिम्बाब्वे ने इसके बाद ब्रायन बैनेट (९ रन, १४ गेंद) और जानाथन कैम्पबेल (३) के रूप अपने अगले दो विकेट चार रन जोड़ कर खो दिए और जिम्बाब्वे का स्कोर १४.४ ओवर में चार विकेट पर ९६ रन हो गया। बैनेट ने ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की तेजी स्पिन हो भीतर गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में यशस्वी जायसवाल को एक्स्ट्रा कवर में कैच थमाया जबकि कैम्पबेल रनआउट आउट हुए।

जवाब में मैन ऑफ दच् मैच यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी की पहले विकेट १५६ रन की अटूट भागीदारी की बदौलत भारत ने २८ गेंदों के बाकी रहते बिना कोई विकेट खोए रन बनाकर मैच जीत लिया। यशस्वी जायसवाल ९३ रन बना अविजित जरूर रहे लेकिन उन्हें शतक पूरा न कर पाने के मलाल जरूर रह गया क्योंकि भारत के कप्तान शुभमन गिल ने आखिर के ओवर गियर बदल कर अपना मौजूदा सीरीज का लगातार दूसरा अर्द्धशतक पूरा किया। यशस्वी ने जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा की चौथी गेंद पर चौका जड़ मात्र २९ गेंद नौ चौकों की मदद से पारी के सातवें ओवर में ही मौजूदा सीरीज का पहला अर्द्धशतक पूरा किया। जायसवाल ने अपने कप्तान और सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल के साथ छह ओवर के पहले पॉवरप्ले में ६१ रन जोड़ भारत की जीत की नींव रख दी थी। तब यशस्वी २६ गेंद खेल कर आठ चौकों की मदद से ४७ और शुभमन गिल १० गेंद खेल कर दो चौकों की मदद से १३ रन बना क्रीज पर थे। भारत ने अपने १०० रन ९.४ ओवर में बिना कोई विकेट खोकर पूरे किए। शुभमन गिल ने ऑफ स्पिनर ब्रायन बैनेट की गेंद को फ्लिक कर दो ले ३५ गेंद खेल एक छक्के और छह चौकों की मदद से अपना मौजूदा सीरीज का लगातार दूसरा अर्द्बशतक पूरा किया।