
- सिराज व सैमसन को नहीं मिली 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह
- शुममन उपकप्तान, केएल राहुल व ऋषभ पंत होंगे दो विकेटकीपर
- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम ही इंग्लैंड के खिलाफ भी खेलेगी
- इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए बुमराह के बैकअप के रूप में राणा टीम में
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के लिए खुशखबरी। धुरंधर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की अगुआई में अब पीठ की जकड़न से परेशान धुरंधर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद शमी और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव को फिट घोषित कर 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को घोषित भारत की 15 सदस्यीय प्रोविजनल क्रिकेट टीम में शामिल कर लिया गया है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की अंतिम सूची भेजने की आखिरी तारीख 11 फरवरी है। नौजवान बल्लेबाज शुभमन गिल भारतीय टीम के उपकप्तान होंगे। भारत की टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अब तक दो बार जीती है और एक बार उपविजेता रही है।भारत की यही टीम मेहमान इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तीन वन डे मैचों की सीरीज में खेलगी। हर्षित राणा को जसप्रीत बुमराह के बैक अप गेंदबाज के लिए टीम में शामिल किया है जो कि मुमकिन है कि इंग्लैंड के शुरू के दो वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों तक गेंदबाजी के लिए तैयार नहीं हों। शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के चयन से पहले बुमराह और कुलदीप यादव की चोट को लेकर चिंताएं थी। कुलदीप यादव नवंबर में हर्निया की सर्जरी के चलते प्रतिस्पर्द्धी क्रिकेट नहीं खेले है जबकि सिडनी में बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के पांचवें और आखिरी टेस्ट की पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने पीठ में जकड़न के चलते दूसरी पारी में भारत के लिए गेंदबाजी नहीं की थी।
यशस्वी जायसवाल को पहली बार भारत के लिए पहली बार वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए चुना गया और बहुत मुमकिन है कि वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के रिजर्व ओपनर ही रहे। ऋषभ पंत और केएल राहुल चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम में शामिल दो विकेटकीपर होंगे। पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल के आधार पर भारतीय क्रिकेट टीम अपने सभी मैच तटस्थ स्थान दुबई(यूएई) में खेलेगी।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भारत की चैंपियंस ट्रॉफी और उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन वन डे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे।साथ ही विकेटकीपर संजू सैमसन को भारतीय टीम से बाहर ही रखा गया है। सिराज की जगह वन डे विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के साथ भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करन वाले बाएं हाथ के तेज गेदबाज अर्शदीप सिंह को भारतीय टीम में शामिल किया गया। अर्शदीप सिंह ने 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके घर वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। वहीं चोट के बाद चैंपिंयंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ तीन वन डे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी करने वाले मोहम्मद शमी ने 2023 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए आईसीसी वन डे विश्व कप में खेलते हुए सबसे ज्यादा 24 विकेट चटकाए थे। श्रेयस अय्यर की लबे समय बाद भारत की वन डे क्रिकेट टीम मे वापसी हुई। शमी 2023 में आईसीसी वन डे विश्व कप के फाइनल मे भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार खेले थे।
भारत का शीर्ष क्रम रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल पर निर्भर करेगा जबकि मध्यक्रम का दारोमदार अनुभवी केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर पर रहेगा। भारत टीम बतौर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर इकलौते हार्दिक पांडया हैं, जो कि भारत के लिए आखिरी बार वन डे में 2023 में आईसीसी वन डे विश्व कप में खेले थे।भारत ने अपनी टीम में -रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर- के रूप में तीन स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडरों को शामिल किया है। भारत के तेज गेंदबाज आक्रमण की कमान अनुभव जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी व अर्शदीप सिंह के साथ हार्दिक पांडया के हाथों में रहेगी।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत की भारत की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली,यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), ऋषभ पंत(विकेटकीपर), हार्दिक पांडया, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद शमी व अर्शदीप सिंह।
नोट : भारत की यही टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने घर में मेहमान इंग्लैंड के खिलाफ तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में भीखेलेगी।
हर्षित राणा को बुमराह के बैक अप गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल किया है, जो मुमकिन है कि इंग्लैंड के शुरू के दो वन डे तक गेंदबाजी के लिए तैयार नहीं हों।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी( पहला वन डे नागपुर में), 9 फरवरी (दूसरा वन डे कटक) और 12 फरवरी (तीसरा व आखिरी वन डे मैच) से तीन अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी।
को तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत की यह बीते बरस श्रीलंका के दौरे पर जाने से पहले आखिरी वन डे अंतराष्ट्रीय मैचों की सीरीज थी। भारत की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप ए में 20 जनवरी को तटस्थ स्थान दुबई में मैच खेल कर करेगी और इसके बाद 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ये औा 2 मार्च को दुबई में खेलेगी क्योंकि भारत सरकार ने भारतीय टीम को पाकिस्तान में खेलने भेजने से इंकार कर दिया है।
बुमराह की फिटनेस की बाबत फरवरी के शुरू में मालूम पड़ेगा : आगरकर
मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर ने कहा, ‘ हम बुमराह की फिटनेस का इंतजार कर रहे हैं। हमें बीसीसीआई की मेडिकल टीम से बुमराह की फिटनेस की बाबत फरवरी के शुरू में मालूम पड़ेगा। बुमराह शुरू के दो वन डे से बाहर रह सकते हैं। मोहम्मद शमी उत्कृष्ट तेज गेंदबाज हैं और उनकी फिटनेस को सफेद गेंद से क्रिकेट यानी छोटे फॉर्मेट की क्रिकेट से कुछ लेना देना नहीं थाहम शमी को ऑस्ट्रेलिया भी ले जाना चाहते थे। शमी घरेलू क्रिकेट में खेले। हम उन्हें इंग्लैड के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज के लिए चुना क्योंकि हम चाहते थे कि वह खुद को वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार करें।’
बुमराह की फिटनेस पर हम अभी साफ तौर कुछ नहीं कह सकते: रोहित
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘जहां तक बुमराह की फिटनेस की बाबत है तो हम अभी साफ तौर कुछ नहीं कह सकते हैं। हम ऐसे में एक ऐसा गेंदबाज चाहते थे जो कि उनकी भूमिका निभा सके और इसीलिए हमने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया है।जहां तक मोहम्मद सिराज के टीम में जगह नहीं पाने की बात है तो मैं यह कहूंगा कि वह कुछ बदकिस्मत रहे क्योंकि हम टीम में केवल तीन ही तेज गेंदबाजों को शामिल करना चाहते थे। जहां हमारे चीफ कोच गौतम गंभीर की बात है तो वह एक ऐसे शख्स है वह मैदान पर उतरने के बाद पूरी तरह कप्तान पर भरोसा करते हैं।