
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सलामी यशस्वी जायसवाल के छठे टेस्ट शतक और नाइट वाचमैन आकाशदीप ( 66 रन, 94गेंद, 12 चौके) के पहले टेस्ट अर्द्बशतक और दोनों की तीसरे विकेट की 107 भागीदारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में एंडरसन- तेंडुलकर ट्रॉफी के पांचवें व आखिरी क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को चायकाल तक अपनी दूसरी पारी में 71 ओवर में छह विकेट पर 304 रन बनाए। तब रवींद्र जडेजा 48 गेंद खेल कर दो चौकों की मदद से 26 और ध्रुव जुरेल 24 गेंद खेल कर चार चौकों की मदद से 24 रन बनाकर क्रीज पर थे। भारत की कुल बढ़त 281 रन की हो गई और दूसरी पारी में उसके चार विकेट बाकी है और वह मजबूत स्थिति में दिख रहा है। भारत ने लंच तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 189 रन बनाने के बाद चायकाल तक सबसे पहले कप्तान शुभमन गिल, फिर करुण नायर और शतकवीर यशस्वी जायसवाल के रूप में तीन विकेट खोए और 115 रन बनाए। अभी भी दूसरी नई गेंद नौ ओवर दूर है। भारत के लंच के बाद पहले घंटे में कप्तान शुभमन गिल और करुण नायर के रूप में दो विकेट सस्ते में खोए और 57 रन जोड़े तब भारत की बढ़त 223 रन की थी।
यशस्वी जायसवाल (118 रन, 164 गेंद, दो छक्के, 14 चौके) ने अपना 23 वां टेस्ट खेलते हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग की वाइट और शॉर्ट गेंद पर रैम्प शॉट खेलने की कोशिश में बैकवर्ड पॉइंट पर जैमी ओवरटन को कैच थमा पारी के 65 वें ओवर में छठे बल्लेबाज के रूप में चायकाल से करीब आधा घंटा पहले आउट होकर पैवेलियन लौटे। यशस्वी मौजूदा सीरीज के लीडस के पहले टेस्ट की पहली पारी में भी शतक जड़ा था और ओवल में सीरीज का समापन पांचवें व आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक जड़ कर किया। यशस्वी ने अपने टेस्ट करियर का छठा और इंग्लैंड के खिलाफ चौथा शतक जड़ा। यशस्वी को 20 रन के स्कोर पर स्लिप में, हैरी ब्रुक ने 40 रन लॉन्ग लेग पर स्थानापन्न फील्डर लियाम डासन और बेन डकेट ने 110 रन पर उनके कैच टपका कर जो तीन जीवनदान दिए उसका उन्होंने पूरा लाभ उठाया। यशस्वी के रूप में भारत ने अपना छठा विकेट 273 रन के स्कोर पर खोया। जुरेल ने जोश टंग के 26 वें चायकाल से पहले ओवर की शुरू की दो गेंदो पर लगातार दो चौके जड़ने के बाद चौथी गेंद दो रन ले भारत के स्कोर को 300 पर पहुंचाया और अंतिम गेंद पर 3 तीन रन लिए और इस ओवर में 13 रन बनाए।
भारत के कप्तान शुभमन गिल (11 रन, 9 गेंद, 2 चौके) लंच के बाद तेज गेंदबाज गस एटकिंसन की पहली ही गेंद इनस्विंगर को खेलने से चूके और अंपायर कुमार धर्मसेना ने कुछ इंतजार के बाद उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया और इस पर उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा और भारत ने लंच के स्कोर 189 रन ही अपना चौथा विकेट खो दिया। यशस्वी जायसवाल ने गस एटकिंसन की गेंद को बैकफुट खेल पारी के 51वें एटकिंसन के 18 वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर मौजूदा सीरीज का दूसरा व इंग्लैंड के खिलाफ चौथा और अपने टेस्ट करियर का छठा शतक 127 गेंद खेल कर दो छक्कों और 11 चौकों की मदद से पूरा किया। यशस्वी मौजूदा सीरीज के लीडस के पहले टेस्ट की पहली पारी में भी शतक जड़ा था और ओवल में सीरीज के आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक जड़ा। करुण नायर(12 रन) ने जैमी ओवरटन की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को खेलने की कोशिश की लेकिन उनके बल्ले से लग कर उछली गेंद को बैथल स्लिप में लपकने से चूक गए और तब भारत का स्कोर चार विकेट पर 224 रन था। इंग्लैंड ने भारत की दूसरी पारी में यह पांचवां कैच टपकाया। करुण नायर (17 रन, 32 गेंद, तीन चौके) ने गस एटकिंसन की ऑफ स्टंप से बाहर अतिरिक्त उछाल लेती गेंद को खेलने की कोशिश में विकेटकीपर जैमी स्मिथ को कैच थमा दिया और भारत ने पांचवां विकेट 229 पर खो दिया।अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन का यह पारी का तीसरा और इस टेस्ट मैच का आठवां विकेट था।
सलामी यशस्वी जायसवाल और नाइट वाचमैन आकाशदीप ने भारत की दूसरी पाी दूसरे दिन के दो विकेट पर 75 रन आगे शुरू लंच तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 189 रन बना अपनी स्थिति मजबूर कर ली थी। यशस्वी जायसवाल लंच के समय 106 गेंद खेल कर दो छक्कों और दस चौकों की मदद से 85 और मौजूदा टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन बना चुके भारत के कप्तान शुभमन गिल 8 गेंद खेल कर दो चौकों की मदद से 11 रन बनाकर क्रीज पर थे। अपने टेस्ट करियर का पहला अर्द्धशतक जड़ने वाले आकाश दीप ( 66 रन, 94गेंद, 12 चौके)ने दूसरे दिन के चार रन के निजी स्कोर से आगे खेलना शुरू कर ओवरटन के 13 वें और पारी के 43 वें ओवर की पहली गेंद को में लंच से करीब दस मिनट पहले लेग साइड पर खेलने की कोशिश में बैकवर्ड पॉइंट पर एटकिंसन को कैच थमा पैवेलियन लौटे और भारत ने तीसरा विकेट 177 रन पर खोया। आकाश दीप ने आउट होने से पहले यशस्वी जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 बेशकीमती रन जोड़े। तीसरे विकेट की इस भागीदारी में आकाश दीप ने इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
यशस्वी ने तीसरे दिन 51 और आकाश दीप ने चार रन के निजी स्कोर से आगे शुरुआत की। इंग्लैंड के लिए तीसरे दिन गेंदबाजी का आगाज बाएं हाथ के स्पिनर जैकब बीथल ने किया और इसमें तीसरी गेंद ही गेंद पर आकाशदीप ने मिडविकेट के उपर से उड़ा कर चौका जड़ा और अगली गेंद को फिर ड्राइव कर दो रन दौड़े और इस ओवर में छह रन बने। आकाश दीप ने सुबह के एटकिंसन के पहले सुबह के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर डीप मिडविकेट पर चौका जड़ा। यशस्वी जायसवाल ने तेज गेंदबाज जोश टंग के दूसरे ओवर की तीसरे गेंद को स्लिप के उपर से कट कर सुबह का अपना पहला चौका जड़ा और इस ओवर की आखिरी गेंद को आड़े बल्ले से खेल डीप थर्डमैन पर खेल सुबह का अपना तीसरा चौका जड़ा। यशस्वी ने पारी के 23 वें और एटकिंसन के ओवर की आखिरी की गेंद को डीप थर्डमैन खेल एक दो रन लेकर भारत का स्कोर 101 कर दिया। आकाशदीप ने टंग की गेंद को फ्लिक कर फाइन लेग पर चौका जड़ा। यशस्वी जायसवाल ने दूसरे बदलाव के रूप में गेंदबाजी की कमान संभालने वाले जैमी ओवरटन के पहले ओवर की चौथे गेंद को अपरकट कर सुबह का अपना दूसरा चौका जड़ा। आकाश दीप ने पारी के 30 वें टंग के 13 वें ओवर की तीसरी गेंद पर दो रन लेकर तीसरे विकेट की अर्द्धशतकीय भागीदारी पूरी की। भारत ने सुबह के पहले घंटे में दूसरे दिन का खेल बंद होने के अपने स्कोर में 52 रन और जोड़ कर अपनी दूसरी पारी का स्कोर दो विकेट पर 127 पर पहुंचाया। तब यशस्वी जायसवाल 86 गेंद खेल कर दो छक्कों व नौ चौकों की मदद से 73 और आकाश दीप 50 गेंद खेल कर पांच चौकों की मदद से 32 रन बना कर क्रीज पर थे। तीसरे दिन सुबह के पहले घंटे में इंग्लैंड को कोई विकेट नहीं मिला।
आकाश दीप ने गस एटकिंसन के दूसरे घंटे में अपने दूसरे स्पैल के पहले ही ओवर की पहली गेंद को मिड विकेट के उपर से चौका जड़ा और अगली गेंद पर एक रन लिया लेकिन यशस्वी जायसवाल ने तीसरी गेंद को स्लिप पर खड़े फील्डर के दूर से निकाल कर चौका जड़ा और इस ओवर में भारत ने दस रन बनाए। आकाश दीप ने एटकिंसन के अगले ओवर की शॉर्ट व वाइड गेंद को बैकवर्ड पॉइंट और गली के बीच से कट कर अपना सातवां और आखिरी गेंद को अपर कट कर अपना आठवां चौका जड़ भारत के दूसरी पारी के स्कोर को दो विकेट पर 150 रन पर पहुंचाया। आकाश दीप ने पारी के 38 वें और एटकिंसन के 11 वें ओवर के तीसरी गेंद को स्कवॉयर लेग पर से नौवा चौका जड़ 70 गेंद खेल कर अपने टेस्ट करियर का पहला अर्द्ध शतक पूरा किया और इस पर कप्तान शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा सहित ड्रेसिंग रूम में सभी ने तालियां बजा कर उनका अभिनंदन किया।
गस एटकिंसन के सुबह के दूसरे स्पैल के बाद लंच से 15 मिनट पहले जोश टंग उनकी जगह अपने दूसरे स्पैल के लिए आए और इस स्पैल की दूसरी गेंद को आकाश दीप ने गली के उपर से तेज कट भारत के स्कोर को दो विकेट पर 172 पर पहुंचा कर तीसरे विकेट की शतकीय भागीदारी पूरी की और पांचवीं गेंद पर एक और लेग साइड पर पुल कर एक और चौका जड़ा और इस ओवर में दस रन बने। आकाशदीप( 66 रन) ओवरटन के अगले ओवर में लंच से करीब दस मिनट पहले लेग साइड पर खेलने की कोशिश में बैकवर्ड पॉइंट पर एटकिंसन को कैच थमा पैवेलियन लौटे और भारत ने तीसरा विकेट 177 रन पर खोया। भारत के कप्तान शुभमन गिल ने शॉर्ट और वाइड गेंद को पॉइंट पर कट कर अपना खाता खोला।यशस्वी ने पूरी ताकत के साथ कट और स्लैश का चौके और छक्के जड़े। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल( 7 रन, 28 गेंद, एक चौका ) बराबर संघर्ष करते नजर आए और जोश टंग की ऑफ स्टंप पर पड़ कर सीधी रही खेलने गए और पहली स्लिप में जो रूट को कैच थमा और भारत ने पहला विकेट पारी के दसवें ओवर में 45 रन पर खो दिया। साई सुदर्शन (11 रन, 29 गेंद, एक चौका)दूसरे दिन का खेल बंद होने से तेज गेंदबाज गस एटकिंसन की पिच होने के बाद सीधे उनके पैड पर लगी गेंद को खेलने से चूके और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया लेकिन इस पर उन्होंने रिव्यू लेकिन तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा और भारत ने अपना दूसरा विकेट दिन के आखिरी ओवर में 70 रन पर खो दिया था।