यशस्वी के पहले दोहरे शतक व बुमराह के गेंद से ‘छक्के’ से भारत की दूसरे टेस्ट पर मजबूत पकड़

  • भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की पहली पारी 253 पर समेटी
  • भारत की कुल 171 रन की बढ़त, दूसरी पारी में सभी विकेट सुरक्षित

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : 22 बरस के नौजवान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के टेस्ट करियर के पहले दोहरे शतक से पहली पारी में 396 रन का बड़ा स्कोर बनाने के बाद अपने सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के गेंद से ‘छक्के Óकी बदौलत इंग्लैंड की पहली पारी 55.5 ओवर में 253 रन समेट कर भारत ने विशाखापट्टïनम में शनिवार को वाईएस राजशेखर रेड्डïी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 143 रन की बढ़त हासिल की। भारत ने दूसरे दिन का खेल बंद होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना क्षति 28 रन बनाए और तब उसके कप्तान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 17 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद से 15 और कप्तान रोहित शर्मा 13 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद से 13 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की कुल बढ़त अब 171 रन की हो गई और दूसरी पारी में सभी दस विकेट सुरक्षित हैंै और उसने दूसरे टेस्ट पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। भारत मेहमान इंग्लैंड से हैदराबाद में सीरीज का पहला टेस्ट 28 रन से हार कर पांच टेस्ट की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रहा है।

भारत के यशस्वी जायसवाल (209 रन, 290 गेंद, सात छक्के, 19 चौके ) पहली पारी में अपने करियर का दोहरा टेस्ट शतक पूरा करने के बाद पारी के 107वें और इंग्लैंड के सबसे उम्रदराज 41 बरस के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के 24 वें ओवर की ऑफ स्टंप पर गिर बाहर निकलती गेंद को पांचवीं की गेंद को बाउंड्री के उपर से उ़ड़ाने की कोशिश मे जॉनी बैरिस्टो के हाथों अंतत: लपके गए। भारत ने यशस्वी के रूप में आठवां विकेट 383 रन पर खोया। यशस्वी भारत की पहली पारी मेें एंडरसन (3/47)का तीसरा शिकार बने। भारत ने दूसरे दिन सुबह अपनी पहली पारी छह विकेट पर 336 रन से उसकी पूरी टीम 112 ओवर में 396 रन पर आउट हुई। भारत ने दूसरे दिन सुबह पहली पारी में अपने बाकी चार विकेट 60 रन जोड़ कर खोए। इंग्लैंड के लिए लेग स्पिनर रेहान अहमद (3/65) और अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले 20 वर्षीय ऑफ स्पिनर शोएब बशीर (3/138) ने भारत की पहली पारी समेटने में अहम भूमिका निभाई।

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (6/45) ने गेंद से कहर बरपाते हुए सलामी बल्लेबाज जाक क्राली (76 रन, 78 गेंद, 11 चौके, दो छक्के) और कप्तान बेन स्टोक्स(47 रन, 54 गेंद, एक चौका, 5 चौके) की अपनी शुरू से दे दनादन की ‘बा$ॅजबालÓ शैली में तेज पारियों के बावजूद इंग्लैंड को पहली पारी में 253 रन पर समेट दिया। बुमराह ने लंच के बाद जो रूट(5) को स्लिप में शुभमन गिल के हाथों कैच कराने और पहले टेस्ट की दूसरी पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले ऑली पॉप (23 रन) को बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड किया । इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत के बाद 22 रन के भीतर तीन विकेट खोकर तेज आगाज का लाभ कुछ हद तक गंवा दिया था।चाय के समय इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में चार विकेट खोकर 155 रन बनाए थे। बुमराह ने चायकाल के बाद खेल के आखिरी सत्र में जॉनी बैरिस्टो (25 रन, 39 गेंद, चार चौके) को शुभमन गिल के हाथों स्लिप में कैच कराया, बेन फॉक्स (6) को बेहतरीन इनस्विंगर पर बोल्ड किया और बेन स्टोक्स को बेहतरीन आउटस्विंगर पर बोल्ड करने के बाद जिमी एंडरनसन (6) को बोल्ड कर इंग्लैंड की पहली पारी समेटी। इंग्लैंड के लिए सबसे तेज बल्लेबाजी करने वाले क्रॉली को बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। बाएं हाथ के सलामी बेन डकेट (21 रन, 17 गेंद, चार चौके) अपने लंच के स्कोर में मात्र चार रन जोड़ भारत के बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव की गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश में उसकी पिच तक नहीं पहुंच पाए और गेंद के उपर लगकर सिली पॉइंट खड़े रजत पाटीदार के हाथों में पहुंची और इंग्लैंड ने पहला विकेट पारी के 11 वें ओवर में 59 रन पर खो दिया। जॉनी बैरिस्टो (25 रन, चार चौके) के रूप में इंग्लैंड ने अपना पांचवां विकेट 159 रन पर खो दिया। बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने इसके बाद विकेटकीपर बेन फॉक्स (6 रन, 10 गेंद, एक चौका) को बोल्ड किया जबकि रेहान अहमद ((6 रन, 15 गेंद, एक चौका)उनकी गेंद को उड़ाने की कोशिश में शुभमन गिल को मिडविकेट पर कैच थमा बैठे और इंग्लैंड ने सातवां विकेट पारी के 43 वें ओवर में 182 रन पर खोया। रेहान के रूप में कुलदीप ने मैच का तीसरा विकेट चटकाया। जसप्रीत बुमराह ने खतरनाक होते दिखते इंग्लैंड को कप्तान बेन स्टोक्सको बोल्ड कर उनकी और टॉम हार्टले की 47 रन की भागीदारी को तोड़ इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट पर 227 कर दिया। टॉम हार्टले (21 रन,24 गेंद, एक छक्का, दो चौके) जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बड़ा स्ट्रोक खेलने की कोशिश में पहली स्लिप में शुभमन गिल को कैच थमा उनका पांचवां शिकार बने और इंग्लैंड ने नौवां विकेट 234 रन पर खोया और बुमराह ने जिमी एंडरसनको एलबीडब्ल्यू आउट कर इंग्लैंड की पहली पारी समेटी।

इससे पूर्व दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल ने पहले दिन के 179 रन के निजी स्कोर से शनिवार सुबह आगे खेलना शुरू कर दूसरे दिन सुबह पहले 102 वें और ऑफ स्पिनर शोएब बशीर के 33 वें ओवर की पहली गेंद को स्लॉग स्वीप कर बैकवर्ड स्कवॉयर पर छक्का जड़ा और उनकी अगली ही गेंद को स्वीप कर चौका जड़ कर अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक पूरा किया। यशस्वी अब इतिहास के महानतम सलामी बल्लेबाज सुनील गावसकर और विनोद काम्बली के बाद भारत के लिए तीसरे सबसे कम उम्र में दोहरा टेस्ट जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। काम्बली ने 1993 में दो दोहरे टेस्ट शतक लड़े। यशस्वी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास ब्रायन लारा के बादं दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन हैं जिन्होंने दोहरा शतक जड़ा और टीम के बाकी साथियों में कोई अर्द्धशतक तो छोड़ ही दे 34 रन के पार नहीं पहुंच पाया। यशस्वी से पहले वेस्ट इंडीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक ब्रायन लारा ने 228 रन बनाए थे और उनके बाद अकेले डवेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह (6 रन, 9 गेंद, एक चौका) ने लेग स्पिनर रेहान अहमद की लेग स्टंप पर गिर कर तेजी से घूमी गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश की और स्लिप में जो रूट ने बढ़िया कैच लपका और भारत ने नौवां विकेट 395 पर खो दिया और शोएब बशीर ने मुकेश कुमार(0)को जो रूट के हाथों स्लिप में लपका कर भारत की पहली पारी समाप्त की। जेम्स एंडरसन ने दूसरे दिन सुबह सबसे पहले रविचंद्रन अश्विन (20 रन, 37 गेंद,4 चौके) ऑफ स्टंप पर पर बाहर निकलती गेंद पर विकेटकीपर बेन फॉक्स के हाथों कैच कराया और भारत ने सातवां विकेट 364 पर खोया,