
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : यश धुल के पहले शतक की बदौलत सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर को दूसरी दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के मैच में रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में आठ विकेट से दमदार जीत दर्ज की। यश का मौजूदा संस्करण और डीपीएल में यह पहला शतक था।
सार्थक रजन के 60गेंदों में 82 रन तथा अर्णव बग्गा के 43 गेंदों में 67 रन की बदौलत नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर 20 ओवर में सात विकेट पर 174 रन बनाए। यश धुल के 56 गेंदों में सात छक्कों और आठ चौकों की मदद से बनाए अविजित 101 रन की बदौलत सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने मात्र दो विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। यश धुल का शीर्ष क्रम में युगल सैनी ने 24 गेंदों में 36 रन बना कर सेंट्रल दिल्ली किंग्स की जीत की नींव रखी। कप्तान जोंटी सिद्धू ने 19 गेंदों में अविजित 23 रन बनाकर सेंट्रल दिल्ली किंग्स को बिना किसी दिक्कत के जीत दिला दी।
शिवम व हिम्मत ने न्यू दिल्ली टाइगर्स को जिताया
शिवम गुप्ता के 53 गेंदों में चार छक्को और आठ चौकों की बदौलत बनाए 89 और कप्तान हिम्मत सिंह के 39गेंदों में 69 रन की तेज पारियों की बदौलत रनों की बारिश वाले मैच में न्यू दिल्ली टाइगर्स ने आउटर दिल्ली वॉरियर्ज को 40 रन से शिकस्त दी। ध्रुव कौशिक (5) के सस्ते में आउट होने के बाद शिवम गुप्ता (89) और हिम्मत सिंह (69) की बढ़िया पारियों से पारी के बीच में जल्दी जल्दी विकेट गंवाने के बावजूद न्यू दिल्ली टाइगर्स ने 20 ओवर में 222 रन बनाए। अंशुमन हुड्डा (5/51) आउटर दिल्ली वॉरियर्ज के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे।
जीत के लिए 223 रन के लक्ष्य का पीछा करते आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए धमाल मचाने वाले प्रियांश आर्श (26 रन, 15 गेंद), सनत सांगवान (48 रन, 42 गेंद), श्रेष्ठ यादव (अविजित 37 रन, 33 गेंद) और ध्रुव सिंह (अविजित 38 रन) की उपयोगी पारियों के बावजूद आउटर दिल्ली वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 182 रन ही बना पाई और मैच हार गई।