यत्र नारी पूज्यते, तत्र रमन्ते देवताः प्रो. सीमा अवस्थी

Yatra women are worshiped, Tatra Ramante deities: Prof. Seema Awasthi

रविवार दिल्ली नेटवर्क

  • टीएमयू में मिशन शक्ति 5.0 के तहत हुए एक दर्जन कार्यक्रम
  • मिशन शक्ति कैंपेन सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीकः डॉ. शिवानी
  • बीएससी-बीएड छात्रा शफीफा ने निभाई प्रिंसिपल की भूमिका
  • नर्सिंग कॉलेज का गुडटच और बैडचट पर अवेयरनेस प्रोग्राम
  • मिशन शक्ति स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रति भी संजीदाः डॉ. अंकिता

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में पैथोलॉजी की एचओडी प्रो. सीमा अवस्थी ने कहा, यत्र नारी पूज्यते, तत्र रमन्ते देवता अर्थात जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं। नारी में अपार शक्ति है, लेकिन बेटियों को उनकी शक्ति का अहसास कराना जरूरी है। हम सब जानते हैं कि नौ दिन हम देवी के विभिन्न रूपों की पूजा करते हैं, वे ब्रहमा, विष्णु और महेश के समन्वय से ही बनीं हैं। इसीलिए शक्ति की तो कोई कमी ही नहीं है। प्रो. अवस्थी तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ के मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निक्स विभाग की ओर से शक्ति समन्वय- हार्मनी ऑफ पावर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं। इससे पूर्व पैथोलॉजी की एचओडी प्रो. सीमा अवस्थी, मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निक्स की एचओडी डॉ. रुचि कांत, डॉ. अर्चना जैन आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। दूसरी ओर मिशन शक्ति 5.0 की यूनिवर्सिटी की नोडल अधिकारी डॉ. शिवानी एम. कौल कहती हैं, मिशन शक्ति 5.0 केवल एक अभियान नहीं है, बल्कि यह महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। मिशन शक्ति की सबसे बड़ी शक्ति इसकी सर्वसमावेशिता है। इसमें छात्र, शिक्षक, स्वास्थ्यकर्मी, विधि विशेषज्ञ और समाज के अन्य वर्ग एक लक्ष्य के तहत कार्य कर रहे हैं। बतौर नोडल अधिकारी मेरा विश्वास है, वास्तविक सशक्तिकरण शिक्षा, संवेदनशीलता और समान अवसरों से शुरू होता है। डेंटल कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ. अंकिता जैन कहती हैं, मिशन शक्ति 5.0 में स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रति भी सरकार बेहद संजीदा है। यह मिशन व्यक्तिगत स्वच्छता, मानसिक स्वास्थ्य, पोषण जैसे मुद्दों पर अवेयरनेस फैला रहा है।

मिशन शक्ति 5.0 के तहत फैकल्टी ऑफ एजुकेशन कॉलेज की ओर से प्रमोट वूमेन इंपावरमेंट में बीएससी-बीएड की छात्रा शफीफा ने एक दिन प्रिंसिपल की भूमिका निभाई। फिजियौथेरेपी विभाग की ओर से वूमेन इंपावरमेंट के लिए फाइट बैक मूवी की स्क्रीनिंग, कल्चरल प्रोग्राम- दुर्गा डिवाइन पॉवर, नुक्कड़ नाटक के जरिए महिलाओं के लिए बनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, हेल्पलाइन का महत्व और साइबर क्राइम के प्रति अवेयरनेस प्रोग्राम हुए। पैरामेडिकल की ओर से शक्ति समन्वय- हार्मनी ऑफ पावर, डेंटल कॉलेज की ओर से डेंटल हेल्थ फॉर वूमेन्स, नर्सिंग कॉलेज की ओर से यूनिवर्सिटी में कामकाजी महिलाओं के अलावा अमरोहा के ग्राम कपासी में छात्राओं के लिए मासिक धर्म स्वच्छता पर अवेयरनेस प्रोग्राम और गुडटच और बैडचट को लेकर अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किए गए। इस प्रोग्राम्स के दौरान यूनिवर्सिटी के चीफ़ प्रॉक्टर एवम् कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज़ के प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार सिंह, पैरामेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. नवनीत कुमार, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के प्रिंसिपल डॉ. विनोद जैन आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही।