यिबी के दो गोल से ओडिशा वॉरियर्स का महिला एचआईएल में दिल्ली पर 4-0 से जीत से आगाज

Yibi's two goals helped Odisha Warriors start Women's HIL with a 4-0 win over Delhi

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : नीदरलैंड की तेज तर्रार ऑलराउंडर यिबी यॉनसन के पेनल्टी कॉर्नर पर बढ़िया ड्रैग फ्लिक से दागे दो तथा बलजीत कौर अर फ्रिकी मोइज के तीसरे क्वॉर्टर में एक भीतर दागे एक एक मैदानी गोल की बदौलत ओडिशा वॉरियर्स ने दिल्ली एस जी पाइपर्स को रांची में रविवार रात पहली महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2025के उदघाटन मैच में 4-0 से हरा कर अपने अभियान का शानदार आगाज किया। इससे पूर्व महिला हॉकी इंडिया का जोरदार ढंग से उदघाटन हुआ और इसमें कलाकारों ने झारखंड की संस्कृति की झलक दिखाई। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और राज्य विधानसभा की सदस्या कल्पना सोरेन ने महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) की चारों कप्तानों के साथ महिला हॉकी इंडिया ट्रॉफी का अनावरण किया।

ओडिशा वॉरियर्स और दिल्ली एजसी पाइपर्स ने पहले क्वॉर्टर में संभल कर आगाज करते हुए एक दूसरे की ताकत की थाह ली और दोनों ही टीमों को गोल करने के मौके मिले लेकिन कोई भी टीम गोल हं कर पाइर्। ड्रैग फ्लिकर यिबी येनसन ने दूसरे क्वॉर्टर के पहले ही मिनट में मिले पहले पेनल्टी कॉर्नर पर बढ़िया ड्रैग फ्लिक से दिल्ली एस जी पाइपर्स की गोलरक्षक एलल्डी पिकर्ड को छका कर गोल कर ओडिशा वॉरियर्स का खाता खोला।पहली एचआईएल का पहला गोल करने का गौरव यिबी यानसन को हासिल हुआ। 21 वें मिनट में दिल्ली एस जी पाइपर्स को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिली लेकिन पर गेंद ठीक से नहीं रुकी और दिल्ली ने इसके तुरंत बाद दूसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन पर उसकी ड्रैग फ्लिकर दीपिका सहरावत के ड्रैग फ्लिक को ओडिशा वॉरियर्स गोलरक्षक जोसलिन बार्टमैन ने रोक कर उसे बराबरी पाने से रोक दिया। पांच मिनट बाद दिल्ली को मैच का तीसरा पेनलटी कॉर्नर लेकिन एक बार फिर ओडिशा वॉरियर्स की गोलरक्षक जोसलिन बार्टमैन ने इसे रोक कर बेकार कर दिला।ओडिशा वॉरियर्स को 27वें मिनट में मैच का दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इस बार येनसन के फ्लिक को दिल्ली की गोलरक्षक पिकर्ड ने रोक लिया। दिल्ली एसजी पाइपर्सने हाफ टाइम से पहले पूरी ताकत बराबरी पाने में झोंक दी लेकिन उसे अपने इस मकसद में कामयाबी नहीं मिली। यिबी येनसन ने तीसरे क्वार्टर के सातवें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर अचूक ड्रैग फ्लिक से अपना व मैच का दूसरा गोल कर ओडिशा वॉरियर्स की बढ़त 2-0 कर दी। बलजीत कौर पांच मिनट बाद अपनी कप्तान नेहा गोयल के साथ कदमताल कर डी में पहुंची और गोलरक्षक पिकर्ड को छका गोल कर ओडिशा वॉरियर्स को 3-0 से आगे कर दिया। फ्रीक मोइस ने अगले ही मिनट हॉकी की कलाकारी दिखाकर डी में पहुंच दिल्ली एसजी पाइपर्स की गोलरक्षक को छका गोल कर ओडिशा वॉरियर्स को 4-0 से आगे कर उसकी जीत निश्चित कर दी। आखिरी क्वॉटर में ओडिशा वॉरियर्स की कप्तान नेहा गोयल को रफ टैकल पर पीला कार्ड दिखा कर मैदान से बाहर भेज दिया और इस दौरान दिल्ली एस जी पाइपर्स को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वह इसका लाभ नहीं उठा सकी।