रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली/जयपुर : राजस्थानी अकादमी,नई दिल्ली द्वारा भरतपुर के योगेश भावरा को इस वर्ष का श्रवण कुमार सुभाष लखोटिया श्रवण कुमार पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।यह पुरस्कार समाजसेवी सुभाष लखोटिया की स्मृति में निस्वार्थ भाव से पिता की सेवा प्रदान करने वाले पुत्र को दिया जाता है। इस पुरस्कार के तहत एक लाख रुपए नगद, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए जाएँगे ।
राजस्थानी अकादमी के अध्यक्ष डॉ.गौरव गुप्ता ने बताया कि इस साल यह नवाँ सुभाष लखोटिया पुरस्कार बुधवार 29 अक्टूबर को प्रातः नई दिल्ली के आईटीओ के निकट ऐवान ए गालिव ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में दिया जाएगा। संस्था की सचिव सुमन माहेश्वरी ने बताया कि इस अवसर पर 33 वीं राजस्थानी लोकगीत प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर के स्कूली छात्र छात्राएं भाग लेंगी और राजस्थानी मनभावन नृत्य के रंग भी प्रस्तुत करेंगी । कार्यक्रम में तेरहवीं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता कलाकारों को भी पुरस्कार दिए जायेंगे।
राजस्थान अकादमी दिल्ली के अध्यक्ष डॉ.गौरव गुप्ता एवं सचिव सुमन माहेश्वरी ने बताया कि राजस्थानी अकादमी नई दिल्ली द्वारा सुभाष लखोटिया श्रवण कुमार पुरस्कार पिछले आठ वर्षों से दिया जा रहा है तथा पिछले 32 वर्षों से राजस्थानी लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। इस वर्ष पुरस्कार के लिए राजस्थान के भरतपुर जिले के नगर बयाना कस्बें के मूल निवासी राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार योगेश भावरा का चयन किया गया है। यह पुरस्कार अपने माता-पिता की श्रवण कुमार तुल्य सेवा करने वाले सुयोग्य पुत्र-पुत्रियों को चयनित कर श्रवण कुमार का दर्जा देकर प्रदान किया जाता हैं । इस हेतु जूरी प्राप्त आवेदनों पर विचार कर सुयोग्य पात्र का चयन किया जाता है ।





