योगी बने सबसे लम्बे समय तक सीएम रहने वाले नेता

Yogi becomes the leader who has been CM for the longest time

अजय कुमार

लखनऊ : जो बच्चे कम्पटीशन की तैयारी कर रहे हैं वह अपने सामान्य ज्ञान को अपडेट कर सकते हैं। सामान्य ज्ञान में अब जब बच्चों से पूछा जाये कि यूपी में सबसे अधिक समय तक सीएम के तौर पर किस नेता का कार्यकाल रहा है तो अब उन्हें कांग्रेस के नेता संपूर्णानंद का नाम नहीं लेना होगा। क्योंकि यूपी के पूर्व सीएम संपूर्णानंद का सबसे लम्बे समय तक सीएम रहने का रिकार्ड तोड़कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह नया रिकार्ड अपने नाम किया है। योगी ने पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव को पछाड़ते हुए मुख्यमंत्री के पद पर सबसे अधिक समय तक रहने का नया कीर्तिमान बनाया है। योगी आदित्यनाथ आजादी के बाद सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने लगातार 7 वर्ष 148 दिन तक सीएम बनने का नया रिकॉर्ड बनाया है। पहले कांग्रेस के मुख्यमंत्री डॉक्टर संपूर्णानंद इस पद पर सबसे ज्यादा समय 28 दिसंबर 1954 से लेकर 07 दिसंबर 1960 तक रहे हैं। इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के विधान भवन पर लगातार आठवीं बार ध्वजारोहण करने वाले पहले मुख्यमंत्री भी बन गए हैं।

इस लिस्ट में अब क्षेत्रीय पार्टियों के नेता चैधरी चरण सिंह, मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव सीएम योगी के आस-पास भी नहीं दिखाई पड़ते हैं। मायावती ने चार बार और मुलायम सिंह ने तीन बार शपथ ली, लेकिन फिर भी इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए. इतना ही नहीं सीएम योगी की गिनती उन नेताओं में होती है, जिनके नेतृत्व में प्रदेश में किसी पार्टी की लगातार दूसरी बार सरकार बनी। 25 मार्च 2022 को जब योगी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो उन्होंने नारायण दत्त तिवारी का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था। नारायण दत्त ने वर्ष 1985 में अविभाजित उत्तर प्रदेश में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

लगातार आठवीं बार फहराया तिरंगा इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश के विधान भवन में बतौर मुख्यमंत्री लगातार आठवीं बार झंडारोहण करने वाले पहले मुख्यमंत्री भी बन गए हैं. वैसे तो बसपा सुप्रीमो मायावती ने चार बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और उनका पूरा कार्यकाल सात वर्ष, 16 दिन का था. लेकिन वह लगातार नहीं था. मायावती ने अपने चार बार के कार्यकाल में आठ बार ध्वजारोहण किया. इसके अलावा मुलायम सिंह यादव तीन बार मुख्यमंत्री बने. इस दौरान मुलायम सिंह यादव का कुल कार्यकाल छह वर्ष 274 दिन का रहा था.