“तुम अटैक करो, हथियार हम देंगे!” — जेलेंस्की से सीक्रेट मीटिंग में ट्रंप की रूस पर हमले की रणनीति उजागर

"You attack, we will provide the weapons!" — Trump's strategy to attack Russia exposed in secret meeting with Zelensky

नायशा सिंह

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ गुप्त मुलाकात में रूस के अंदर घातक हमलों की रणनीति पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि 4 जुलाई 2025 को हुई इस मीटिंग में ट्रंप ने जेलेंस्की से सीधा सवाल किया—”अगर हम आपको सही हथियार दें, तो क्या आप मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग पर हमला कर सकते हैं?”

इस पर जेलेंस्की ने जवाब दिया कि अगर जरूरी हथियार मिलें, तो यूक्रेन ऐसा करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप मानते हैं कि रूस के भीतर हमले ही एकमात्र तरीका हैं जिससे पुतिन को वार्ता के लिए मजबूर किया जा सकता है।

वहीं, एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि ट्रंप-जेलेंस्की की यह बातचीत पश्चिमी देशों के उस बदलते रवैये को दर्शाती है, जिसमें वे अब रूस पर अधिक गहरा और आक्रामक हमला करने की सोच बना रहे हैं।

हालांकि, व्हाइट हाउस और यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय ने इस रिपोर्ट पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।