30 अप्रेल तक कर सकते है पीटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन

You can apply online for PTET till 30th April

रविवार दिल्ली नेटवर्क

अजमेर : स्कूलों में िाक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए इस वर्ष होने वाली प्रीबीएड प्रवे6ा परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रेल है। यह परीक्षा राज्य में दो वर्षीय और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड और बीएसी-बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवे6ा के लिए आयोजित की जाती है। इस वर्ष राज्य सरकार ने वर्धमान महावीर खुला वि6वविद्यालय कोटा को पीटीईटी परीक्षा के आयोजन का जिम्मा सौंपा है।

जिला समन्वयक एवं सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार बहरवाल ने बताया कि इन दोनों परीक्षा के अभ्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट पर आमंतिर््त किए जा रहे है। राज्य स्तरीय परीक्षा की तैयारियाें के लिए पर्याप्त समय की आव6यकता होती है। 30 अप्रेल के बाद आवेदन की अंतिम तिथि में अभी वृद्धि की संभवाना नहीं है।

उन्होंने बताया कि पीटीईटी के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रेल है। परीक्षा 9 जून को आयोजित की जानी है। अभ्यर्थी वेबसाइट एवं ई-मितर्् के माध्यम से आवेदन कर सकते है। यथा संभव प्रयास किया जायेगा कि अभ्यर्थि को अपने जिले में ही परीक्षा केन्द्र आंवटित हो सकें।