सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली अपने नए अवतार में इंतजार करने की बजाय जवाबी हमले पर ज्यादा भरोसा कर रहे हैं। विराट भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ सात रन से शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने भारत की वड़ोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार रात पहले वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में चार विकेट से जीत के साथ टीम को तीन मैचों की सीरीज में 1-0से बढ़त दिलाने का श्रेय रोहित शर्मा का विकेट 26 रन पर गंवाने के बाद हालात के मुताबिक खेलने की बजाय जवाबी हमला बोल कप्तान शुभमन गिल (56) के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी को दिया। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों में जब भारत ने पहले बल्लेबाजी की तो उन्होंने जल्दी ही आक्रामक तेवर अख्तियार किए और शुरू की जो 20 गेंदे उन्होंने खेली उनमें से एक छक्का जरूर जड़ा। विराट अब मैदान पर उतर ज्यादा आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखे। अब विराट की कोशिश प्रतिद्वंद्वी टीम को कोई मौका दिए बिना शुरू से हावी होने की रहती है। विराट ने वड़ोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ आक्रामक अंदाज में आगाज करने के साथ शतक के करीब पहुंचने पर भी वह धीमे नहीं पड़े।
भारत की पहले वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच में जीत के बाद विराट कोहली ने कहा,‘अपने शॉट खेलने के लिए ज्यादा इंतजार की भी जरूरत नहीं है। आपको इसके लिए बहुत जोखिम भरे शॉट खेलने की जरूरत भी नहीं। आप अपनी ताकत पर काबिज रह कर प्रतिद्वंद्वी टीम को बैकफुट पर धकेल सकते हैं। रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गंवाने के बाद मैंने रविवार रात ऐसा महसूस किया कि यदि मैं शुरू की 20 गेंदों में जोर लगा एक अच्छी भागीदारी कर पाउं तो हम न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल सकते हैं। हम यदि पहले बल्लेबाजी कर रहे तो और मैं और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करता। बेशक अनुभव काम आता है लेकिन अहम है टीम को जिताना।’
45 वीं बार वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच में मैन ऑफ द’ मैच चुने गए विराट कोहली ने कहा, ‘मैं यदि अपनी पूरी क्रिकेट यात्रा पर पलट कर नजर डालता तो यह पाता हूं कि मेरे लिए यह किसी सपने के सच होने जैसी है। मैं अपनी क्षमता जानता हूं। मैंने जब भारत के लिए खेलना शुरु किया था तब मुझमें कितनी क्षमता थी। मैं आज जहां पहुंचा उसके लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी। ईश्वर ने मुझे इतना दिया है कि मेरी पास शिकायत करने की गुंजाइश ही नहीं है। मैं अपने सभी अवॉर्ड अपनी मां के पास भेज देता हूं और मेरे इन अवॉर्ड पर बहुत गर्व करती हं।’
उम्मीद है विराट इसी तरह रन बनाना जारी रखेंगे : शुभमन गिल
भारत के नौजवान कप्तान शुभमन गिल ने कहा, ‘वड़ोदरा की मुश्किल पिच पर विराट कोहली द्वारा खेले विविधतापूर्ण शॉट की निश्चित रूप से सराहना की जानी चाहिए। विराट इस तरह की पिच पर जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर सहजता से रन बना रहे हैं वह आसान नहीं है। विराट जिस अंदाज और पूरे विश्वास से बल्लेबाजी कर रहे हैं उनकी बराबरी नहीं की जा सकती। उम्मीद है विराट हमारे लिए इसी तरह रन बनाना जारी रखेंगे। विराट बल्लेबाजी को आसान बना रहे हैं और इस तरह की पिचों पर इस तरह आगाज नहीं होता। जहां तक अर्शदीप सिंह की बात है उन्होंने पिछली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन किया था लेकिन सिराज टीम में नहीं थे। हम अपने तेज गेंदबाजों को बदल बदल कर खिलाना चाहते हैं क्योंकि हमें बहुत वन डे मैच खेलने हैं।’
राणा ने मुझ पर से दबाव हटा दिया : केएल राहुल
भारत को मैच के अंतिम ओवर में दे दनादन कर एक ओवर पहले मैच जिता अविजित मैदान से लौटने वाले केएल राहुल ने कहा, ‘ नीतिश राणा ने अपना काम कर मुझ पर से दबाव हटा दिया। मैं नहीं जानता था कि वाशिंगटन सुंदर दौड़ नहीं सकते हैं। उनकी टाइमिंग बढ़िया रही और हमने यह सुनिश्चित किया की हमें बहुत तेजी ये रन बनाने पड़े। नई गेंद के सामने बल्लेबाजी सबसे आसान थी। रोहित, शुभमन और विराट की भागीदारियों ने हमारी मैच में वापसी कराई। बाद में पिच धीमी हो गई लेकिन हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने हमारा काम आसान कर दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ हमारे कई मैच आखिरी ओवर में खत्म हुए हैं। अब हमारी निगाहें न्यूजीलैंड के खिलाफ आगे के मैचों पर है।’
हमेंअपनी कोशिश पर गर्व है : ब्रेसवैल
न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवैल ने कहा,‘हमें अपनी कोशिशों परगर्व है। कई जगह हमें अपना प्रदर्शन बेहतर करने की जरूरत है। हमने 20 रन और बनाए होते तो पहला वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच और रोचक होता। मैं बस कामना कर रहा था कि काइल जेमिसन 15 ओवर कर सकते। जेमिसन को पूरे जोश से गेंदबाजी करते देखना अच्छा रहा। हमारे पास कई अनुभवी भरोसेमंद बल्लेबाज है।





